संबंधित खबरें
'ये पंजाबियों का …' BJP के आरोपों पर पंजाब सीएम ने किया पलटवार, बोला तीखा हमला
'हिन्दू-मुसलमान पर वोट…', कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, बीजेपी पर साधा निशाना
इस दिन से आम लोगों के लिए खुल जाएगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, ये है पूरा शेड्यूल
अब आतिशी के निशाने पर आए रमेश बिधूड़ी के भतीजे, चुनाव आयोग को लिखा लेटर , लगाया ये बड़ा आरोप
व्हाट्सऐप से चला रहे थे देह व्यापार का धंधा, एक रात के 5000 वसूलते’; वैशाली में 4 महिलाओं के चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली चुनाव से पहले समर्थकों के साथ AAP में शामिल समाजसेवी महावीर बसोया, क्या इस सीट से मिलेगा फायदा ?
India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि मैंने सीधी सी बात रखी है कि आप (दिल्ली के एलजी) कहते हैं कि डॉक्टरों की पोस्टिंग नहीं हो सकती क्योंकि एनसीसीएसए की मीटिंग नहीं हो पाई। मैंने आपको दिल्ली सरकार के ग्रुप ए के पोस्टिंग और ट्रांसफर के कागज दिखाए, जून और इस अगस्त महीने में बिना एनसीसीएसए की मीटिंग के ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई है। एलजी इस बारे में कुछ नहीं कह पाए।
पीडब्ल्यूडी में नए अफसरों की पोस्टिंग की गई है। एलजी लिखित में दें कि यह कानूनी है और मैं इसे स्वीकार करूंगा। यह पूरी तरह से अवैध है और एलजी के संज्ञान में आया है, इसके बावजूद उन्होंने पीडब्ल्यूडी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, वे इसका जवाब नहीं दे रहे है। सौरभ ने कहा कि सारी एजेंसिया हमारे पिछे पड़ी हुई है। के. कविता और मनीष सिसोदिया का रिहा होना इस बात का सबूत है कि केंद्र पिक अंड चुज की राजनीति कर रहा है।
मेरे आरोप के तुरंत बाद उपराज्यपाल कार्यालय से जवाब जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि आशा किरण होम शेल्टर में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर की ड्यूटी से एनसीसीएसए की बैठक न हो। इसके अलावा नहीं। उन्होंने कहा कि बाद में कोर्ट की अवमानना के बाद यहां एनसीसीएसए की बैठक के बिना डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ की एमआई की जांच की गई। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, उपराज्यपाल कार्यालय से फर्जी घोटाले होते हैं, उन्होंने यहां भी क्या काम किया है। भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली में पेशेवरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है।
#WATCH | Delhi Minister & AAP leader Saurabh Bharadwaj says, “I have put forth a simple point that you (Delhi’s LG) say that doctors cannot be posted because the NCCSA meeting could not be held. I showed you the papers of postings and transfers of Group A of Delhi Government,… pic.twitter.com/nCCpaByfZp
— ANI (@ANI) August 28, 2024
Delhi: राघव चड्ढा की शादी को लेकर सौरभ भारद्वाज बोले- ‘शादी के बाद अच्छे-अच्छे लोग चुप हो जाते हैं’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.