ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / दिल्ली चुनाव 2025 पर ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने सुरक्षा के लिए लगाई गुहार

दिल्ली चुनाव 2025 पर ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने सुरक्षा के लिए लगाई गुहार

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 20, 2025, 2:44 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली चुनाव 2025 पर ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने सुरक्षा के लिए लगाई गुहार

Transgender candidate Rajan Singh pleads for protection during Delhi elections 2025

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कालकाजी सीट पर एक अनोखा चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस सीट से सीएम आतिशी, रमेश बिधूड़ी और ट्रांसजेंडर प्रत्याशी राजन सिंह मैदान में हैं। राजन सिंह ने अपनी सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

क्रिकेट में हुआ अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, नाइजीरिया ने इस चैंपियन टीम को रौंदकर बना डाला इतिहास

हाई कोर्ट में सुनवाई

बता दें, राजन सिंह ने अदालत में याचिका दायर कर कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उनकी जान को खतरा है। उन्होंने अपने नामांकन पत्र को फाड़े जाने का भी जिक्र किया। ऐसे में, अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर 4 दिनों के भीतर सुरक्षा आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। बता दें, राजन सिंह ने अदालत को यह बताया कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने वाले इकलौते ट्रांसजेंडर हैं। उन्होंने कहा, “मुझे धमकी भरे फोन आ रहे हैं। मेरे नामांकन पत्र को फाड़ने की कोशिश की गई, लेकिन चुनाव आयोग ने मेरे नामांकन को स्वीकार कर लिया। चुनाव तक मुझे सुरक्षा दी जाए। चुनाव समाप्त होने के बाद सुरक्षा हटा ली जाए।”

चुनाव की तैयारियां

फिलहाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी है। बता दें, 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब सभी प्रत्याशी अपने प्रचार में जुटे हैं। दूसरी तरफ, हाई कोर्ट ने संबंधित डीसीपी को निर्देश दिया है कि वे राजन सिंह के सुरक्षा खतरे का आकलन करें। मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी। राजन सिंह का यह कदम ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है कि वे भी राजनीति में अपना योगदान दे सकते हैं।

Breaking News: Uttarakhand कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, UCC पर लग गई मुहर | UCC | CM Dhami

Tags:

Delhi Assembly Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT