संबंधित खबरें
मम्मी-पापा के लड़ने से तबाह हो जाता है खानदान का ये ग्रह, रूठ जाते हैं देवताओं के गुरु, ऐसी हो जाती है जिंदगी
'हम लोग तो…', जया किशोरी से शादी पर फिर बोले धीरेन्द्र शास्त्री? एक ही बार में मिटा दी सारी कंफ्यूजन
क्यों खड़े करके ही ले जाया जाता है किन्नरों का शव…लोग कहते है देखना होता है अशुभ लेकिन आज जानें क्या है असल सच?
क्यों नहीं सोना चाहिए दोपहर के समय? क्या होता है जब घर की स्त्री लेती है इस समय झपकी!
निगलती ही जा रही है गरीबी, एक-एक पाई का करना पड़ रहा हिसाब, बस ये काली दाल दिखाएगी कमाल, शनिवार को किया इसका उपाय दुख करेगा दूर!
साल में सिर्फ एक दिन खुलता रहस्यमयी शिव मंदिर के कपाट, जहां भगवान की मूर्ति नहीं, बल्कि पेड़ की होती है पूजा!
Grah Gochar 2025: अचानक टकरा गए 6 ग्रह
India News (इंडिया न्यूज),Grah Gochar 2025: 57 साल बाद बड़ा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जब छह शक्तिशाली ग्रह एक साथ मिलकर विशेष संयोग बनाने जा रहे हैं। इस संयोग के प्रभाव से तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है। वैदिक शास्त्रों के अनुसार सौर मंडल के सभी ग्रह समय-समय पर अन्य ग्रहों के साथ मिलकर विशेष संयोग बनाते रहते हैं। इसका प्रभाव 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ता है। ऐसा ही एक खास अवसर 29 मार्च 2025 को आने वाला है, जब छह शक्तिशाली ग्रह एक साथ आकर मीन राशि में विशेष संयोग बनाएंगे।
ज्योतिषियों के अनुसार मीन राशि में राहु और शुक्र पहले से बैठे हुए हैं। फरवरी में बुध भी मीन राशि में पहुंच जाएगा। इसके बाद ग्रहों के राजा सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में अपना स्थान लेंगे । 28 मार्च को चंद्रमा और 29 मार्च को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे। इस तरह 29 मार्च को छह प्रभावशाली ग्रहों के एक साथ होने से मीन राशि गुलजार रहेगी। खास संयोग से तीन राशियों की किस्मत की चाबी खुलने वाली है। समाज में मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा मिल सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो प्रभावशाली राशियां।
मीन राशि में छह शक्तिशाली ग्रहों का गोचर काफी लाभ दे सकता है। ज्योतिषियों के अनुसार यह विशेष संयोग आपके कर्म भाव पर बनने जा रहा है। इससे कार्यस्थल पर बॉस आपकी मेहनत की सराहना करेंगे और आपको नई जिम्मेदारी या पदोन्नति देने पर विचार हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी मिलने की संभावना है। व्यापारियों के लिए धन लाभ के योग हैं।
छह ग्रहों का एक साथ होना आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है। आपका फैसला लेने की क्षमता और रचनात्मकता आपको कार्यस्थल पर लाभ पहुंचाएगी। अगर आप अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए यह बहुत अच्छा समय होगा। आपने दूसरों को जो पैसा उधार दिया है, वह वापस आ सकता है। बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ आपकी बातचीत अच्छी रहेगी , जिसका आपको काफी फायदा मिल सकता है।
इन 5 राशियों बरसने वाला है अपार धन, 4 फरवरी गुरु करने जा रहे मार्गी, खुशियों से भर जाएगी झोली!
ग्रहों का यह विशेष संयोग आपकी झोली भर देगा आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी । आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। भाई-बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा। नए काम के अवसर मिल सकते हैं। लंबे समय से पदोन्नति की इच्छा पूरी हो सकती है। अपने परिवार के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं।
मौनी अमावस्या पर बने ये महासंयोग, चमकेगी सोई किस्मत, कर लोगे जो ये 5 काम, दूर हो जाएगी दरिद्रता!
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.