इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Vacancy In AIIMS ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने एम्स, झज्जर के लिए आपरेशन थिएटर असिस्टेंस्ट के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.आपरेशन थिएटर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन 25 अक्टूबर तक कर सकते हैं.आवेदन बीईसीआईएल की वेबसाइट पर करना है.नोटिफकेशन के अनुसार आॅपरेशन थिएटर असिस्टेंट की कुल चार वैकेंसी है.इस पद के लिए साइंस से 12वीं पास या बीएससी पास युवा आवेदन कर सकते हैं.साथ में संबंधित फील्ड में एक से पांच साल का अनुभव भी जरूरी है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आपरेशन थिएटर असिस्टेंट पद के लिए 12वीं या बीएससी के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आपरेशन थिएटर टेक्नीक में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
एम्स झज्जर में वैकेंसी डिटेल (Vacancy In AIIMS)
आपरेशन थिएटर असिस्टेंट- 04 पद
आपरेशन थिएटर असिस्टेंट की सैलरी- 20,202 /- रुपये प्रति माह
आवश्यक शैक्षिक योग्यता (Vacancy In AIIMS)
आपरेशन थिएटर असिस्टेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस से 12वीं पास होने के साथ संबंधित फील्ड में कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए । जबकि बीएससी पास युवा आवेदन करते हैं तो इनके लिए एक साल का अनुभव मांगा गया है.नोटिस के अनुसार, आपरेशन थिएटर टेक्नीक में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
यह रहेगा आवेदन शुल्क (Vacancy In AIIMS )
जनरल- 750 रुपये
ओबीसी- 750 रुपये
एससी, एसटी- 450 रुपये
एक्स सर्विसमैन- 750 रुपये
महिला- 750 रुपये
इडब्लूएस और दिव्यांग- 450 रुपये
(Vacancy In AIIMS )
Also Read : What Does Air Quality Index Tell Us कोविड पेशेंट्स के लिए घातक है प्रदूषण
Also Read : Teclast T50 Tablet हुआ लॉन्च, जानिए क्या है ख़ास
Connect With Us : Twitter Facebook