संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
India News (इंडिया न्यूज़), Business Astro, दिल्ली: हर एक व्यवसाय और कारोबार के पीछे ग्रह की भूमिका जरूर होती है। अगर ग्रह अच्छा है तो कारोबार फलता फूलता है, लेकिन अगर ग्रह कमजोर है। तो कारोबार बंद होने की नौबत तक आ सकती है। कई बार कारोबार के गृह बिगड़ने से नुकसान का सामना करना पड़ता है। कारोबार में आते उतार-चढ़ाव को देखते हुए मजबूत ग्रह बनाने के लिए आप यह कुछ काम कर सकते हैं।
कपड़ों से संबंधित व्यापार कई सारे ग्रहों से संबंध रखता है, लेकिन प्रमुख रूप पर यह शुक्र का व्यवसाय है। इस व्यवसाय को अगर आप बेहतर करना चाहते हैं। तो रोजाना प्रात: और शाम के समय शुक्र के मंत्र का जाप करना अति आवश्यक है। इसके साथ ही एक स्फटिक की माला गले में धारण करें हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग चढ़ा है और काले रंग के प्रयोग से बचे।
Elvish Yadav के खिलाफ दर्ज धारा में हुआ बदलाव, क्या है 8/20 और 8/22 में फर्क?
यह व्यवसाय मुख्य रूप से बृहस्पति का व्यवसाय होता है। पके हुए भोजन के पीछे शुक्र की भूमिका होती है और जलीय खाद के पीछे मुख्य रूप से चंद्रमा शामिल होता है। हर तरह के खाद्य पदार्थ को सफलता प्रदान करने के लिए श्री कृष्ण की उपासना करें प्रात: और शाम को “क्लीं कृष्ण क्लीं” का 108 बार जाप करें। मस्तक पर सफेद या पीला चंदन लगाएं उसके साथ ही पीले रंग का रेशमी रुमाल रखें।
Janhvi Kapoor हुए अपने साउथ डेब्यू के लिए तैयार, फिल्म मुहूर्त में बड़े सितारों के साथ हुए शामिल
प्रॉपर्टी का व्यवसाय मुख्य रूप से शनि का ग्रह है। कुछ हद तक इसमें मंगल की भूमिका को भी देखा जाता है। इसे व्यवसाय को सफल बनाने के लिए लाल रंग के हनुमान जी को स्थापित करना चाहिए। इसके साथ ही रोजाना प्रात: उनके सामने चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। मंगलवार को रोजाना मजदूरों को हलवा पूरी बाटे।
यह व्यवसाय बुध, बृहस्पति और शुक्र से संबंध रखता है, लेकिन प्रमुख रूप से बृहस्पति का व्यवसाय कहा जाता है। इस व्यवसाय की सफलता के लिए भगवान शिव की उपासना करना जरूरी है। इसके साथ ही रोजाना प्रात: शिवजी को सफेद या पीले रंग का पुष्प चढ़ाएं और “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जाप करें अपने कार्य स्थल पर हल्का पीला या फिर सफेद रंग रखें।
यह व्यवसाय शनि और कुछ हद तक मंगल का व्यवसाय होता है। इस व्यवसाय की सफलता के लिए लोहे का छल्ला जरूर धारण करना चाहिए। दाहिनी कलाई में काल रेशमी धागा बांधे और काली पट्टी वाले घड़ी बंदे रोज रात से 108 बार “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का जाप करें शनिवार को तेल युक्त भोजन का दान करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.