इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट (Violent clash in Tihar Jail) हो गई है। मारपीट में तीन कैदियों के घायल होने की सूचना है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, किसी बात पर कैदियों के दो समूह आपस में भिड़ गए। फिर देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। जेल प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम जेल संख्या-तीन की है। पुलिस ने बताया कि डीडीयू अस्पताल से उनके पास रात दस बजे फोन आया और बताया गया कि सुमित दत्त को भर्ती कराया गया है जोकि तिहाड़ जेल में बंद था। उस पर चाकू से कई वार किए हैं। कैदी ने बताया कि जेल में कैदी कालू उर्फ बिलौता ने उन पर धारदार हथियारों से हमला किया। उनकी जांघ, पेट और पसलियों के ऊपर चोटें आई हैं। कैदी बृजेश उर्फ कालू की जांघ पर भी एक चाकू से वार किया गया है और उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 504/21 यू/एस 307/324/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। यहां पर पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। जेल संख्या तीन में ही पिछले दिनो गैंगस्टर अंकित गुर्जर का शव मिला था। परिजनों ने इसे हत्या बताया था। इस मामले को लेकर अंकित गुर्जर के परिजन हाई कोर्ट भी गए हुए हैं। उनका आरोप है कि अंकित की हत्या जेल परिसर में ही की गई है।