Live
Search
Home > धर्म > Dhirendra Shastri: बागेश्वर बाबा करेंगे भूतों पर पीएचडी,जानिए किस यूनिवर्सिटी में चलता है ‘भूत विद्या’ का अनोखा कोर्स

Dhirendra Shastri: बागेश्वर बाबा करेंगे भूतों पर पीएचडी,जानिए किस यूनिवर्सिटी में चलता है ‘भूत विद्या’ का अनोखा कोर्स

Bageshwar Baba PHD: मीडिया से बातचीच के दैरान बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने PhD करने की इच्छा जताई है. लेकिन उन्होंने जो सब्जेक्ट चुना है, वह आपको हैरान कर देगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 12, 2025 12:18:48 IST

Mobile Ads 1x1

Bageshwar Baba PHD: बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत के जाने-माने कथाकारों में से एक हैं. हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने PhD करने की बात मानी. उन्होंने अपनी PhD के लिए जो सब्जेक्ट चुना है, उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं कि वह कौन सा सब्जेक्ट चुनेंगे.

कुछ समय पहले, एक मीडिया बातचीत के दौरान, उन्होंने कहा था कि वह अभी लगातार पढ़ाई कर रहे हैं और अपनी PhD की तैयारी कर रहे हैं. जब उनसे उनकी PhD के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने में कहा, हम इसे भूतों पर कर रहे हैं.’

भूतों पर PhD करने की इच्छा जताई

उन्होंने यह भी बताया कि कई लोगों ने भूतों पर PhD की है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी भूतों पर एक सब्जेक्ट है. हालांकि, बागेश्वर बाबा इस सब्जेक्ट पर PhD करने का सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कुछ समय बाद इस सब्जेक्ट के लिए किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में जरूर अप्लाई करेंगे.लेकिन उन्होंने अभी तक इस सब्जेक्ट की पढ़ाई के लिए किसी कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया है.

कहां-कहां होती है भूतों पर स्टडी

दुनिया में कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी हैं जहां भूतों पर स्टडी होती है. इस सब्जेक्ट की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को सुपरनैचुरल घटनाओं की स्टडी करनी होती है. एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी पिछले 50 सालों से भूतों पर कोर्स करा रही है.इसके अलावा, भारत में थॉमस फ्रांसिस यूनिवर्सिटी और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) भी आयुर्वेद के अंडर घोस्टोलॉजी पर सर्टिफिकेट कोर्स कराती हैं.

कहां तक पढ़े-लिखे हैं बागेश्वर बाबा?

मीडिया की जानकारी के अनुसार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई गढ़ा के सरकारी स्कूल से की है, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार उन्होने छतरपुर से बीए भी किया है.

MORE NEWS

Post: Dhirendra Shastri: बागेश्वर बाबा करेंगे भूतों पर पीएचडी,जानिए किस यूनिवर्सिटी में चलता है ‘भूत विद्या’ का अनोखा कोर्स