संबंधित खबरें
ताउम्र कर्ण को क्यों आते रहे बेचैन करदेने वाले सपने, ऐसे जुड़े थे कुंती से इस योद्धा से तार, सच जान हो जाएंगे हैरान!
महाभारत में इस व्यक्ति ने द्रौपदी के लिए बिछाया था प्रेम जाल, भुगतना पड़ गया था मृत्यु दंड!
Today Horoscope: इस 1 राशि का आज चमकेगा भाग्य, वही इन 3 जातकों के रस्ते आएंगी रुकावटें, जानें आज का राशिफल!
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
India News ( इंडिया न्यूज़ ), Dev Uthani Ekadashi 2023:आज यानि गुरुवार को देवोत्थान एकादशी है। चार महीने के बाद देवोत्थान के दिन भगवार श्री हरि विष्णु अपनी निंद्रा से जाग्रत होते है। जिसके साथ ही शहनाई गूंजने लगेंगी और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। घर में विधि विधान से पूजन कर देव जगाए जाएंगे। बता दें कि नवंबर में शादी के 6 और दिसंबर में 7 शुभ मुहूर्त हैं।
देवउठनी एकादशी 24 एकादशियों में से सबसे महत्वपूर्ण एकादशी है। इसे शास्त्रों में बेहद शुभ माना गया है। देवउठनी एकादशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। कहा जाता है कि अगर सिर्फ देवउठनी एकादशी के दिन उपवास कर ले तो सारी एकादशी का पुण्य भक्तों का प्राप्त होता है। इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर 2023 को है।
बता दें कि श्रीहरि विष्णु 29 जून को योग निंद्रा में चले गए थे, इसी के बाद चातुर्मास शुरू हो गया। वहीं इस बार सावन अधिक मास के कारण चातुर्मास 4 की जगह 5माह का था। इसी दिन श्री हरि फिर योग निंद्रा से बाहर आएंगे। बता दें कि 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास में विवाह बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.