Travel Ban is Not Enough

इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली।

Travel Ban is Not Enough: दुनिया के लिए सिरदर्द बनते जा रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर डब्ल्यूएचओ चेतावनी जारी करते हुए विश्वभर को आगाह किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ओमिक्रॉन को रोकने के लिए महज यात्रा पर प्रतिबंध लगाने से काम नहीं चलेगा। क्योंकि ओमिक्रॉन कोरोना का बहुत अधिक जोखिम भरा वैरिएंट है। यह वैक्सीन और प्रतिरक्षा प्रणाली से बच निकला तो यह वायरस एक-दूसरे में अधिक तेजी से फैल जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि नए स्वरूप को लेकर कई अनिश्चितताएं हैं, इसलिए इससे बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। वहीं यह वायरस 60 की उम्र पार कर चुके और गंभीर रोगों से जूझ रहे रोगियों के लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में उन लोगों को यात्रा करने का जोखिम नहीं लेना चाहिए।

थम सकती है फिर से जिंदगी, रोजगार भी होंगे प्रभावित (Travel Ban is Not Enough)

Travel Ban is Not Enough: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन के खतरे को भांपते हुए कहा है कि व्यापक यात्रा प्रतिबंध से कोरोना के नए वैरिएंट को रोक पाना मुश्किल होगा। यह वायरस इतनी तेजी से पैर पसार रहा है कि हो सकता है एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत न आ जाए। अगर ऐसा हुआ तो लोगों को जीवन बसर करने के लिए फिर से मुश्किल खड़ी हो सकती है। इसके साथ-साथ कई विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंच सकता है

कोरोना संक्रमित हो चुके लोग रहें सावधान (Travel Ban is Not Enough)

Travel Ban is Not Enough: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि देखने में आया है कि ओमिक्रॉन की चपेट में वह लोग ज्यादा आ रहे हैं जो लोग पहली और दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। क्योंकि नए वेरिएंट तेजी से म्यूटेशंस बदल रहा है तो ऐसे लोगों को ज्यादा सजग रहने की आवश्यकता है। क्योंकि पहले से कोरोना संक्रमितों में यह वायरस अधिक तेजी से फैल सकता है। वहीं जिन लोगों का इम्यून सिस्टम सही नहीं है उनके लिए भी यह वायरस खतरा बन सकता है।

वैक्सीनेशन समेत कोविड नियमों का पालन ही एकमात्र विकल्प (Travel Ban is Not Enough)

Travel Ban is Not Enough: डब्ल्यूएचओ के अधिकारी टेड्रोस गेब्रेयेसेस का कहना है कि जब तक सभी लोगों को वैक्सीनेट नहीं किया जाता तब तक हो सकता है कि कोरोना अपने स्वरूप बदलता रहे। अगर ऐसा हुआ तो वायरस का दुनिया पर खतरा बना रहेगा। ऐसे में सभी देशों को चाहिए कि वैक्सीनेशन का काम तेजी से पूरा करते हुए कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए।

Read More :Jharkhand Crime राम नवमी पर चढ़ा दी 35 साल के व्यक्ति की बलि

Read More : UP Crime अयोध्या में फायरिंग, एक युवक की मौत, दो युवतियां गंभीर

Connect Us : Twitter facebook