संबंधित खबरें
पितरों का होता है वास, भूलकर भी कभी न लगाए इस पेड़ को अपने घर के बाहर…कंगाली से लेकर मौत तक को देता है दस्तक
मक्का से छीन ली नागरिकता फिर सात आसमानों की सैर…आखिर कैसे किया होगा पैगंबर मोहम्मद साहब ने मेराज का वो सफर तय?
किस हाथ में खुजली होने से जीवन में होती है धन की वर्षा? कैसे करें सही पहचान!
महाभारत में कौन था वो महागुनि योद्धा जिसकी परीक्षा लेने के लिए शिव जी को धरना पड़ा शिकारी का रूप, दी थी ऐसी चुनौती कि…?
कौन बना था महादेव और श्रीकृष्ण के बीच भयंकर युद्ध की वजह? कौन थी वो प्रबल स्त्री जिसने रुकवाया था ये महायुद्ध
सुंदरकांड का नाम कैसे पड़ा 'सुंदर'? हनुमान जी नहीं माता सीता से है खूबसूरत कनेक्शन
India News(इंडिया न्यूज), Aniruddhacharya: सभी लोग जानते हैं की दिवाली का जश्न काफी धूमधाम से मनाया जाता है और यह भी कहा जाता है कि जब भगवान राम वनवास से अयोध्या वापस लौटे थे। तो इस खुशी में दिवाली मनाई जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है जिसका उत्तर अनिरुद्धाचार्य द्वारा दिया गया है।
अनिरुद्धाचार्य की सभा में जब एक बच्ची ने उनसे पूछा की दिवाली हम इसलिए मानते हैं क्योंकि राम जी वापस अयोध्या आए थे, लेकिन भगवान गणेश लक्ष्मी और सरस्वती की पूजा क्यों की जाती है? ऐसे में अनिरुद्धाचार्य ने उस बच्ची का जवाब देते हुए, कहा कि ऐसा नहीं है की दिवाली राम जी की वापसी पर मनाई जाती है। परंतु इसके पीछे कोई और वजह है।
Money Tips: इस उपाय को करके अमीर बनता है और अमीर, तिजोरी का धन नहीं होता खत्म
उन्होंने बताया कि 14 वर्ष की आखिरी दिन में ऊपर हो जाता तो रावण की जगह पर भरत की मर जाते। ऐसे में रावण का वध करने के बाद राम की तुरंत ही वापस चले गए और उसे दिन दशहरे के 20 दिन बाद दिवाली होती है। दशहरा 20 दिवाली इसके मतलब यहां हुआ कि फिर 20 दिन राम थे कहां तो 20 दिन का गणित नहीं बैठता कहीं भी इसलिए तो आपको बताएं दीपावली के दिन ही समुद्र मंथन के टाइम पर समुद्र मंथन से लक्ष्मी जी प्रकट हुई थी। तो लक्ष्मी और नारायण के विवाह की उत्सव में दीपावली मनाई जाती है इसलिए दीपावली में राम जी की पूजा नहीं होती।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.