होम / Vivah Muhurat 2024: 24 साल बाद ऐसा संयोग जब मई-जून में नहीं होंगी कोई शादी, जानिए इसके पिछे का कारण-Indianews

Vivah Muhurat 2024: 24 साल बाद ऐसा संयोग जब मई-जून में नहीं होंगी कोई शादी, जानिए इसके पिछे का कारण-Indianews

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : April 30, 2024, 3:23 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Vivah Muhurat 2024: हर साल जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो शादियों का मौसम शुरू हो जाता है और मई-जून के महीने में शहनाई बजती है। लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस साल मई-जून में शादी का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। इसके बाद चतुर्मास शुरू हो जाएगा और इस दौरान भी विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। ज्योतिषाचार्य के अनुसार ऐसा 24 साल बाद हो रहा है जब मई और जून माह में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है, तो चलिए जानते हैं इस बार मई-जून में क्यों नहीं होंगी शादियां?

इस साल सबसे कम विवाह मुहूर्त

बता दें कि, इस साल जनवरी के पहले 15 दिनों में धनुर्मास था, जिसके कारण विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं थे। फिर 16 जनवरी से शादियों का सीजन शुरू हो गया और 12 मार्च से शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो गए। इसके बाद 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर गया और इस दौरान एक महीने तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। ऐसे में लोग शुभ कार्यों के लिए मई-जून का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बार मई-जून में भी शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

Dengue: उत्तराखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ा खतरा, एडवाइजरी हुआ जारी-Indianews

मई-जून में क्यों नहीं होंगा विवाह

वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्र अस्त होने के कारण इस वर्ष मई और जून में विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 24 साल बाद शुक्रास्त के कारण वैशाख और जेठ माह में विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। इससे पहले ऐसा साल 2000 में हुआ था। शुक्रास्त 29 अप्रैल से 29 जून तक रहेगा। इस कारण शादियां नहीं होंगी। इसके बाद 9 जुलाई से 17 जुलाई तक ग्रह-नक्षत्रों का बल सामान्य होने पर शहनाई बजेगी।

शुक्रास्त्र में नहीं होते हैं विवाह

हिंदू धर्म में विवाह के लिए बृहस्पति और शुक्र को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में दोनों ग्रहों का सामान्य रहना बहुत जरूरी है। दोनों ग्रह विवाह के लिए उत्तरदायी होते हैं और जब ये अस्त हो जाते हैं तो विवाह नहीं होता है। यही कारण है कि इस वर्ष शुक्र अस्त होने के कारण मई और जून माह में विवाह नहीं होंगे।

Aaj Ka Panchang: आज बन रहा है त्रिपुष्कर योग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय- Indianews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT