संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
Kuber Dev Powerfull Mantra: दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है। बता दें कि इस बार धनतेरस दो दिन मनाया जा रहा है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ कुबेर देव और धन्वंतरी देव की पूजा का भी विधान है। मान्यता है कि इस दिन कुबेर देव की विधिवत्त पूजा करने से वो काफी प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और उनकी सभी धन संबंधी समस्याएं दूर करते हैं। वहीं शास्त्रों में कहा गया है कि सच्चे मन से कुबेर देव की पूजा करने से वो भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुबेर के 3 शक्तिशाली मंत्रों के बारे में शास्त्रों में जिक्र किया गया है। मान्यता है कि किसी खास दिन या फिर नियमित रूप से इन मंत्रों का जाप करने से धन के राजा कुबेर देव का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही इन मंत्रों में इतना चमत्कार है कि कंगाल व्यक्ति को भी मालामाल बना देते हैं। यहां हम आपको बताते है मंत्रों के बारे में।
भगवान कुबेर का अमोघ मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि ये धन के राजा कुबेर देव का सबसे प्रिय मंत्र है। ये 35 अक्षरों से बना मंत्र बहुत ही शक्तिशाली माना गया है। मान्यता है कि नियमित तीन महीने तक इस मंत्र का जाप करने से मनुष्य को किसी भी तरह की धन-धान्य की कमी नहीं रहती। साथ ही, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
बता दें कि इस मंत्र का जाप कम से कम एक माला करना चाहिए। ज्योतिष अनुसार इस मंत्र का जाप करते समय मुख दक्षिण दिशा में होना चाहिए। साथ ही, मंत्र का जाप करते समय धनलक्ष्मी कौड़ी को अपने पास जरूर रख लें।
ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
ये मंत्र कुबेर देव के साथ माता लक्ष्मी का मंत्र भी माना जाता है। कहते है कि जिस व्यक्ति को जीवन में ऐश्वर्या, पद, प्रतिष्ठा और सौभाग्य की प्राप्ति की इच्छा होती है, उन्हें सच्चे मन से इस मंत्र का जाप करना चाहिए। अगर आप विशेष लाभ पाना चाहते हैं, तो इस मंत्र का जाप शुक्रवार की रात को करें।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥
मान्यता है कि कुबेर देव के इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि जो व्यक्ति नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करता है, उसे जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.