संबंधित खबरें
दिल्ली में रेलवे ट्रेक पर युवक के सिर में मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
शपथ ग्रहण समारोह से पहले BJP में हलचल तेज, दिल्ली LG से मिलने पहुंचे ये नेता
आतिशी और संजय सिंह को दिल्ली HC से बड़ी राहत, कांग्रेस नेता की याचिका खारिज
सावधान! दिल्ली में इन सड़कों पर जानें से बचें…12 घंटे के लिए लगी रोक, लगाए गए बैरियर
हार के बाद APP पार्टी पर बड़ा खतरा! रविंद्र नेगी ने लगाया बड़ा आरोप
सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी इजाजत
एसबीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने घोषणा पत्र जारी किया
India News (इंडिया न्यूज),SBSP Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर कई बड़े वादे किए हैं। पार्टी ने विधवा पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपये करने और मंदिरों के पुजारियों व मस्जिदों के मौलानाओं को 25 हजार रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा, एसबीएसपी ने सभी स्कूलों में भारतीय संविधान को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाने, शराब पर प्रतिबंध लगाने और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये करने का वादा किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अरविंद राजभर और दिल्ली एसबीएसपी अध्यक्ष धर्मवीर ने घोषणा पत्र जारी करते हुए इसे मात्र एक दस्तावेज नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता के प्रति एक वादा बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी हाशिए पर पड़े समुदायों को सशक्त बनाने, युवाओं को रोजगार देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
एसबीएसपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तर्ज पर विकास और कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही है। पार्टी ने मंदिरों के पुजारियों और मस्जिदों के मौलानाओं को 18 हजार की जगह 25 हजार रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, दिल्ली में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की वकालत की गई है।
घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह, पीयूष मिश्रा, चंद्रेश प्रताप यादव और बल्ली चौधरी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। पार्टी ने कहा कि दिल्ली को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो आम लोगों के संघर्षों को समझे और उनके लिए काम करे। एसबीएसपी का लक्ष्य दिल्ली को ऐसी जगह बनाना है, जहां हर नागरिक को बेहतर अवसर, सार्वजनिक सेवाएं और पारदर्शी शासन प्रणाली मिले।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.