Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश की जिसमें आफताब अमीन पूनावाला के सारे राज खुल गए। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में श्रद्धा और आफताब अपने साइकेट्रिस्ट से बात कर रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप में श्रद्धा बताती है कि आफताब ने उसे कई बार मारने की कोशिश की है। अपने साइकेट्रिस्ट से बात करते हुए श्रद्धा ने उनको बताया था कि आफताब ने उसे बार-बार मारने के धमकी दी थी।

आफताब ने श्रद्धा को कई बार पीटा

श्रद्धा और आफताब की रिकॉर्डिंग से ये साफ है कि उसने श्रद्धा को कई बार पीटा और एक बार उसे बेहोश कर दिया। यह ऑडियो क्लिप 34 मिनट का है जिसमें श्रद्धा ने काउंसलर से कहा कि उसे नहीं पता कि आफताब ने श्रद्धा को कितनी बार मारने की कोशिश की। यह पहली बार नहीं है जब उसने श्रद्धा को मारने की कोशिश की। श्रद्धा ने कहा, ‘जिस तरह से आफताब ने मेरी गर्दन पकड़ी, मेरे सामने सब ब्लैक आउट हो गया था, मैं 30 सेकंड तक सांस तक नहीं ले पाई, किसी तरह मैं उसके बाल खींच कर खुद को उससे बचा पाई थी।’

‘मैं डर-डर के रहती हूं’

श्रद्धा ने कहा, ‘जब वो मेरे आसपास होता है तो मैं डर-डर के रहती हूं। वो मुंबई में भी मेरे आसपास ही रहता है। मुझे हमेशा डर लगा रहता है कि इस शहर में भी वो मुझे ढूंढ लेगा और मारने की कोशिश करेगा।’ श्रद्धा ने कहा कि आफताब की प्रवृत्ति मुझे मारने की थी। ऑडियो क्लिप में श्रद्धा कहती है, ‘आफताब न केवल मार-पीट और शारीरिक हिंसा करता था बल्कि वो मुझे जान से मारने की भी कोशिश करता था, यह पहली बार नहीं है जब उसने मुझे मारने की कोशिश की।’

क्या है आरोप पत्र में

आरोप पत्र के अनुसार, आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को अपने लिव-इन पार्टनर वालकर का गला घोंट दिया और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने से पहले करीब तीन सप्ताह तक घर में फ्रीज में रखा था। बाद में कई दिनों में उसने शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था, जिनमें से कुछ को बरामद कर लिया गया है।

Also Read