होम / दिल्ली / अवध ओझा के पटपड़गंज से चुनाव लड़ने पर फंसा पेंच, EC जाएंगे केजरीवाल, जानें पूरा मामला?

अवध ओझा के पटपड़गंज से चुनाव लड़ने पर फंसा पेंच, EC जाएंगे केजरीवाल, जानें पूरा मामला?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 13, 2025, 4:34 pm IST
ADVERTISEMENT
अवध ओझा के पटपड़गंज से चुनाव लड़ने पर फंसा पेंच, EC जाएंगे केजरीवाल, जानें पूरा मामला?

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Election: देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावी सरगर्मियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इन सबके बीच पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अवध ओझा के चुनाव लड़ने पर पेंच फंसता नजर आ रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बताया है। इसकी वजह उनका वोट है, जो ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर नहीं हो पाया। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पटपड़गंज से पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा पर वोट ट्रांसफर रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह आज चुनाव आयोग के दफ्तर भी जाएंगे।

AAP विधायक महेंद्र गोयल फर्जी आधार कार्ड मामले में पुलिस जांच में हुए शामिल

क्या है पूरा मामला?

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अवध ओझा ने दिल्ली में वोट ट्रांसफर की आखिरी तारीख 7 जनवरी को फॉर्म 8 भरा था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही दिल्ली के सीईओ ने अपना आदेश बदल दिया। पहले इसके लिए आखिरी तारीख 7 जनवरी थी, लेकिन इसके बाद नए आदेश में फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 जनवरी कर दी गई। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है।

केजरीवाल जाएंगे चुनाव आयोग के दफ्तर

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके साथ ही वह कई मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर जाएंगे और मुख्य चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे। उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राघव चड्ढा भी जाएंगे।

सिसोदिया की जगह ओझा को मौका

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की जगह शिक्षक अवध ओझा को मैदान में उतारा है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। अब देखना होगा कि अवध ओझा की उम्मीदवारी का क्या होता है।

Delhi Election 2025 Public Reaction : दिल्ली चुनाव को लेकर चौंकाने वाला सर्वे | India News

Tags:

AAP National Convenor Arvind KejriwalArvind KejriwalArvind Kejriwal to Complain ECAwadh Ojha. Awadh Ojha voter nameElection CommissionPatparganj Assembly SeatPatparganj candidate Awadh Ojha

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT