2022 Happy Holi Wishes and Quotes to Make your life Colorful: Holi 2022 message for your girlfriend is all about expressing your colors of love to her. When you write a Holi message, Dhulandi wishes for your girlfriend that means you present your true emotion to her and let her feel the same as yours. With a happy Holi, you promise her to be with her always and share every colors of life with her. Text message brings some beautiful memories through words that make her feel special.
कृष्ण-राधा का प्रेम है होली,
सभी रंगो का राश है ये होली।
गोपियो कि उल्लास है ये होली,
इसीलिए पुरी संसार मैं खास है होली।
कृष्ण-राधा का प्रेम है होली, सभी रंगो का राश है ये होली। गोपियो कि उल्लास है ये होली, इसीलिए पुरी संसार मैं खास है होली।
बसंत का रितु है सबसे प्यारा,
आसमान होता हे लाल पिला और हारा।
चलाउ पिचकारी उराउ गुलाल,
पिलाके वंग करदो साबका बूरा हाल।
बसंत का रितु है सबसे प्यारा, आसमान होता हे लाल पिला और हारा। चलाउ पिचकारी उराउ गुलाल, पिलाके वंग करदो साबका बूरा हाल।
रंग है तो बहुत सारे,
पर कोन सा रंग लगाऊ तूम्हे।
ख्वाहिस है बाहो मै लेलु और,
होठो के रंग से रंग दू तूम्हे।
I am sending a beautiful message wrapped in love to the most beautiful girl I know…. You are the one who has brightened my life with your love and mesmerized me with your affection… Wishing you a very Happy Holi…. May you are always brightening my life with your smile.
Holi is the time to add new colors to our bond of love…. It is the time to forget all our fights and just have romance on our mind… It is the time to express our love for each other….. With hugs and kisses, love and romance, I wish you a very Happy Holi my darling!!!
Happy Holi Quotes 2022 in Hindi for Girlfriend
रंग है तो बहुत सारे, पर कोन सा रंग लगाऊ तूम्हे। ख्वाहिस है बाहो मै लेलु और, होठो के रंग से रंग दू तूम्हे।
खुदा का हर रंग बरसे आप पे,
जेयसे मेहेकते हुये सोना हो जाए।
होली मे रामजी ऐसे बरदान दे आपको,
हरदीन आपका खास हो जाए।
खुदा का हर रंग बरसे आप पे, जेयसे मेहेकते हुये सोना हो जाए। होली मे रामजी ऐसे बरदान दे आपको, हरदीन आपका खास हो जाए।
सभी रंग से भर दु तुम्हे,
चाहे मेरा दिल।
धूंन्धे मेरा नजर तुझे,
तुही मेरा मंज़िल।
होली के अफसर मे मिल जाए,
प्यार करने वालो का दिल।
सभी रंग से भर दु तुम्हे, चाहे मेरा दिल। धूंन्धे मेरा नजर तुझे, तुही मेरा मंज़िल। होली के अफसर मे मिल जाए, प्यार करने वालो का दिल।
दिल से दिल मिलने का मौसम आया है,
दुरिया मिताने का मौका लाया है।
धूंन्डे नजर तूम्हे लेके बाहो मै रंग,
तूम्हे छुने का फ़िरसे मौका आया है।
दिल से दिल मिलने का मौसम आया है, दुरिया मिताने का मौका लाया है। धूंन्डे नजर तूम्हे लेके बाहो मै रंग, तूम्हे छुने का फ़िरसे मौका आया है।
किसि का चेहरा पिला किसि का है लाल,
पिलाके सबको वंग कोइ हुया मालामाल।
फ़ारके अपना कुर्ता मिलाया ताल से ताल,
देखो लोट आया होली फिरसे इस साल।
पेहेन के सफेद कुर्ता चले दोसतो के संग,
आपने प्रियजन के पास लगाने रंग।
हाथो मैं लेके गुलाल वर दू उसकी मांग,
कर दु इस दिन को खास तेरे संग।
I want to steal the color of rainbow and the color of butterfly to paint my future with you where red, green, blue and all colors give their smiling face in my painting, there will be no shade of pain and black. Happy Holi.
Loving you is the truth of my life; I never let you go. Others say colors bring happiness in your life, but for me, it is you. You are the color of my life and you are everything. I love you. Happy Holi.
पेहेन के सफेद कुर्ता चले दोसतो के संग, आपने प्रियजन के पास लगाने रंग। हाथो मैं लेके गुलाल वर दू उसकी मांग, कर दु इस दिन को खास तेरे संग।
सदा मीठी रहे तुम्हारी बोली,
खुशियों से भरे तुम्हारी झोली।
मेरी तरफ से मुबारक हो,
होली तुम्हें, हैप्पी होली।
सदा मीठी रहे तुम्हारी बोली, खुशियों से भरे तुम्हारी झोली। मेरी तरफ से मुबारक हो, होली तुम्हें, हैप्पी होली।
हमेशा खुश रहो तुम, जीवन में,
ना हो किसी बात का मलाल।
आ जाओ प्यारे प्यारे,
लगाते हैं होली पर गुलाल।
Happy Holi My Girlfriend
हमेशा खुश रहो तुम, जीवन में, ना हो किसी बात का मलाल। आ जाओ प्यारे प्यारे, लगाते हैं होली पर गुलाल। Happy Holi My Girlfriend
धीरे-धीरे ही सही पर लिखी,
जा रही है अपनी इश्क इश्क की डायरी।
रंगों के त्यौहार पर तुम्हें,
मेरी तरफ से यह खास होली शायरी।
Happy Holi to You My Love!
धीरे-धीरे ही सही पर लिखी, जा रही है अपनी इश्क इश्क की डायरी। रंगों के त्यौहार पर तुम्हें, मेरी तरफ से यह खास होली शायरी। Happy Holi to You My Love!
न जाऊं मैं कहीं,
चाहे जाना हो मुझे अबुधाबी।
देखता रहूं हर पल तुम्हें,
और तुम्हारे गाल गुलाबी।
Wish you happy Holi Lovely GF.
न जाऊं मैं कहीं, चाहे जाना हो मुझे अबुधाबी। देखता रहूं हर पल तुम्हें, और तुम्हारे गाल गुलाबी। Wish you happy Holi Lovely GF.
हंसती-खिलती रहो तुम,
बरसाओ तुम ढेर सारा प्यार।
चेहरे पर हो तुम्हारे फूलों की बौछार,
मुबारक हो तुम्हें होली का त्यौहार।
हंसती-खिलती रहो तुम, बरसाओ तुम ढेर सारा प्यार। चेहरे पर हो तुम्हारे फूलों की बौछार, मुबारक हो तुम्हें होली का त्यौहार।
तू है दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी,
होली पर हो तुम पर रंगों की पिचकारी।
बधाई हो तुम्हें रंगों के पर्व की,
तुम हो सबसे प्यारी, सबसे न्यारी।
तू है दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी, होली पर हो तुम पर रंगों की पिचकारी। बधाई हो तुम्हें रंगों के पर्व की, तुम हो सबसे प्यारी, सबसे न्यारी।
हर पल खुश रहो तुम,
हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी।
रंगो के पर्व की तरह,
हर दिन रंगीन दुनिया पूरी।
हर पल खुश रहो तुम, हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी। रंगो के पर्व की तरह, हर दिन रंगीन दुनिया पूरी।
Feel the color of love in your heart, which I send through my words. I love you is the truth of my life and it brings the color of joy and smile. Paint a beautiful tomorrow together and fill the vacant space of our canvas with many different colors. I love you and happy Holi.
The beautiful color of my love, I feel when I take you in my arms; it is the colors of love which I promise I never let it fade. Being with you pours colors in my heart and makes my life beautiful. I always be with you in your smile and in tear and want to share every emotion with you. Happy Holi.
मैं हूँ बड़ा खुशकिस्मत,
तू बड़ी है मस्तमौली।
भरूं तुम्हारी खुशियों की झोली,
खेलूं तेरे संग होली।
मैं हूँ बड़ा खुशकिस्मत, तू बड़ी है मस्तमौली। भरूं तुम्हारी खुशियों की झोली, खेलूं तेरे संग होली।
होली में इस बात का मुझे,
हमेशा मलाल रहता है।
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच,
कमबख्त गुलाल होता है।
होली में इस बात का मुझे, हमेशा मलाल रहता है। कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच, कमबख्त गुलाल होता है।
नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा।
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।
नाईट शूट तू पहन के आजा, घर वालों को बोल के आजा। इस होली पे करले मस्ती, होली खेल रही है बस्ती।
लाल हरे सब रंग रखें हैं,
जो भी चाहिए ले ले तू।
मेरे पास स्टाक पड़ा है,
इसकी फिकर न करियो तू।
लाल हरे सब रंग रखें हैं, जो भी चाहिए ले ले तू। मेरे पास स्टाक पड़ा है, इसकी फिकर न करियो तू।
तू भीगी भीगी फिर रही है,
तुझको फैन लगा के सुखा दें।
तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले।
तू भीगी भीगी फिर रही है, तुझको फैन लगा के सुखा दें। तेरे अंग अंग में रंग लगा दें, आजा गोरी होली मना ले।
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली।
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
भीगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है।
हो कर रंगो से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालो पे लगाना है।
देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ।
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
“रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बुसार से तुम्हारे भीगा देंगे आज।
तुम पे बस निशान हमारे ही देखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हें लगा देंगे आज।
आ तुझे भीगा दे जरा,
तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा।
करीब आये तेरे रंग लगाने,
या इसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।
इस होली में तेरे गालो पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगो से भीगोना है।
तुझे अपनी बहो में उठा के,
मेरे होठो को तेरे होठो से मिलाना है।
भर लूं तुझे बाहो में,
तुझ पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ लूं।
हो के तेरी आज में सनम,
रंगो की तरह अपनी दुनिया को रंगीन बना लूं।
रंगों तुम और रंगू मैं,
रंग दे सारा ये जहाँ।
बस हँसे और गले लगें,
और भूले दुश्मनी का निशान।
“होली मुबारक हो”
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी।
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।
खुशियों की पिचकारी से तुझे भीगा दूँ,
उड़ते बालों में तेरे थोड़ा गुलाल उड़ा दूँ।
ज़रा करीब तो आओ मेरी जान,
प्यार का तुझको थोड़ा मैं रंग लगा दूँ।
जमाने की हर ख़ुशी उमंग बनकर आए,
नए-नए ख़्वाब नई पतंग बनकर आए।
दूर ना हो कभी आपके चेहरे से मुस्कान,
होली का त्योहार ऐसा रंग बनकर आए।
“Happy Holi to you”
गालों से गालों को रंग लगाएंगे,
इश्क की बौछार आँखों से चलाएंगे।
दिल से छूटे ना प्यार का रंग कभी,
मोहब्बत से तुझको कुछ ऐसे रंगाएंगे।
“रंगो वाली होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
मेरी होली के तुम रंग बन जाना,
अकेली राहों का तुम संग बन जाना।
हर तरफ मुस्कुराहटें ही मुस्कुराहटें हो,
खुशियों की ऐसी तुम तरंग बन जाना।
रंग बिरंगे रंगों का मिलन है होली,
जीवन में रंग भरने का चलन है होली।
सब रूठे अपनों को आज गले लगा लेना,
गिले-शिकवों भूलने का दिन है होली।
“Happy Holi dear”
किसी की सजनी किसी का सजन है होली,
किसी की राधा किसी का कृष्ण है होली।
इस पावन पर्व होली के न जाने कितने रंग है,
किसी का मुल्क किसी का वतन है होली।
“हैप्पी होली”
रंगों को रंगों में मिलाने दो,
अंगों को अंगों से टकराने दो।
रह ना जाए प्यासे के प्यासे,
होठों को होठों से लगाने दो।
राधा के गाल और कृष्ण का गुलाल,
सज गए रंग हरा नीला पीला और लाल।
होली के दिन रंगों की खूब होगी बरसात,
मुबारक हो आपको रंगों की सौगात।
ये रंग ना जाने कोई जात या बोली,
रंगीन पिचकारी से भर दो झोली।
मिलाओ कांधे से कंधा सब के साथ,
आपको भी मुबारक हेपी होली।
रंगो कि बारसात आया साथ लेके तैहार,
हर एक का जिबन हो खुसिओ से वरमार।
होली के उतसब से झूम उठे संसार,
आब सबको होली मुबारक मेरे यार।
पिला आशमान येह सँदेसा लाया,
पंचियो के जरीये पैगाम ले आया।
रांगीन चेहरे गवा है इस बात के,
आपने हाथो से मैने रंग ले आया।
दुया करु रब से इस बार का होली,
वरदे साड़ी गरीबो की झोली।
दे सबको समान सिख्सा और बोली,
ताकी हमेशा याद राहे ये होली।
राधा को लागाने रंग,
ले आया कान्हा पिचकारी।
दोनो के प्यार को देख के,
खुसीयो से वार गेयी दुनीया साड़ी।
रांगीन गुब्बारो मे छूपा ,
खुसियो की बहार।
गुलाल का रंग मे सभी,
धूंन्धे आपना प्यार।
ए रंगो की उतसब मै,
मुबारक हो मेरे यार।
जीवन हो तुम्हारा बेहतरीन,
न हो कभी मुश्किल से सामना।
रंगो के त्यौहार होली की,
दिल की गहराई से शुभकामना।
रंगों का पर्व है आया,
खुशियां अपने संग लाया।
रब करें कि जो,
तुमने चाह, वो पाया।
छोड़ दी हमने खेलना इश्क़ की होली,
वरना हर चेहरे पर रंग होता हमारा।
हर दिन सिर्फ तुम्हारे लिए होगी होली,
यह है हमेशा के लिए मेरा नारा।
क्या जीना जब तुम न हो साथ,
आओ प्यार से करते है कुछ बात।
क्या है वक़्त है होली का और,
हो जाये कुछ अलग मुलाक़ात।
“Holi Mubarak Ho Meri Jaan”
तुम हो इतनी क्यूट,
तुम्हें देख मैं हुआ म्यूट।
मेरी तरफ से तुम्हें दिल से,
होली की बधाइयाँ।
होली के रंग खूब बिखरेंगे,
तुम्हारे संग हम भी भीगेंगे।
होली में इस बार अनेकों खुशियां होगी,
क्योंकि मेरे पीया मेरे गले लगेंगे।
Wish You Happy Holi 2021
रंगो की बहार हो,
आपस में ढेर सारा प्यार हो।
होली के दिन दिल,
तुमसे मिलने को बेकरार हो।
“होली मुबारक हो”
होली की है मुलाकात,
हो रही रंगो की बरसात।
वादा मेरा है तुमसे,
जीयेंगे मरेंगे हम सात जन्म साथ।
Happy Holi 2022 to You!
तेरे होठो को अपने होठो से लगा लूं,
लगा है जो तुझ पर रंग खुद पे लगा लूं।
रंगो की तरह रंगीन कर दो समा,
लुं तुझे बहो में फिर अपना बना लूं।
होली आई होली आई और चली गई,
सब की दुनिया रंगो में रंग गई।
मैं मासूम दिल ले अपना,
जाने कितनी होली ऐसी ही चली गई।
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगो की ये बरसात याद रहेगी।
आप को मिले रंगीन दुनिया ऐसे हमेशा,
इस टुटे दिल की रब से यही फरियाद रहेगी।
खुशियों के गुलाल तुझे मुबारक हो,
प्यार के उड़ते पतंग मुबारक हो।
रंगो के इस पर्व पर करते हैं यह दुआ,
होली के हर रंग तुझे मुबारक हो।
लगाकर रंग तुझे गले से लगाएंगे,
लगाने नहीं दिया तो पानी से भीगाएंगे।
मिलन का बहाना है त्योहार ये होली,
इस मौके को हम यूँ ही नहीं गंवाएंगे।
“Wish You A Happy Holi Darling”
रंग लगा तेरी सूरत बिगाड़ देंगे आज,
शरारतों का सारा तेरा भूत उतार देंगे आज।
होली का त्योहार कुछ इस तरह से मनाएंगे,
मार पिचकारी सारा मेकअप उजाड़ देंगे आज।
“रंगों की होली मेरी गर्लफ्रेंड को मुबारक हो”
खुशियों का रंग उड़े आपके अंगना में,
फूलों की ख़ुशबू महके आपके अंगना में।
करते हैं दुआ होली पर आपके लिए,
हर चांद सितारा सजे आपके अंगना में।
“होली की ढेरों शुभकामनाएं आपको”
होली लगाने के बहाने ही सही मुझे करीब आने दो,
गोरे गोरे गालों को हाथों से थोड़ा रंग लगाने दो।
भर रखी है हम ने मोहब्बत के ख़ास रंगों से,
होली की पिचकारी को एक बार चलाने दो।
“मेरी प्रेमिका को होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
होली के बहाने करीब आ रहे हो,
पास आने की तरकीब आज़मा रहे हो।
हर रात मैंने एक ही सपना देखा है,
मैं रूठी रहूँ और तुम मुझे मना रहे हो।
सजी है जुल्फें,
बज रही है पायल।
देख के रंग तेरा सुनहरा,
दिल हुआ मेरा घायल।
“Wish You Happy Holi My Love”
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार।
अपनों का प्यार,
एडवांस में मुबारक हो।
“आपको होली का त्यौहार”
“Happy Holi my girlfriend I Love You”
रंगो की ना होती कोई जात,
वो लाते सिर्फ खुशियों की सौगात।
भरी है रंगों से यह दुनिया,
बड़ा रंगीला त्यौहार है होली।
भुला के गिले शिकवे आओ,
मनाएं खुशियों का त्यौहार होली।
प्यार की दो बातें कर लेना रंग लगाने से पहले,
गिले शिकवे को भुला देना रंग लगाने से पहले।
क्या पता कब आखरी सांस हो जाए ज़िंदगी की,
हर ग़म ज़िंदगी का भुला देना रंग लगाने से पहले।
इससे पहले कि रंगों से सूरत रंग बिरंगी हो जाए,
बधाईयाँ का शोर सुनकर आप को तंगी हो जाए।
सोचा आपको हैप्पी होली बोल दूँ इससे पहले कि,
पिचकारी कि बौछारों से आप सतरंगी हो जाए।
आपके चेहरे पर हम भी रंग लगा देते,
रंगों की भर के पिचकारी तुम्हें भीगा देते।
पास होते अगर तुम मेरे तो जानेमन,
गले लगाकर कानों में हैप्पी होली कह देते।
आपके सारे दुख खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं।
कोई मुझसे पहले आपको विश न कर दे,
इसलिए सोचा आपको होली मुबारक बोल दूं।
दिल से आ रही मेरे आवाज,
चाँद निकला धरती पर आज।
प्रणाम है प्रिय तुम्हें, खेलते है,
होली, जल्दी पूर्ण करो अपने काज।
“Happy Holi My GF”
तुम्हारे संग होली क्या मनाऊं,
तुम तो हो मेरी दिवाली।
तभी कहूंगा तुम्हें हैप्पी होली,
जब बनोगी मेरी घरवाली।
“Happy Holi 2022 My Gf”
चमक रही हो तुम,
चेहरा मार रहा शाइन।
मन नहीं है होली खेलने का,
अभी तो मनाया है वैलेंटाइन।
बाहों में भर कर तुझे रंग लगाएंगे,
भर भर पिचकारी से तुझे नहाएंगे।
हम चाहे जितनी मर्ज़ी दूर रहें मगर,
होली का त्यौहार संग संग मनाएंगे।
“होली की आपको ढेरों शुभ कामनाएं”
मैं खुशी बनूँ तो तुम ख़ुशी की उमंग बन जाना,
मैं डोर बनूँ तो तुम उड़ती हुई पतंग बन जाना।
हर राह पर कुछ ऐसे साथ निभाना मेरा,
मैं होली बनूँ तो तुम होली का रंग बन जाना।
“होली की लाख-लाख बधाई”
रंगों की बहार होगी होली की फुहार होगी,
अपनों की मौजूदगी खुशियां बेशुमार होगी।
उस होली की खुशबू लाजवाब होगी जो,
प्यार मोहब्बत को मिलाकर तैयार होगी।
मोहब्बत के रंग लगाती है होली,
ऊँच नीच, निर्बल सबको गले लगाती है होली।
दोस्त बनकर दुश्मन को रंग देती है,
प्रेम-प्रीत का सबक पढ़ाती है होली।
~ अब्दुल रहमान अंसारी (रहमान काका)
कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में।
हर रंग आज छू कर तुम्हे,
घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में।
“होली मुबारक हो मेरी जान”
ऐसा लगाया तूने प्यार का रंग,
इस रंग के आगे फिकी है “होली” का रंग।
प्रेम के रंग में राधा ऐसी रंग गई,
भूलकर सुध-बुध सारी।
दीवानी कान्हा की हो गई,
जब कान्हा होली खेलने आएगा।
लेकर अपने यारों की टोली,
तभी खुशनुमा कहलाएगी राधा की होली।
हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे,
होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे।
जब साथ में है वो,
जिससे जुड़े हो मोह के धागे।
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
Network के ज़रिये पैगाम भेज है।
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले, होली का राम-राम भेजा।
होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार।
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार।
राधा के रंग और कनैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो भरी होली।
इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी।
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली,
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।
उन पर क्या चढ़े होली का रंग,
जो रंग चुके प्यार के रंग में।
उन पर क्या हो भंग का असर,
जो मतवारे हैं प्रेम के भंग में।
मुझे होली की नहीं,
तेरी प्रीत के रंग रंगना है।
मुझे किसी के साथ नहीं,
बस तेरे साथ जीना है।
रंग जो लगा है तेरे प्यार,
रंग वो कभी ना छूटे।
हर रंग छूटे ज़िन्दगी का,
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे।
सदा खुश सदा खुश रहूँ मैं,
मुझे जीने का ऐसा ढंग दो।
लाल नहीं, पीला नहीं,
मुझे अपने रंग में रंग दो।
खूब मजेदार होगी होली,
जब तुम रंग लगाओगे।
पिचकारी से या गुलाल से,
बताओ, कैसे रंग लगाओगे।
होली का ये रंग तो छूट जाएगा,
पर तेरे प्रेम का रंग नहीं छूट पाएगा।
ये होली तभी लुभावन होगी,
जब तू अपने हाथो से गुलाल लगाएगा।
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार।
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन।
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये।
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल।
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
इस बार तुम्हें अपने,
प्यार के रंग में ऐसे रंग रंगुगा।
छूट जाएगा रंग सारा,
पर मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा।
महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज।
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।
भीगा के तुजे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है।
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है।
आ तुजे भीगा दे ज़रा,
तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा।
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।
भर लू तुजे बाहोँ में,
तुज पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ा दू।
हो के तेरी आज में सनम,
रंगों की तरहा अपनी दुनिया को रंगीन बना लू।
तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू।
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू।
घबराईए मत, बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है,
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे।
लेकर मुट्ठी भर रंग,
तेरे गालों पर मैं रंग लगाऊंगा।
दुनिया सोचेगी की होली मना रहे है,
पर मैं तो तुम संग दिल लगाउंगा।
भर जाएगी हमारी खुशियों की झोली,
जब साथ खेलेंगे हम प्रीत की होली।
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे,
रंग बदलने वालो से डरे.हैप्पी होली इन एडंवास।
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार।
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
रंगने को तुझे तेरे पीछे पीछे चलना है,
तेरे गोरे-गोरे गालों पर गुलाल मलना है।
सिर्फ ये होली नहीं,
ज़िन्दगी की हर होली तेरे साथ खेलना है।
इस होली तुम अंग से अंग लगाना,
छूटे ना जो ज़िन्दगी भर,,
पिया जी मोहे ऐसे रंग लगाना।
हैप्पी होली शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड
दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है।
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है।
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग।
सबसे पहले भिजवाया है।।
रंगो से रंगना चाहता हूं मैं तुम्हारे संग,
तेरे साथ में बहुत प्यारे लगेंगे होली के रंग।
मारकर पिचकारी,
तुझे मैं पूरा भीग दूं।
आ तेरे गालों पर मैं,
अपने प्रेम का रंग लगा दूं।
जैसे फूलों में खुशबू और चंदन में सुगंध है,
वैसे ही तेरे प्यार से रंगा, मेरा अंग अंग है।
तेरा चेहरा और भी खिल जाएगा,
जब मेरा गुलाल गालों पर चढ़ जाएगा।
तुम्हें बिना लगाए रंग,
मुझे होली का मज़ा नहीं आएगा।
गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो।
कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो,
थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है।
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि,
तू मेरे संग है आज मुझसे मत पूछ की।
इतना खुश क्यूँ हूँ मैं तू है,
जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है।
कृष्ण-राधा का प्रेम है होली,
सभी रंगो का राश है ये होली।
गोपियो कि उल्लास है ये होली,
इसीलिए पुरी संसार मैं खास है होली।
कृष्ण-राधा का प्रेम है होली, सभी रंगो का राश है ये होली। गोपियो कि उल्लास है ये होली, इसीलिए पुरी संसार मैं खास है होली।
बसंत का रितु है सबसे प्यारा,
आसमान होता हे लाल पिला और हारा।
चलाउ पिचकारी उराउ गुलाल,
पिलाके वंग करदो साबका बूरा हाल।
बसंत का रितु है सबसे प्यारा, आसमान होता हे लाल पिला और हारा। चलाउ पिचकारी उराउ गुलाल, पिलाके वंग करदो साबका बूरा हाल।
रंग है तो बहुत सारे,
पर कोन सा रंग लगाऊ तूम्हे।
ख्वाहिस है बाहो मै लेलु और,
होठो के रंग से रंग दू तूम्हे।
रंग है तो बहुत सारे, पर कोन सा रंग लगाऊ तूम्हे। ख्वाहिस है बाहो मै लेलु और, होठो के रंग से रंग दू तूम्हे।
खुदा का हर रंग बरसे आप पे,
जेयसे मेहेकते हुये सोना हो जाए।
होली मे रामजी ऐसे बरदान दे आपको,
हरदीन आपका खास हो जाए।
खुदा का हर रंग बरसे आप पे, जेयसे मेहेकते हुये सोना हो जाए। होली मे रामजी ऐसे बरदान दे आपको, हरदीन आपका खास हो जाए।
सभी रंग से भर दु तुम्हे,
चाहे मेरा दिल।
धूंन्धे मेरा नजर तुझे,
तुही मेरा मंज़िल।
होली के अफसर मे मिल जाए,
प्यार करने वालो का दिल।
सभी रंग से भर दु तुम्हे, चाहे मेरा दिल। धूंन्धे मेरा नजर तुझे, तुही मेरा मंज़िल। होली के अफसर मे मिल जाए, प्यार करने वालो का दिल।
दिल से दिल मिलने का मौसम आया है,
दुरिया मिताने का मौका लाया है।
धूंन्डे नजर तूम्हे लेके बाहो मै रंग,
तूम्हे छुने का फ़िरसे मौका आया है।
दिल से दिल मिलने का मौसम आया है, दुरिया मिताने का मौका लाया है। धूंन्डे नजर तूम्हे लेके बाहो मै रंग, तूम्हे छुने का फ़िरसे मौका आया है।
किसि का चेहरा पिला किसि का है लाल,
पिलाके सबको वंग कोइ हुया मालामाल।
फ़ारके अपना कुर्ता मिलाया ताल से ताल,
देखो लोट आया होली फिरसे इस साल।
पेहेन के सफेद कुर्ता चले दोसतो के संग,
आपने प्रियजन के पास लगाने रंग।
हाथो मैं लेके गुलाल वर दू उसकी मांग,
कर दु इस दिन को खास तेरे संग।
पेहेन के सफेद कुर्ता चले दोसतो के संग, आपने प्रियजन के पास लगाने रंग। हाथो मैं लेके गुलाल वर दू उसकी मांग, कर दु इस दिन को खास तेरे संग।
सदा मीठी रहे तुम्हारी बोली,
खुशियों से भरे तुम्हारी झोली।
मेरी तरफ से मुबारक हो,
होली तुम्हें, हैप्पी होली।
सदा मीठी रहे तुम्हारी बोली, खुशियों से भरे तुम्हारी झोली। मेरी तरफ से मुबारक हो, होली तुम्हें, हैप्पी होली।
हमेशा खुश रहो तुम, जीवन में,
ना हो किसी बात का मलाल।
आ जाओ प्यारे प्यारे,
लगाते हैं होली पर गुलाल।
Happy Holi My Girlfriend
हमेशा खुश रहो तुम, जीवन में, ना हो किसी बात का मलाल। आ जाओ प्यारे प्यारे, लगाते हैं होली पर गुलाल। Happy Holi My Girlfriend
धीरे-धीरे ही सही पर लिखी,
जा रही है अपनी इश्क इश्क की डायरी।
रंगों के त्यौहार पर तुम्हें,
मेरी तरफ से यह खास होली शायरी।
Happy Holi to You My Love!
धीरे-धीरे ही सही पर लिखी, जा रही है अपनी इश्क इश्क की डायरी। रंगों के त्यौहार पर तुम्हें, मेरी तरफ से यह खास होली शायरी। Happy Holi to You My Love!
न जाऊं मैं कहीं,
चाहे जाना हो मुझे अबुधाबी।
देखता रहूं हर पल तुम्हें,
और तुम्हारे गाल गुलाबी।
Wish you happy Holi Lovely GF.
न जाऊं मैं कहीं, चाहे जाना हो मुझे अबुधाबी। देखता रहूं हर पल तुम्हें, और तुम्हारे गाल गुलाबी। Wish you happy Holi Lovely GF.
हंसती-खिलती रहो तुम,
बरसाओ तुम ढेर सारा प्यार।
चेहरे पर हो तुम्हारे फूलों की बौछार,
मुबारक हो तुम्हें होली का त्यौहार।
हंसती-खिलती रहो तुम, बरसाओ तुम ढेर सारा प्यार। चेहरे पर हो तुम्हारे फूलों की बौछार, मुबारक हो तुम्हें होली का त्यौहार।
तू है दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी,
होली पर हो तुम पर रंगों की पिचकारी।
बधाई हो तुम्हें रंगों के पर्व की,
तुम हो सबसे प्यारी, सबसे न्यारी।
तू है दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी, होली पर हो तुम पर रंगों की पिचकारी। बधाई हो तुम्हें रंगों के पर्व की, तुम हो सबसे प्यारी, सबसे न्यारी।
हर पल खुश रहो तुम,
हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी।
रंगो के पर्व की तरह,
हर दिन रंगीन दुनिया पूरी।
हर पल खुश रहो तुम, हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी। रंगो के पर्व की तरह, हर दिन रंगीन दुनिया पूरी।
मैं हूँ बड़ा खुशकिस्मत,
तू बड़ी है मस्तमौली।
भरूं तुम्हारी खुशियों की झोली,
खेलूं तेरे संग होली।
मैं हूँ बड़ा खुशकिस्मत, तू बड़ी है मस्तमौली। भरूं तुम्हारी खुशियों की झोली, खेलूं तेरे संग होली।
होली में इस बात का मुझे,
हमेशा मलाल रहता है।
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच,
कमबख्त गुलाल होता है।
होली में इस बात का मुझे, हमेशा मलाल रहता है। कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच, कमबख्त गुलाल होता है।
नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा।
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।
नाईट शूट तू पहन के आजा, घर वालों को बोल के आजा। इस होली पे करले मस्ती, होली खेल रही है बस्ती।
लाल हरे सब रंग रखें हैं,
जो भी चाहिए ले ले तू।
मेरे पास स्टाक पड़ा है,
इसकी फिकर न करियो तू।
लाल हरे सब रंग रखें हैं, जो भी चाहिए ले ले तू। मेरे पास स्टाक पड़ा है, इसकी फिकर न करियो तू।
तू भीगी भीगी फिर रही है,
तुझको फैन लगा के सुखा दें।
तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले।
तू भीगी भीगी फिर रही है, तुझको फैन लगा के सुखा दें। तेरे अंग अंग में रंग लगा दें, आजा गोरी होली मना ले।
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली।
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
भीगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है।
हो कर रंगो से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालो पे लगाना है।
देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ।
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
“रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बुसार से तुम्हारे भीगा देंगे आज।
तुम पे बस निशान हमारे ही देखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हें लगा देंगे आज।
आ तुझे भीगा दे जरा,
तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा।
करीब आये तेरे रंग लगाने,
या इसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।
इस होली में तेरे गालो पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगो से भीगोना है।
तुझे अपनी बहो में उठा के,
मेरे होठो को तेरे होठो से मिलाना है।
भर लूं तुझे बाहो में,
तुझ पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ लूं।
हो के तेरी आज में सनम,
रंगो की तरह अपनी दुनिया को रंगीन बना लूं।
रंगों तुम और रंगू मैं,
रंग दे सारा ये जहाँ।
बस हँसे और गले लगें,
और भूले दुश्मनी का निशान।
“होली मुबारक हो”
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी।
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।
खुशियों की पिचकारी से तुझे भीगा दूँ,
उड़ते बालों में तेरे थोड़ा गुलाल उड़ा दूँ।
ज़रा करीब तो आओ मेरी जान,
प्यार का तुझको थोड़ा मैं रंग लगा दूँ।
जमाने की हर ख़ुशी उमंग बनकर आए,
नए-नए ख़्वाब नई पतंग बनकर आए।
दूर ना हो कभी आपके चेहरे से मुस्कान,
होली का त्योहार ऐसा रंग बनकर आए।
“Happy Holi to you”
गालों से गालों को रंग लगाएंगे,
इश्क की बौछार आँखों से चलाएंगे।
दिल से छूटे ना प्यार का रंग कभी,
मोहब्बत से तुझको कुछ ऐसे रंगाएंगे।
“रंगो वाली होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
मेरी होली के तुम रंग बन जाना,
अकेली राहों का तुम संग बन जाना।
हर तरफ मुस्कुराहटें ही मुस्कुराहटें हो,
खुशियों की ऐसी तुम तरंग बन जाना।
रंग बिरंगे रंगों का मिलन है होली,
जीवन में रंग भरने का चलन है होली।
सब रूठे अपनों को आज गले लगा लेना,
गिले-शिकवों भूलने का दिन है होली।
“Happy Holi dear”
किसी की सजनी किसी का सजन है होली,
किसी की राधा किसी का कृष्ण है होली।
इस पावन पर्व होली के न जाने कितने रंग है,
किसी का मुल्क किसी का वतन है होली।
“हैप्पी होली”
रंगों को रंगों में मिलाने दो,
अंगों को अंगों से टकराने दो।
रह ना जाए प्यासे के प्यासे,
होठों को होठों से लगाने दो।
राधा के गाल और कृष्ण का गुलाल,
सज गए रंग हरा नीला पीला और लाल।
होली के दिन रंगों की खूब होगी बरसात,
मुबारक हो आपको रंगों की सौगात।
ये रंग ना जाने कोई जात या बोली,
रंगीन पिचकारी से भर दो झोली।
मिलाओ कांधे से कंधा सब के साथ,
आपको भी मुबारक हेपी होली।
रंगो कि बारसात आया साथ लेके तैहार,
हर एक का जिबन हो खुसिओ से वरमार।
होली के उतसब से झूम उठे संसार,
आब सबको होली मुबारक मेरे यार।
पिला आशमान येह सँदेसा लाया,
पंचियो के जरीये पैगाम ले आया।
रांगीन चेहरे गवा है इस बात के,
आपने हाथो से मैने रंग ले आया।
दुया करु रब से इस बार का होली,
वरदे साड़ी गरीबो की झोली।
दे सबको समान सिख्सा और बोली,
ताकी हमेशा याद राहे ये होली।
राधा को लागाने रंग,
ले आया कान्हा पिचकारी।
दोनो के प्यार को देख के,
खुसीयो से वार गेयी दुनीया साड़ी।
रांगीन गुब्बारो मे छूपा ,
खुसियो की बहार।
गुलाल का रंग मे सभी,
धूंन्धे आपना प्यार।
ए रंगो की उतसब मै,
मुबारक हो मेरे यार।
जीवन हो तुम्हारा बेहतरीन,
न हो कभी मुश्किल से सामना।
रंगो के त्यौहार होली की,
दिल की गहराई से शुभकामना।
रंगों का पर्व है आया,
खुशियां अपने संग लाया।
रब करें कि जो,
तुमने चाह, वो पाया।
छोड़ दी हमने खेलना इश्क़ की होली,
वरना हर चेहरे पर रंग होता हमारा।
हर दिन सिर्फ तुम्हारे लिए होगी होली,
यह है हमेशा के लिए मेरा नारा।
क्या जीना जब तुम न हो साथ,
आओ प्यार से करते है कुछ बात।
क्या है वक़्त है होली का और,
हो जाये कुछ अलग मुलाक़ात।
“Holi Mubarak Ho Meri Jaan”
तुम हो इतनी क्यूट,
तुम्हें देख मैं हुआ म्यूट।
मेरी तरफ से तुम्हें दिल से,
होली की बधाइयाँ।
होली के रंग खूब बिखरेंगे,
तुम्हारे संग हम भी भीगेंगे।
होली में इस बार अनेकों खुशियां होगी,
क्योंकि मेरे पीया मेरे गले लगेंगे।
Wish You Happy Holi 2021
रंगो की बहार हो,
आपस में ढेर सारा प्यार हो।
होली के दिन दिल,
तुमसे मिलने को बेकरार हो।
“होली मुबारक हो”
होली की है मुलाकात,
हो रही रंगो की बरसात।
वादा मेरा है तुमसे,
जीयेंगे मरेंगे हम सात जन्म साथ।
Happy Holi 2022 to You!
तेरे होठो को अपने होठो से लगा लूं,
लगा है जो तुझ पर रंग खुद पे लगा लूं।
रंगो की तरह रंगीन कर दो समा,
लुं तुझे बहो में फिर अपना बना लूं।
होली आई होली आई और चली गई,
सब की दुनिया रंगो में रंग गई।
मैं मासूम दिल ले अपना,
जाने कितनी होली ऐसी ही चली गई।
होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगो की ये बरसात याद रहेगी।
आप को मिले रंगीन दुनिया ऐसे हमेशा,
इस टुटे दिल की रब से यही फरियाद रहेगी।
खुशियों के गुलाल तुझे मुबारक हो,
प्यार के उड़ते पतंग मुबारक हो।
रंगो के इस पर्व पर करते हैं यह दुआ,
होली के हर रंग तुझे मुबारक हो।
लगाकर रंग तुझे गले से लगाएंगे,
लगाने नहीं दिया तो पानी से भीगाएंगे।
मिलन का बहाना है त्योहार ये होली,
इस मौके को हम यूँ ही नहीं गंवाएंगे।
“Wish You A Happy Holi Darling”
रंग लगा तेरी सूरत बिगाड़ देंगे आज,
शरारतों का सारा तेरा भूत उतार देंगे आज।
होली का त्योहार कुछ इस तरह से मनाएंगे,
मार पिचकारी सारा मेकअप उजाड़ देंगे आज।
“रंगों की होली मेरी गर्लफ्रेंड को मुबारक हो”
खुशियों का रंग उड़े आपके अंगना में,
फूलों की ख़ुशबू महके आपके अंगना में।
करते हैं दुआ होली पर आपके लिए,
हर चांद सितारा सजे आपके अंगना में।
“होली की ढेरों शुभकामनाएं आपको”
होली लगाने के बहाने ही सही मुझे करीब आने दो,
गोरे गोरे गालों को हाथों से थोड़ा रंग लगाने दो।
भर रखी है हम ने मोहब्बत के ख़ास रंगों से,
होली की पिचकारी को एक बार चलाने दो।
“मेरी प्रेमिका को होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
होली के बहाने करीब आ रहे हो,
पास आने की तरकीब आज़मा रहे हो।
हर रात मैंने एक ही सपना देखा है,
मैं रूठी रहूँ और तुम मुझे मना रहे हो।
सजी है जुल्फें,
बज रही है पायल।
देख के रंग तेरा सुनहरा,
दिल हुआ मेरा घायल।
“Wish You Happy Holi My Love”
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार।
अपनों का प्यार,
एडवांस में मुबारक हो।
“आपको होली का त्यौहार”
“Happy Holi my girlfriend I Love You”
रंगो की ना होती कोई जात,
वो लाते सिर्फ खुशियों की सौगात।
भरी है रंगों से यह दुनिया,
बड़ा रंगीला त्यौहार है होली।
भुला के गिले शिकवे आओ,
मनाएं खुशियों का त्यौहार होली।
प्यार की दो बातें कर लेना रंग लगाने से पहले,
गिले शिकवे को भुला देना रंग लगाने से पहले।
क्या पता कब आखरी सांस हो जाए ज़िंदगी की,
हर ग़म ज़िंदगी का भुला देना रंग लगाने से पहले।
इससे पहले कि रंगों से सूरत रंग बिरंगी हो जाए,
बधाईयाँ का शोर सुनकर आप को तंगी हो जाए।
सोचा आपको हैप्पी होली बोल दूँ इससे पहले कि,
पिचकारी कि बौछारों से आप सतरंगी हो जाए।
आपके चेहरे पर हम भी रंग लगा देते,
रंगों की भर के पिचकारी तुम्हें भीगा देते।
पास होते अगर तुम मेरे तो जानेमन,
गले लगाकर कानों में हैप्पी होली कह देते।
आपके सारे दुख खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं।
कोई मुझसे पहले आपको विश न कर दे,
इसलिए सोचा आपको होली मुबारक बोल दूं।
दिल से आ रही मेरे आवाज,
चाँद निकला धरती पर आज।
प्रणाम है प्रिय तुम्हें, खेलते है,
होली, जल्दी पूर्ण करो अपने काज।
“Happy Holi My GF”
तुम्हारे संग होली क्या मनाऊं,
तुम तो हो मेरी दिवाली।
तभी कहूंगा तुम्हें हैप्पी होली,
जब बनोगी मेरी घरवाली।
“Happy Holi 2022 My Gf”
चमक रही हो तुम,
चेहरा मार रहा शाइन।
मन नहीं है होली खेलने का,
अभी तो मनाया है वैलेंटाइन।
बाहों में भर कर तुझे रंग लगाएंगे,
भर भर पिचकारी से तुझे नहाएंगे।
हम चाहे जितनी मर्ज़ी दूर रहें मगर,
होली का त्यौहार संग संग मनाएंगे।
“होली की आपको ढेरों शुभ कामनाएं”
मैं खुशी बनूँ तो तुम ख़ुशी की उमंग बन जाना,
मैं डोर बनूँ तो तुम उड़ती हुई पतंग बन जाना।
हर राह पर कुछ ऐसे साथ निभाना मेरा,
मैं होली बनूँ तो तुम होली का रंग बन जाना।
“होली की लाख-लाख बधाई”
रंगों की बहार होगी होली की फुहार होगी,
अपनों की मौजूदगी खुशियां बेशुमार होगी।
उस होली की खुशबू लाजवाब होगी जो,
प्यार मोहब्बत को मिलाकर तैयार होगी।
मोहब्बत के रंग लगाती है होली,
ऊँच नीच, निर्बल सबको गले लगाती है होली।
दोस्त बनकर दुश्मन को रंग देती है,
प्रेम-प्रीत का सबक पढ़ाती है होली।
~ अब्दुल रहमान अंसारी (रहमान काका)
कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में।
हर रंग आज छू कर तुम्हे,
घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में।
“होली मुबारक हो मेरी जान”
ऐसा लगाया तूने प्यार का रंग,
इस रंग के आगे फिकी है “होली” का रंग।
प्रेम के रंग में राधा ऐसी रंग गई,
भूलकर सुध-बुध सारी।
दीवानी कान्हा की हो गई,
जब कान्हा होली खेलने आएगा।
लेकर अपने यारों की टोली,
तभी खुशनुमा कहलाएगी राधा की होली।
हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे,
होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे।
जब साथ में है वो,
जिससे जुड़े हो मोह के धागे।
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
Network के ज़रिये पैगाम भेज है।
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले, होली का राम-राम भेजा।
होली के इस त्यौहार को, समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार।
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार।
राधा के रंग और कनैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी।
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो भरी होली।
इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी।
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली,
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली।
उन पर क्या चढ़े होली का रंग,
जो रंग चुके प्यार के रंग में।
उन पर क्या हो भंग का असर,
जो मतवारे हैं प्रेम के भंग में।
मुझे होली की नहीं,
तेरी प्रीत के रंग रंगना है।
मुझे किसी के साथ नहीं,
बस तेरे साथ जीना है।
रंग जो लगा है तेरे प्यार,
रंग वो कभी ना छूटे।
हर रंग छूटे ज़िन्दगी का,
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे।
सदा खुश सदा खुश रहूँ मैं,
मुझे जीने का ऐसा ढंग दो।
लाल नहीं, पीला नहीं,
मुझे अपने रंग में रंग दो।
खूब मजेदार होगी होली,
जब तुम रंग लगाओगे।
पिचकारी से या गुलाल से,
बताओ, कैसे रंग लगाओगे।
होली का ये रंग तो छूट जाएगा,
पर तेरे प्रेम का रंग नहीं छूट पाएगा।
ये होली तभी लुभावन होगी,
जब तू अपने हाथो से गुलाल लगाएगा।
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार।
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन।
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये।
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल।
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
इस बार तुम्हें अपने,
प्यार के रंग में ऐसे रंग रंगुगा।
छूट जाएगा रंग सारा,
पर मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा।
महोब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज।
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।
भीगा के तुजे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है।
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है।
आ तुजे भीगा दे ज़रा,
तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा।
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।
भर लू तुजे बाहोँ में,
तुज पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ा दू।
हो के तेरी आज में सनम,
रंगों की तरहा अपनी दुनिया को रंगीन बना लू।
तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू।
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू।
घबराईए मत, बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है,
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे।
लेकर मुट्ठी भर रंग,
तेरे गालों पर मैं रंग लगाऊंगा।
दुनिया सोचेगी की होली मना रहे है,
पर मैं तो तुम संग दिल लगाउंगा।
भर जाएगी हमारी खुशियों की झोली,
जब साथ खेलेंगे हम प्रीत की होली।
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे,
रंग बदलने वालो से डरे.हैप्पी होली इन एडंवास।
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार।
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
रंगने को तुझे तेरे पीछे पीछे चलना है,
तेरे गोरे-गोरे गालों पर गुलाल मलना है।
सिर्फ ये होली नहीं,
ज़िन्दगी की हर होली तेरे साथ खेलना है।
इस होली तुम अंग से अंग लगाना,
छूटे ना जो ज़िन्दगी भर,,
पिया जी मोहे ऐसे रंग लगाना।
हैप्पी होली शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड
दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है।
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है।
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग।
सबसे पहले भिजवाया है।।
रंगो से रंगना चाहता हूं मैं तुम्हारे संग,
तेरे साथ में बहुत प्यारे लगेंगे होली के रंग।
मारकर पिचकारी,
तुझे मैं पूरा भीग दूं।
आ तेरे गालों पर मैं,
अपने प्रेम का रंग लगा दूं।
जैसे फूलों में खुशबू और चंदन में सुगंध है,
वैसे ही तेरे प्यार से रंगा, मेरा अंग अंग है।
तेरा चेहरा और भी खिल जाएगा,
जब मेरा गुलाल गालों पर चढ़ जाएगा।
तुम्हें बिना लगाए रंग,
मुझे होली का मज़ा नहीं आएगा।
गुलजार खिले हो परियों के,
और मंजिल की तैयारी हो।
कपड़ों पर रंग के छींटों से खुशरंग अजब गुलकारी हो,
थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है।
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि,
तू मेरे संग है आज मुझसे मत पूछ की।
इतना खुश क्यूँ हूँ मैं तू है,
जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है।
Read Also: Happy Holi 2022 Wishes for Corporate
Read Also: Happy Holi 2022 Wishes to Uncle
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.