ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / Delhi News: दिल्ली गैंगवार में जिम कोच का क्यों हुआ शिकार, अफगानी मूल के नादिर शाह को इस गैंग ने बनाया था टारगेट

Delhi News: दिल्ली गैंगवार में जिम कोच का क्यों हुआ शिकार, अफगानी मूल के नादिर शाह को इस गैंग ने बनाया था टारगेट

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : September 14, 2024, 6:48 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi News: दिल्ली गैंगवार  में  जिम कोच का क्यों हुआ शिकार, अफगानी मूल के नादिर शाह को इस गैंग ने बनाया था टारगेट

Delhi News

India News Delhi (इंडिया न्यूज़) Delhi News: क्या नादिर शाह इतना बड़ा नाम है कि दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में जिम चलाने वाले 35 साल के नादिर शाह की हत्या की स्क्रिप्ट विदेश में लिखी गई और वो भी एक-दो दिन पहले नहीं बल्कि इसकी पूरी फील्डिंग तैयार की गई थी. जानकारी के मुताबिक इस हत्या के पीछे बैंकॉक में बैठे कुछ गैंगस्टर्स का कनेक्शन सामने आ रहा है, जांच में पहली बार बैंकॉक में बैठे राशिद नाम के बड़े गैंगस्टर का नाम सामने आया है, जो भारत के हाशिम बाबा और लॉरेंस बिश्नोई का काफी करीबी माना जाता है.

सरेआम गोली मारकर नादिर शाह की हत्या को खुली चुनौती कहा जा रहा है। क्या देश की राजधानी दिल्ली में अफगान मूल का नादिर शाह इतना ताकतवर था कि अमेरिका से बैंकॉक तक के गैंगस्टर्स को एकजुट होना पड़ा? अब तक की जांच में पता चला है कि अफगानिस्तान का रहने वाला 35 साल का नादिर शाह कभी छोटा-मोटा चोर था. जेल से बाहर आने के बाद नादिर शाह चोरी का अपराध छोड़कर सट्टे और ड्रग्स के काले कारोबार में उतर गया. ड्रग्स और सट्टे के कारोबार में उतरने के बाद नादिर शाह को खूब पैसा मिला। ड्रग्स और सट्टे के अवैध कारोबार के बीच नादिर शाह की दोस्ती देवेंद्र बंबीहा गैंग के रवि गंगवाल और रोहित चौधरी जैसे दिल्ली के नामी अपराधियों से हो गई।

रोहित चौधरी और रवि गंगवाल के साथ मिलकर वो बंबीहा गैंग में शामिल हो गया. बंबीहा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मनी काफी पुरानी है. फिर नादिर शाह को बंबीहा गैंग के बड़े अपराधियों का समर्थन मिलने लगा और इसके बाद वो करोड़ों रुपये की उगाही करने लगा. ड्रग्स और सट्टे के रैकेट से कमाए गए अवैध पैसे से उसने अपना दायरा बढ़ाया. करोड़ों की प्रॉपर्टी के साथ ही नादिर शाह ने भारत से बाहर दुबई में एक पब भी खोल लिया. पुलिस में अच्छी दोस्ती और बंबीहा गैंग के समर्थन से नादिर शाह खुद को काफी ताकतवर समझने लगा और फिर सूत्रों के मुताबिक नादिर शाह दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में ड्रग्स और सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों से उगाही करने लगा. यही वो गलती थी जिसकी वजह से नादिर शाह ने दरवाजा खटखटाया.

इसका सीधा असर गैंगस्टर हाशिम बाबा के गुर्गों पर पड़ा जो नॉर्थ ईस्ट से लेकर दिल्ली के दूसरे जिलों में रंगदारी वसूलने का काम करते थे. आला सूत्रों की मानें तो भारत से बाहर बैंकॉक में बैठे गैंगस्टर राशिद ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा से इस मामले में बात की…और उससे नादिर शाह के बारे में कुछ करने को कहा. नादिर शाह पर फायरिंग और फिर हत्या के पीछे यही वजह मानी जा रही है. हालांकि इस घटना के बारे में दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

दिल्ली पुलिस की तमाम यूनिट दिल्ली की जेलों में बंद अपराधियों से मिले हर इनपुट पर काम कर रही हैं ताकि इस गैंगवार में शामिल अपराधियों को पकड़ा जा सके लेकिन कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस ये मान रही है कि दिल्ली के नादिर शाह की हत्या के पीछे की बड़ी वजह गैंगवार ही है. इस हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सबसे खास गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट पर गौर करें तो ये बात पक्की हो गई है कि इसके पीछे की वजह जरूर गैंगवार ही है. दिल्ली पुलिस जल्द ही इस घटना के सिलसिले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हाशिम बाबा और समीर बाबा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर सकती है।

Tags:

delhi newsIndia news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT