होम / दिल्ली / दिल्ली के जाफराबाद में 200 रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या! 2 नाबालिग हुए गिरफ्तार

दिल्ली के जाफराबाद में 200 रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या! 2 नाबालिग हुए गिरफ्तार

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 12, 2024, 3:18 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली के जाफराबाद में 200 रुपये के लिए कर दी युवक की हत्या! 2 नाबालिग हुए गिरफ्तार

Young man murdered for Rs 200 in Jafrabad

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Murder Case: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सिर्फ 200 रुपये की लूट के लिए एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें, उनकी उम्र करीब 15 और 16 साल है। पुलिस ने इनके पास से मृतक से लूटे गए 200 रुपये, वारदात में इस्तेमाल चाकू और चोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद की है।

हाथरस पीड़ित परिवार से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने की मुलाकात, पीड़ितो की मदद करने का दिया राहुल ने आश्वासन

जानें पूरी घटना

बता दें, यह घटना 11 दिसंबर को रात 2:30 बजे की है। थाना जाफराबाद में एक पीसीआर कॉल मिली कि पूजा मॉडल स्कूल के पास घोंडा, मौजपुर में एक व्यक्ति खून से लथपथ घायल पड़ा है। इसके साथ-साथ पुलिस भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पीसीआर वैन ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दिया था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस के आदेश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया।

खास टीम का हुआ गठन

बता दें, पुलिस ने मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई। इस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली। इसके बाद दो संदिग्धों की पहचान हुई। इसके अलावा, टीम ने कई जगह छापेमारी कर दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 200 रुपये नकद बरामद किए। फिलहाल, मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं को समझा जा सके।

UP Crime News: फर्जी दस्तावेजों से 1.5 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार, जमीन बेचने का करता था काम

Tags:

Delhi Murder Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT