India News (इंडिया न्यूज़), Vegetables Price Hike: बीते कुछ दिनों में सब्जियों की कीमतों में जो उछाल आया है, उससे आम लोगों के घर का बजट हिला दिया है रोज़ के खाने में इस्तेमाल होने वाला टमाटर की कीमतें आसमान छूती जा रही है राजधानी दिल्ली में आज खुदरा कीमत की बात करें तो टमाटर 160 से 180 रुपये किलो तक पहुँच गया है जबकी अदरक 300 रुपये किलो पहुंच गई है हरि मिर्ची 120 रुपये किलो तोरी 80 रुपये किलो हरा धनिया 250 रुपये किलो और नींबू 250 रुपये किलो पहुंच गया है। वहीं अब सब्जियों और सलाद के स्वाद को बढ़ाने वाला वाला प्याज भी अब लोगों को रुलाने लगा है। 10 से 12 रुपये किलो बिकने वाला प्याज आज 25 से 30 रुपये किलो बिकने लगा है।
प्याज की कीमतों में 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
प्याज की कीमतों में पिछले चार दिनों से काफी उछाल आया है, 12 से 15 रुपये किलो तक बिकने वाला प्याज आज 30 रुपये किलो बिक रहा है होलसेल मंडियों को कीमत देखें तो इसमें 30 से 40 प्रतिशत का उछाल आया है। प्याज की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में शुक्रवार को इसकी कीमत 1300 रुपए क्विंटल हो गयी है। ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है।
महंगी सब्जियों पर क्या है लोगों का कहना
लोगों का कहना है कि जिस तरह से टमाटर-प्याज समेत सभी सब्जियों की कीमतें बढ़ रही हैं, उससे लगता है कि लोगों को रोज के खाने के लिए भी सोचना पड़ेगा। क्योंकि जिस रफ्तार से कीमतें बढ़ रही हैं, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अभी सब्जियों की महंगाई अभी लोगों के और पसीने छुड़ाएगी।
ये भी पढ़ें- Sawan 2023: आज से शुरू हो रहा है सावन, जानें आखिर क्यों इस महीने करते हैं भगवान शिव की अराधना?