India News (इंडिया न्यूज़), Rinmukteshwar Mahadev: ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, उज्जैन से करीब एक किलोमीटर दूर मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के खूबसूरत तट पर स्थित है। अगर आपका कर्ज सालों से नहीं चुका है या आप बैंक के कर्ज से परेशान हैं, तो महादेव के इस मंदिर में एक बार जरूर जाएं। मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से भगवान व्यक्ति का हर कर्ज माफ कर देते हैं।
शनिवार को विशेष महत्व
यहां हर दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है, लेकिन शनिवार को होने वाली पूजा का विशेष महत्व है। प्राचीन नगरी उज्जैन में ऋणमुक्तेश्वर महादेव के बारे में कहा जाता है कि अगर आप पर कर्ज है और हर तरह से प्रयास करने के बाद भी वह उतर नहीं रहा है, तो शनिवार को भगवान ऋणमुक्तेश्वर की शरण लेने से लाभ मिलता है। जल्द ही आप अपने ऊपर लगे हर तरह के कर्ज के बोझ से मुक्ति पा लेते हैं।
चढ़ाई जाती है पीली दाल
शनिवार को पीली पूजा का यहां बहुत महत्व है। पीली पूजा का मतलब है पीले कपड़े में चने की दाल, पीले फूल, हल्दी की गांठ और थोड़ा सा गुड़ बांधकर जलधारा में किसी कामना के साथ चढ़ाना और भगवान शिव से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करना। यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं। जो भी महाकाल बाबा के दर्शन करने आता है, वह यहां ऋणमुक्तेश्वर महादेव के दर्शन भी करता है।
लोगों का मानना है कि सतयुग में राजा हरिश्चंद्र ने ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा की थी, तभी उन्हें कर्ज से मुक्ति मिली थी। आपको बता दें, उन्हें ऋषि विश्वामित्र को एक गैंडे के वजन के बराबर सोना दान करना था, तब उन्होंने शिप्रा के तट पर ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा की थी। यहां लोग ‘ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नमः’ मंत्र का जाप करते हुए पीली वस्तुएं चढ़ाते हैं।
वैशाख माह में श्री हरि की कृपा पाने के लिए तुलसी से करें ये उपाय, रखें इन बातों का ध्यान -Indianews