संबंधित खबरें
रावण ने अपने वध से पहले मंदोदरी कह दी थी ऐसी बात, आज भी इस बात से किया जाता है याद, जानें क्या है वो कहानी
दिल्ली की इस जगह पर 68 सालों से गूंज रही है हिंदू संत की आवाज, यहां नॉनवेज खाया तो होगा ऐसा हाल, याद रखेंगी 7 पुश्तें
प्रयागराज 2025 में लगेगा कौन-सा कुंभ? क्या आपको भी हो रही है कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ या महाकुंभ के बीच ये कन्फ्यूज़न
सोमवती अमावस्या के दिन फूंक-फूंक कर रखें कदम वरना नाराज हो जाएंगे पूर्वज, भूल कर भी न करें ये गलतियां!
7 दिनों बाद लगने वाला है मृत्यु पंचक, इन 5 दिनों तक छाई रहेगी मनहुसियत, भूल कर भी न करें ये शुभ काम!
साल के आखरी महीनें में सूर्य पहली बार धनु राशि में करेंगे प्रवेश, चमक जाएगी इन राशियों की फूटी किस्मत!
India News (इंडिया न्यूज), Why is Lentil Non-Vegetarian: हिंदू धर्म में भोजन के अंतर्गत कई चीजों को वर्जित किया गया है जैसे लहसुन, प्याज आदि, क्योंकि इन्हें तामसिक यानी मांसाहारी भोजन माना जाता है। खासकर साधु-संत और ब्राह्मण इन चीजों को नहीं खाते। ऐसी ही एक चीज है दाल। सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है। वैष्णव परंपरा को मानने वाले साधु-संत भूलकर भी दाल नहीं खाते। दाल को मांसाहारी भोजन मानने के पीछे कई कारण हैं।
ऐसा माना जाता है कि जब भगवान विष्णु ने स्वर्भानु नामक राक्षस का सिर काटा तो वह मरा नहीं बल्कि दो हिस्सों में बंट गया। उसका सिर राहु और धड़ केतु कहलाया। माना जाता है कि कटे हुए सिर से जो खून गिरा, उसकी उत्पत्ति दाल से हुई थी। यही वजह है कि वैष्णव परंपरा को मानने वाले साधु-संत दाल को मांसाहारी भोजन मानते हैं और भूलकर भी इसे नहीं खाते।
मसूर की दाल खाने से मन में आक्रामकता की भावना आती है, जिसके कारण साधु-संत और ब्राह्मण इसे खाने से परहेज करते हैं। मसूर की दाल यौन शक्ति बढ़ाने के साथ क्रोध भी बढ़ाती है। ये सभी चीजें साधु-संत और ब्राह्मणों के लिए अच्छी नहीं होती हैं, इसलिए प्राचीन काल से ही हमारे विद्वानों ने मसूर की दाल खाने पर रोक लगा दी है।
मसूर की दाल और इससे बने व्यंजन तामसिक माने जाते हैं। इसके साथ ही तंत्र-मंत्र के उपायों में भी इसका उपयोग किया जाता है। इसके पीछे कारण यह है कि जहां मूल रूप से मांसाहारी भोजन का उपयोग नहीं किया जा सकता, वहीं इस दाल और इससे बने व्यंजनों का उपयोग मांसाहार के रूप में किया जाता है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.