संबंधित खबरें
AAP विधायक महेंद्र गोयल फर्जी आधार कार्ड मामले में पुलिस जांच में हुए शामिल
AAP के शिक्षा मॉडल पर आकाश आनंद का हमला! बोले- 'अरविंद केजरीवाल को नेता नहीं…'
दिल्ली में डॉक्टरों से वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़! 4 आरोपी गिरफ्तार
पहले मोबाइल टावर के नाम पर ठगी फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर कर रहे थे फर्जीवाड़ा, हुआ खुलासा
CAG रिपोर्ट पर सवालों के घेरे में दिल्ली सरकार! HC के बाद BJP ने भी साधा निशाना
'कैग रिपोर्ट' पर दिल्ली सरकार से हाई कोर्ट ने किए सवाल! जानिए डिटेल में
India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावी सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इन सबके बीच पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अवध ओझा के चुनाव लड़ने पर पेंच फंसता नजर आ रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बताया है। इसकी वजह उनका वोट है, जो ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर नहीं हो पाया। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पटपड़गंज से पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा पर वोट ट्रांसफर रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह आज चुनाव आयोग के दफ्तर भी जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अवध ओझा ने दिल्ली में वोट ट्रांसफर की आखिरी तारीख 7 जनवरी को फॉर्म 8 भरा था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही दिल्ली के सीईओ ने अपना आदेश बदल दिया। पहले इसके लिए आखिरी तारीख 7 जनवरी थी, लेकिन इसके बाद नए आदेश में फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 जनवरी कर दी गई। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके साथ ही वह कई मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर जाएंगे और मुख्य चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राघव चड्ढा भी जाएंगे।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की जगह शिक्षक अवध ओझा को मैदान में उतारा है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। अब देखना होगा कि अवध ओझा की उम्मीदवारी का क्या होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.