इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Traffic Jam on Delhi roads on Dhanteras: देश भर में मंगलवार को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं। धनतेरस के कारण दिल्ली की सड़कों का भी बुरा हाल है। सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से जाम जैसी स्थिति दिल्ली के हर इलाके में देखने को मिल रही है। पिछले कुछ महीनों से कोरोना के कम होने के कारण बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण दर राजधानी में कम है जिसकी वजह से धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह तैयार है।
कोरोना संक्रमण की दर कम होने से इस बार लोग भी खासे उत्साहित हैं और दुकानदारों को आशा है कि धनतेरस पर जमकर खरीदारी होगी। खरीदारी करने आए लोग खासकर इलेक्ट्रानिक सामान, बर्तन व आभूषण की दुकानों पर देखे जा रहे हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं। पुलिस भी सतर्क नजर आ रही है। बड़े बाजारों के मेन गेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
मुख्य बाजारों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तिलक नगर में मचान पर पुलिसकर्मियों को तैनात है, साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा जागरूकता फैलाने के लिए समय-समय पर अनाउंसमेंट का सहारा लिया जा रहा है, और लावारिस वस्तुओं को हाथ न लगाने की अपील की जा रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम भी बाजारों में निरीक्षण कर रही है। तिलक नगर, आर्य समाज रोड सहित अन्य बाजारों में मुख्य द्वार पर बेरिकेडिंग की गई है, जिससे कि लोग वाहन लेकर बाजार में न जाएं।
Read More: Crowd Increased at New Delhi Railway Station: त्योहारों के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बढ़ी भीड़
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…