संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
(इंडिया न्यूज़): आचार्य चाणक्य ने भारत की रक्षा के लिए अपनी चतुर नीतियों के बलबूते ही सिकंदर को मात दी थी. चाणक्य कहते हैं कि लक्ष्य जितना बड़ा होगा कठिनाइयां भी उतनी आएंगी. कहते हैं ना कि व्यक्ति को तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक मंजिल ना मिल जाए. जो सिर्फ जीत पर विश्वास करते हैं अंत में सफलता उन्हीं की होती है. चाणक्य ने बताया है कि जब लगातार हार या निराशा का सामना करना पड़े तो चाणक्य की ये एक बात याद कर लें. इस चीज पर गौर करने के बाद हर काम में कामयाबी मिलेगी.
आचार्य चाणक्य ने छठे अध्याय के 16वें श्लोक में सफलता का मूलमंत्र बताया है. चाणक्य शेर का उदाहरण देकर बताते हैं कि जिस तरह शेर अपने शिकार को पाने के लिए पूरी एकाग्रता के साथ कोशिश करता है, उसी प्रकार मनुष्य को अपने लक्ष्य प्राप्ति में फोकस रहना चाहिए. ध्यान भटका तो मौका और सफलता दोनों हाथ से छूट जाएंगे और फिर दोबारा उसे पाने के लिए शून्य से शुरुआत करनी पड़ेगी. एकाग्रता ही व्यक्ति के सफल होने का पैमाना तय करती है.
शेर अपने शिकार को झपटने के लिए पूरी शक्ति लगा देता है उसी तरह व्यक्ति तभी सफलता हासिल कर पाएगा जब वह ईमानदार होकर अपने काम के प्रति मेहनत करे. काम को शुरुआत के साथ ही पूरी एनर्जी से करेंगे तो आगे का रास्ता सुलभ हो जाएगा. वहीं आरंभ में ही आलस दिखा दिया तो विफल होना तय है.
काम के प्रति ढीलापन कामयाबी को हमसे दूर करता है.चाणक्य के इन तरीकों को अपनाकर काम की करेंगे तो सफलता आपकी मुठ्ठी में होगी. जिस तरह शेर अपने शिकार को भागने का कोई मौका नहीं देता उसी प्रकार अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोई मौका न छोड़ें.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.