India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली में रोज कोई न कोई घटना सामने आती है जिसकी वजह से अब यहां का माहौल सुरक्षित लगता ही नहीं। कभी किसी के रेप की घटना सामने आती है तो कभी किसी के मर्डर की। दिल्ली के भजनपुरा इलाके से एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है जिसमें एक 19 साल के लड़के की चाकू से मार कर हत्या कर दी गई है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..
दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक युवक को दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने सीने पर चाकू से कई वार करके मौत के घाट उतार दिया। वारदात मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे भजनपुरा, यमुना विहार (बी-3 मार्केट) डिस्पेंसरी के सामने की है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय करण झा के तौर पर हुई है। उसकी भजनपुरा, ए-ब्लॉक में कॉफी शॉप थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
S Jaishankar: भारतीय लोकतंत्र के आलोचकों को एस जयशंकर ने दिया करारा जवाब, जानें क्या कहा-Indianews
=दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वारदात मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे की है। करण झा जो कि 19 साल के थे, अपने दोस्त माधव के साथ स्कूटी पर कॉफी शॉप से निकला था। भजनपुरा, यमुना विहार, बी-3 मार्केट डिस्पेंसरी के पास पहुंचे तो दो लड़के पैदल आ रहे थे। उनमें से एक ने करण के सीने पर चाकू से वार किया गया। स्कूटी गिर गई और फिर हमलावर ने करण को कई बार चाकू मारा। इस दौरान माधव को भी कई चोटें लगी। उधर चाकू के वार से बुरी तरह घायल करण को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस की ओर से भजनपुरा के आसपास इलाकों में दबिश डाली जा रही है। कारियोंअधि का कहना है कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। 2…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर में रोडो को भिखारी मुक्त बनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),Drugs Smuggling Case: दिल्ली में नए साल के जश्न की तैयारी काफी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिये हैं। आपको बता…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में नाबालिग से हैवानियत…