668
Aaj ka rashifal 19 September 2025 : आज के दिन चंद्रमा सूर्य की राशि सिंह में रहेंगे। ग्रहों की दशा में बदलाव को देखते हुए राशिफल की गणना की जाती है. जिससे आप स्वयं को किसी भी तरह की आर्थिक या शारीरिक चोट से बचा सकें. मिथुन राशि वालों के लिए नए परिवर्तन लाभकारी साबित होंगे, इसलिए परिवर्तनो से घबराए नहीं बल्कि उनका स्वीकार करें.
मेष- इस राशि के लोगों को कर्मचारी संग अपने अनुभव को साझा करना चाहिए
- व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है और आय में वृद्धि की संभावना है
- घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा करना जरूरी है
- इस समय उनकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है
वृष-
- इस राशि वाले अंतर्मन की उथल-पुथल को शांत करने के लिए.
- पोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़ा कारोबार करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होने की संभावना है
- जीवनसाथी और परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा.
- लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें क्योंकि थकान के कारण सेहत खराब होने की आशंका है.
मिथुन-
- इस राशि के लोग परिवर्तनों को स्वीकार करें
- व्यापारी वर्ग को नए अवसर मिलने की प्रबल संभावना है.
- निजी संबंधों को लेकर भावुक हो सकते हैं.
- तनाव के कारण सेहत प्रभावित हो सकती है इसलिए सचेत रहें
कर्क-
- कर्क राशि के लोगों के नए विचारों व योजनाओं को गति मिलेगी,
- आलस्य और पेंडिंग कार्यों के चलते व्यापारी वर्ग को नुकसान का वहन करना पड़ सकता है
- युवा वर्ग उत्साह के साथ अपने कार्य करेंगे, जिसका उन्हें अच्छा फल भी मिलेगा
- अधिक खट्टा और तेल मसाले वाली चीजों से परहेज करें
- संतुलित खानपान से स्वास्थ्य बेहतर होगा.
सिंह-
- इस राशि के लोग अपनी योजनाओं पर अमल करें.
- ग्रहों की चाल में सुधार होने से आपको भी अच्छा फायदा होने वाला है.
- युवा वर्ग अधूरे कार्यों को करने के साथ नए कार्यों की भी शुरुआत करें.
- किसी भी बेफिजूल के बातों को तूल देने से बचना चाहिए.
कन्या-
- कन्या राशि के लोगों के कार्यस्थल पर लड़ाई झगड़े की स्थिति बन सकती है.
- व्यापारी वर्ग को विरोधियों का भी सामना करना पड़ सकता है
- युवा वर्ग को यात्रा के प्लान को कैंसिल करना पड़ सकता है.
- धूप लगने से सिर दर्द होने की आशंका है.
तुला-
- इस राशि के लोग आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए काम को सुगम और सरल बनाने का प्रयास करेंगे.
- युवा वर्ग कार्यस्थल पर रचनात्मकता प्रकट करेंगे, जिसके चलते उनकी सराहना होने वाली है.
- घर का माहौल काफी तनावपूर्ण और खराब रहेगा.
- ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करना है.
वृश्चिक-
- वृश्चिक राशि के लोगों के सामने कुछ चुनौतीपूर्ण स्थिति बनने की आशंका है.
- करियर की चिंता को लेकर युवा वर्ग परेशान दिखेंगे.
- नौकरी की तलाश में कई जगह भटकना पड़ सकता है.
- क्रोध के कारण बीपी हाई होने की आशंका है.
धनु-
- इस राशि के लोग तनाव बढ़ाने के बजाय प्रतिस्पर्धा पर विजय पाने का प्रयास करें.
- व्यापारी वर्ग को जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना है.
- युवा वर्ग बड़े मामलों को अनदेखा कर सकते हैं.
- काम को लेकर तनाव हो सकता है, जिस कारण नींद उड़ने जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है.
मकर-
- मकर राशि के लोगों को ध्यान लगाकर काम करना है.
- व्यापारी वर्ग को शेयर मार्केट के माध्यम से अच्छा मुनाफा होने की संभावना है.
- जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा.
- साथ समय बिताने से आप काफी रिलेक्स भी महसूस करेंगे.
- संतान की सेहत को लेकर अलर्ट रहे, यदि उसे साधारण सा खांसी जुकाम भी होता है.
कुंभ-
- इस राशि के लोगों की सहकर्मी संग प्रतिस्पर्धा की जंग छिड़ने की आशंका है.
- व्यापारी वर्ग को रुका हुआ धन मिलने की संभावना है.
- विद्यार्थी वर्ग को गहन अध्ययन पर फोकस करना है.
- पेट से जुड़ी समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है.
मीन-
- मीन राशि के जो लोग चार्टर्ड अकाउंटेंट है, उन लोगों का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है.
- युवा वर्ग अतीत के अनावश्यक बोझ को उतारने का प्रयास करेंगे.
- पड़ोसियों के साथ कुछ मतभेद होने की आशंका है.
- मोटापे को लेकर परेशान सकते हैं, ऐसे में जरूरी एक्सरसाइज करने के साथ आपको थायराइड भी चेक कराना चाहिए.