Dhanu Sankranti 2025: धनु संक्रांति को हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण तिथि माना जाता है. इसी दिन खरमास शुरू होता है, जिसके कारण अगले महीने तक सभी शुभ कार्य वर्जित रहते हैं. आइए जानते हैं धनु संक्रांति की तारीख के बारे में.
संक्रांति की तारीख और शुभ मुहूर्त (Dhanu Sankranti 2025 Subh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, सूर्य देव 16 दिसंबर, 2025, मंगलवार को सुबह 04:26 बजे वृश्चिक राशि से धनु राशि में गोचर करेंगे. इसी दिन धनु संक्रांति मनाई जाएगी. इसी दिन खरमास भी शुरू होगा. धनु संक्रांति का शुभ मुहूर्त सुबह 07:09 बजे से दोपहर 12:23 बजे तक रहेगा. महा पुण्य काल सुबह 07:09 बजे से सुबह 08:53 बजे तक रहेगा. शुभ क्षण सुबह 04:27 बजे होगा.
खरमास की शुरुआत
धनु संक्रांति के साथ खरमास शुरू होता है, जो 14 जनवरी, 2026 तक चलेगा. इस अवधि में बृहस्पति की राशि (धनु) में सूर्य का प्रभाव कमजोर हो जाता है, इसलिए इस दौरान विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश और नया व्यवसाय शुरू करने जैसे शुभ कार्य वर्जित होते हैं.
धनु संक्रांति पूजा विधि
- संक्रांति के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान करें. अगर नदी पर जाना संभव न हो, तो घर पर ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.
- इसके बाद, हाथ में पानी और तिल लेकर दान और पूजा का संकल्प लें.
- तांबे के बर्तन में लाल चंदन, लाल फूल और चावल के दाने मिलाकर सूर्य देव को जल चढ़ाएं.
- जल चढ़ाते समय “ॐ आदित्याय नमः” या गायत्री मंत्र का जाप करें.
- इस दिन सूर्य देव को गेहूं और गुड़ चढ़ाना शुभ माना जाता है.
- धनु संक्रांति पर किए गए दान से अक्षय फल मिलता हैDisclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.