संबंधित खबरें
पूरे 9 साल के बाद इन 5 राशियों पर शांत हुआ मां काली का गुस्सा, अब जिंदगी में दिखेंगे दो बड़े बदलाव
शुक्र-शनि मिलकर बना रहे ऐसा भयंकर योग, 3 राशी वाले बनेंगे राजा, जानें क्या-क्या बदल जाएगा
इस विशेष समय में बेहद प्रबल रहता है राहु…बस इस प्रकार करनी होती है पूजा और भर देता है धन-धान्य से तिजोरी
महाभारत युद्ध के बाद तबाह होने वाला था भारत, नहीं बचता एक भी आदमी, जानें 18 दिनों तक ऐसा क्या हुआ?
महाभारत में दुर्योधन के कुकर्मों के बाद भी क्यों मिला स्वर्ग, और पांडवों को अपनी अच्छाई के बाद भी इस एक गलती के कारण झेलना पड़ा था स्वर्ग!
Kalashtami Katha 2024: जब भगवान शिव के इस अवतार ने अपने नाखून से काटा था ब्रह्मा जी का सर, ब्रह्म हत्या के पाप का लग गया था आरोप, जानिए क्या है इसका रहस्य!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Best Time to invest in Gold Bond For High Return : फेस्टिवल सीजन आरंभ हो गया है। ऐसे में हर कंपनी कोई न कोई स्कीम ग्राहकों को लुभाने के लिए मार्केट में उतार रही है। ऐसे में यदि आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो सरकार फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत 25 से 29 अक्टूबर तक सोने में निवेश का मौका मिलेगा। प्रति ग्राम सोने का भाव 4,765 रुपए तय किया है। इतना ही नहीं इसके साथ आॅनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम पर 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसका सीधा सा अर्थ है कि 10 ग्राम सोना आपको 47,650 रुपए में मिलेगा।
अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड चार चरणों में जारी किए जाएंगे। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में 10 चरणों में गोल्ड बॉन्ड लॉन्च किए जाने हैं। मई से सितंबर तक छह चरणों बॉन्ड लॉन्च हो चुके हैं। अब सातवीं सीरिज लॉन्च होगी।
यह एक सरकारी बॉन्ड होता है जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लॉन्च करता है। इस बॉन्ड का मूल्य सोने के प्राइस में होता है। अगर 10 ग्राम सोने बॉन्ड है तो उसकी कीमत 10 ग्राम सोने की जितनी होगी। ब्रोकर को यह बॉन्ड खरीदने के लिए इश्यू प्राइस देना पड़ता है।
यदि आप गोल्ड बॉन्ड में इन्वेस्ट करते हैं तो इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50% का निश्चित ब्याज मिलता है। जो हर 6 महीने में आपके खाते तक पहुंचता है। वहीं इसके लिए आपको स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा।
यदि आप भी गोल्ड बॉन्ड खरीदना चाहते हैं तो आप एक वित्त वर्ष में अधिकतम 4 किलोग्राम का बॉन्ड खरीद सकते हैं। वहीं एक ट्रस्ट के 20 तक बॉन्ड खरीद सकती है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड प्योर गोल्ड है। इसमें शुद्धता की कोई चिंता नहीं होती है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक गोल्ड बॉन्ड की कीमत 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत के बराबर होती है।
ऑनलाइन निवेश के साथ इस बॉन्ड में ऑफलाइन निवेश का विकल्प भी है। इसके लिए आप बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टॉक होल्डिंग कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया के जरिए निवेश कर सकते हैं। एक फॉर्म भरने के बाद आपके खाते से पैसे कट जाएंगे और आपको बॉन्ड मिल जाएगा। फिर आपके डीमैट खाते में ये बॉन्ड ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
पिछले 6 साल में गोल्ड बॉन्ड ने 79% का रिटर्न दिया है। 2015-16 में जब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लॉन्च हुई थी तब इसका प्रति ग्राम भाव 2,684 रुपए था। इस पर 50 रुपए का डिस्काउंट था। वहीं अब जो सीरिज लॉन्च हो रही है वह 4,765 रुपए ग्राम है। इस पर भी 50 रुपए का डिस्काउंट है। इस तरह से पिछले 6 सालों में इस स्कीम से 79% का रिटर्न मिला है।
Read More : 5 controversial moments in Ind vs Pak clashes भारत और पाकिस्तान के बीच 5 विवाद, आपस में भिड़े खिलाड़ी
Read More : मैक्सिको में ड्रग माफिया के बीच गोलीबारी से हिमाचल की युवती की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.