संबंधित खबरें
Hair Cutting Days: हफ्ते में इस दिन ही दाढ़ी-बाल कटवाना मान जाता है सही, एक गलत दिन भी बना देता है अकाल मृत्यु का योग
2025 होगा राहुल गांधी के नाम, अगले प्रधानमंत्री होंगे राहुल…क्या कहती है कुंडली? ज्योतिष की भविष्यवाणी ने किया सब साफ़!
नास्त्रेदमस की दिल दहला देने वाली भविष्यवाणी, फिर लौट सकती है सालों पुरानी बीमारी, दे रहे गंभीर संकेत!
नए साल के पहले पर्व का हुआ आगाज, आज विनायक चतुर्थी पर लग रहा भद्राकाल, जाने कैसे करें पूजा!
इन 4 राशियों को भूलकर भी नहीं धारण करनी चाहिए कछुए वाली अंगूठी, जीवन को बना देती है नर्क से भी बत्तर, जानें नाम!
हिमालय में साधना करने वाले नागा साधुओं को कैसे होती है महाकुंभ की जानकारी? क्या हैं इन सन्यासियों के वो बड़े रहस्य!
India News(इंडिया न्यूज),5 Days Of Diwali: भारतीय त्योहारों की लिस्ट में सबसे बड़ा और खास त्योहार माना जाने वाला खुशियों और दीप का त्योहार दिवाली है। जो की पूरे 5 दिनों तक चलता है। इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है जब लोग कुछ नया खरीदते हौ तो वहीं इसका समापन भाई दूज के साथ होता है। दिवाली को सुख-समृद्धि और प्रकाश का त्योहार माना जाता है। जिस दौरान मुख्य रूप से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल दिवाली पर्व का पहला त्योहार यानि धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा, 11 नंवबर को छोटी दिवाली, 12 को बड़ी दिवाली, 14 को गोवर्धन पूजा तो 15 को भाई दूज मनाई जाएगी। चलिए अब आपको बतातें है कि, इस दिवाली पंचाग के अनुसार इन पांचों दिन कौन से समय का मुहूर्त है।
पंचाग के अनुसार इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा। धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:26 से 07:22 तक रहेगा। जबकि खरीदारी का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन दोपहर 01:57 तक रहेगा। धनतेरस पर सोना-चांदी, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति, धनिये के बीज और झाड़ू खरीदना शुभ होता है। वहीं इस धनतेरस पर माता लक्ष्मी के साथ मृत्यु के देवता यमराज की भी पूजा की जाती है। धनतेरस पर यम दीपम जलाने का मुहूर्त 10 नवंबर की शाम 05:09 से 06:27 तक रहेगा।
इस साल छोटी दिवाली 11 नवंबर को मनाई जाएगी। छोटी दिवाली पर माता लक्ष्मी, भगवान हनुमान और मां काली की पूजा की जाती है। इस दिवाली हनुमान पूजा का मुहूर्त देर रात 11:15 से 12:07 बजे तक रहेगा। वहीं मां काली की पूजा भी रात 11:15 से 12:07 बजे तक की जाएगी।
इस साल दिवाली पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:18 से 07:14 तक रहेगा। दिवाली पर शारदा पूजा, काली पूजा और चोपड़ा पूजा भी की जाती है।
दिवाली पर शारदा पूजा और चोपड़ा पूजा का मुहूर्तः- सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 05:08 PM से 10:03 PM, रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 01:19 AM से 02:57 AM, नवम्बर 13, उषाकाल मुहूर्त (शुभ) – 04:36 AM से 06:14 AM
दिवाली पर काली पूजा मुहूर्तः- काली पूजा निशिता काल – 11:15 PM से 12:07 AM,अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 12 नवम्बर 2023 को 02:44 PM बजे, अमावस्या तिथि समाप्त – 13 नवम्बर 2023 को 02:56 PM बजे
इस साल गोवर्धन पूजा का त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:15 से 08:25 तक रहेगा। जबकि गोवर्धन पूजा की तिथि 13 नवंबर की दोपहर 02:56 बजे से 14 नवंबर की दोपहर 02:36 तक रहेगी।
इस साल भाई दूज का त्योहार 15 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 12:46 से 02:56 तक रहेगा। जबकि भाई दूज की तिथि 14 नवम्बर की दोपहर 02:36 से 15 नवम्बर की दोपहर 01:47 बजे तक रहेगी।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.