Live
Search
Home > धर्म > Boman Irani Birthday: 66 साल के हुए बोमन ईरानी! पहले घर चलाने के लिए बेचते थे चिप्स, सट्रगल की कहानी सुन आ जाएंगे आखों में आंसू

Boman Irani Birthday: 66 साल के हुए बोमन ईरानी! पहले घर चलाने के लिए बेचते थे चिप्स, सट्रगल की कहानी सुन आ जाएंगे आखों में आंसू

Happy Birthday Boman Irani: बोमन ईरानी आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. उन्हें अपनी दमदार अदाकारी से लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए बेहद मेहनत की है. आज बोमन ईरानी का जन्मदिन है और इस खास मौके पर जानते हैं उनके जीवन के सट्रगल की कहानी

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 2, 2025 14:37:03 IST

Boman Irani Birthday Special: बोमन ईरानी, हिंदी सिनेमा का जाना माना नाम है, उन्होंने बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम किया है और अपनी दमदार अदाकारी से लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन एक सफल अभिनेता का मुकाम हासिल करने के लिए बोमन ईरानी ने बेहद मेहनत की है. आइये आज बोमन ईरानी के जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनके जीवन के सट्रगल की कहानी, जब घर चलाने के लिए बेचते थे चिप्स

घर चलाने के लिए चिप्स बेचते थे बोमन ईरानी

दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी ने 44 की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बोमन ईरानी गुजरा में नमकीन की दुकान पर बैठकर चिप्स बेचते थे. इसके अलावा उन्होंने साल 1979 में ताज महल पैलेस होटल में सिर्फ 105 रुपये महीने की सैलरी पर वेटर का काम किया है. बोमन ईरानी के पिता की गुजरात में नमकीन की दुकान थीं, लेकिन एक्टर ने कभी नहीं सोचा था कि वह ये दुकान संभालंगे. पिता का निधन के बाद उनकी मां दुकान संभालने लगी थीं.  लेकिन मां के साथ हुई एक दुर्घटना के बाद उन्हें मजबूरन दुकान संभालनी पड़ी. उस वक्त वो अपने सपने बुन रहे थे. उनके अंदर लगन, जिसकी वजह से उन्होंने अपना सपना पूरा करने का रास्ता ढूंढा औरमुंबई आकर उन्होंने अपनी किसमत अजमाई. जिसके बाद उनकी किसमत का सिक्का चला, मेहत रंग लाई और साल 2000 में उन्हें पहली फिल्म मिली, लेकिन उससे न उन्हें पहचान मिली और न ही दौलत, लेकिन करियर की शुरूआत जरूर हुई.

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ से मिली बोमन ईरानी को पहचान  

इसके बाद साल 2003 में जब वह 44 साल के हो गए थे, तब जाकर उन्हें संजय दत्त के साथ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai M.B.B.S.) में काम करने का मौका की मिला और यह फिल्म उनकी सक्सेस का टर्निंग पॉइंट था. फिल्म में डॉक्टर अस्थाना का किरदार निभाकर तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया और वो रातों रात स्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने आमिर खान के साथ 3 इडियट्स (3 Idiots) में भी काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?