India News (इंडिया न्यूज़),Girl cuts tongue with sword in Bageshwari Shakti Dham: नवरात्र का आगाज हो चुका है। भक्त मां के भक्ती में लीन हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के खरगोन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खरगोन में एक युवती ने नवरात्र के पहले दिन माता बाघेश्वरी देवी के मंदिर में अपनी जीभ काट कर माता को चढ़ा दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस युवती में माता का वास है।

लड़की ने तलवार से काटी जीभ

यह मामला मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित बाघेश्वरी शक्ति धाम का है जहां एक लड़की ने तलवार से अपना जीभ काट कर माता को चढ़ा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  दिल दहला देने वाली इस

भारी भीड़ में तलवार से काटी जीभ

घटना के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लड़की माता के जयकारे लगा रही है। इसके बाद तलवार उठाती है और एक झटके में अपनी जीभ काट देती है।  इस दौरान मंदिर में भारी भीड़ है, लेकिन कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं कर रहा। बल्कि जब लड़की तलवार चलाती है तो लोग और जोर जोर से माता के जयकारे लगाने लगाते हैं।

बाधेश्वरी शक्ति धाम का है मामला

जानकारी के अनुसार खरगोन जिले में सगूर भगूर में माता बाधेश्वरी शक्ति धाम है। दावा किया जाता है कि यह बहुत ही प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है। यहां नवरात्र के पहले दिन अमृत कुंड में एक लड़की ने तलवार से जीभ काट कर माता को अर्पित कर दिया।

घटना के बाद जयकारों से गूंज उठा मंदिर

जीभ काटने के बाद लड़की वहीं गिर जाती है। इसके बावजूद भीड़ में से कोई भी उसे रोकने या बचाने की कोशिश नहीं करता है। इस घटना के बाद पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठता है।

युवती में माता का वास

मौजूद लोगों ने बताया कि इस युवती में माता का वास है। इसलिए सैकड़ों की तादात में लोग इस नजारे को प्रत्यक्ष देखने और अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करने के लिए पहुंचे थे। इन्हीं में से किसी व्यक्ति ने यह वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया और अब यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 Cricket : रद्द हुए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसे जीता स्वर्ण, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Cricket World Cup 2023: गिल को लेकर द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा, उनकी उपलब्धता को लेकर कह दी बड़ी बात

Cricket World Cup 2023: इस विश्वकप अपनाए जाएंगे यह नये नियम, जानए कौन-कौन से किए गए हैं बदलाव