ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / दिल्ली में 1670 पेड़ों की कटाई पर फिर छिड़ा विवाद, सौरभ भारद्वाज ने LG पर लगाया आरोप

दिल्ली में 1670 पेड़ों की कटाई पर फिर छिड़ा विवाद, सौरभ भारद्वाज ने LG पर लगाया आरोप

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : November 9, 2024, 10:07 am IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली में 1670 पेड़ों की कटाई पर फिर छिड़ा विवाद, सौरभ भारद्वाज ने LG पर लगाया आरोप

Saurabh Bhardwaj News

India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Bhardwaj News: दिल्ली में संरक्षित भूमि पर 1,670 पेड़ काटे जाने का मामला गरमा गया है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर सुप्रीम कोर्ट के सामने झूठ बोलने का आरोप लगाया है।मंत्री सौरभ  भारद्वाज ने बताया कि इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल, डीडीए और केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में भ्रामक बयान दिए हैं। उनका कहना है कि बिना अनुमति के पेड़ अवैध तरीके से काटे गए हैं।

सौरभ भारद्वाज ने LG पर उठाया सवाल 

सौरभ भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा कि डीडीए के एक अधिकारी ने ईमेल के जरिए जानकारी दी थी कि यह कटाई एलजी के निर्देश पर की गई। वहीं, एलजी ने अपने हलफनामे में दावा किया कि उन्हें पेड़ों की कटाई के बारे में 12 जून को जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में इस तारीख को 12 अप्रैल बताया गया। कोर्ट ने इस बदलाव को संज्ञान में लेते हुए दोबारा हलफनामा देने का निर्देश दिया है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या इस स्तर के बड़े फैसले में केवल एई, जेई और एक्सईएन जैसे छोटे अधिकारी ही जिम्मेदार हो सकते हैं, या फिर उन्हें बचाने के लिए बार-बार झूठ बोला जा रहा है?

दिल्ली में ठंड का इंतजार लंबा, तीसरे हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद

डीडीए ने नहीं किया अपना रिकॉर्ड पेश

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अदालत के आदेश के बावजूद डीडीए ने अपना रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया। उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश बताते हुए कहा कि डीडीए और एलजी के वकील बार-बार भ्रामक बयान दे रहे हैं, जिससे संदेह पैदा होता है कि इस मामले में ऊंचे पदों के अधिकारी शामिल हैं।

पेड़ कटाई मामले में साजिश का आरोप

इस मामले में एनजीओ द्वारा उजागर की गई जानकारी के आधार पर भारद्वाज ने इसे एक “बड़ी साजिश” करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि एलजी को 12 अप्रैल को जानकारी मिल गई थी, तो उन्होंने तत्परता से कार्रवाई क्यों नहीं की? भारद्वाज के अनुसार, यह स्पष्ट है कि इस मामले में कुछ बड़े लोग फंस सकते हैं।

दिल्ली में बीड़ी के लिए विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 

Tags:

DDADelhi Breaking newsdelhi newsDelhi News in HindiIndia newsindia news hindisaurabh bhardwaj

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT