Live
Search
Home > एस्ट्रो > budh Gochar 2026: शनि की राशि में ग्रहों के राजकुमार का गोचर, इन 5 राशियों के लिए अच्छे संकेत, खुशहाल होगा जीवन

budh Gochar 2026: शनि की राशि में ग्रहों के राजकुमार का गोचर, इन 5 राशियों के लिए अच्छे संकेत, खुशहाल होगा जीवन

Mercury Transit 2026 In Aquarius: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही ग्रहों का परिवर्तन जीवन में नई ऊर्जा और अवसर लेकर आया है. इन बदलावों में विशेष महत्व का है बुध ग्रह का शनि की राशि कुंभ में गोचर. ज्योतिष शास्त्र में बुध देव को बुद्धि और वाणी का कारक माना जाता है.

Written By: Lalit Kumar
Last Updated: January 27, 2026 11:43:40 IST

Mobile Ads 1x1

Mercury Transit 2026 In Aquarius: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही ग्रहों का परिवर्तन जीवन में नई ऊर्जा और अवसर लेकर आया है. इन बदलावों में विशेष महत्व का है बुध ग्रह का शनि की राशि कुंभ में गोचर. ज्योतिष शास्त्र में बुध देव को बुद्धि और वाणी का कारक माना जाता है. इसलिए कुंडली में बुध मजबूत रहने पर जातक को कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है. इसलिए जब यह ग्रह राशि बदलता है, तो इसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलता है. हालांकि प्रत्येक व्यक्ति पर इसका प्रभाव अलग-अलग होता है, फिर भी कुछ राशियों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा. वहीं, बुध कमजोर होने से जातक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी के मुताबिक, बुध का गोचर केवल ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह हमारे कार्यक्षेत्र, वित्तीय स्थिति और पारिवारिक जीवन पर भी असर डालता है. इस समय में सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव का मार्ग खुलता है. अब सवाल है कि आखिर बुध किस राशि में गोचर करेंगे? बुध गोचर से कौन सी राशियों को लाभ होगा? आइए जानते हैं इस बारे में-

बुध कब और किस राशि में गोचर करेंगे?

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 3 फरवरी 2026 दिन मंगलवार को बुध मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बता दें कि, बुध ग्रह कुंभ राशि में मंगलवार को रात 9 बजकर 54 मिनट पर प्रवेश करेंगे. यह कुंभ राशि को नए विचारों, खुली सोच और आगे बढ़ने वाली मानसिकता की राशि माना जाता है.  

किन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

मेष: इस राशि वालों के लिए बुध का कुंभ गोचर बेहद अनुकूल रहने वाला है. यह समय नेटवर्किंग, करियर ग्रोथ और नए संपर्कों के लिए अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी सोच को सराहा जाएगा. टीम के साथ बेहतर तालमेल बनेगा. जो काम लंबे समय से रुके हुए थे, वे अब आगे बढ़ सकते हैं. मित्रों के सहयोग से कोई बड़ा अवसर मिल सकता है. आर्थिक मामलों में भी धीरे-धीरे सुधार के संकेत हैं.

मिथुन: इस राशिवालों के लिए बहुत अच्छी बात है. क्योंकि, बुध आपकी राशि के स्वामी हैं, इसलिए यह गोचर आपके लिए विशेष महत्व रखता है. कुंभ राशि में बुध का प्रवेश आपकी सोच को विस्तार देगा. आपको नए विचारों की ओर प्रेरित करेगा. पढ़ाई, रिसर्च, मीडिया, लेखन या कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों के लिए समय शानदार है. विदेश से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है. रुके कार्यों में भी प्रगति होगी.

सिंह: सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर रिश्तों और साझेदारी के क्षेत्र में बदलाव लाएगा. व्यापारिक पार्टनरशिप में नए प्रस्ताव आ सकते हैं, पुराने मतभेद सुलझ सकते हैं. दांपत्य जीवन में संवाद बेहतर होगा. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो आगे चलकर लाभ देंगी. अगर आप किसी समझौते या डील का इंतजार कर रहे थे, तो अब बात बन सकती है.

तुला: इस राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है. कला, मीडिया, डिज़ाइन, मनोरंजन या शिक्षा से जुड़े लोगों को खास लाभ मिल सकता है. प्रेम संबंधों में स्पष्टता आएगी. भावनाओं को व्यक्त करना आसान होगा. संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. निवेश से जुड़े फैसले सोच-समझकर लें, लेकिन संकेत सकारात्मक हैं.

कुंभ: इस राशि में बुध का गोचर होना आपके लिए सबसे प्रभावशाली रहेगा. आपकी सोच, वाणी और निर्णय लेने की क्षमता में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा. जो लोग लंबे समय से खुद को अटका हुआ महसूस कर रहे थे, उन्हें अब सही दिशा मिलेगी. करियर में नई शुरुआत, इंटरव्यू या प्रमोशन के योग बन सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ेगा और लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे.

MORE NEWS