ADVERTISEMENT
होम / धर्म / Diwali 2021 Laxmi Pooja: दीपावली पर कब करें मां लक्ष्मी की पूजा

Diwali 2021 Laxmi Pooja: दीपावली पर कब करें मां लक्ष्मी की पूजा

BY: India News Editor • LAST UPDATED : November 4, 2021, 10:00 am IST
ADVERTISEMENT
Diwali 2021 Laxmi Pooja: दीपावली पर कब करें मां लक्ष्मी की पूजा

Diwali 2021 Laxmi Pooja

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Diwali 2021 Laxmi Pooja: दिवाली जिसे लोग दीपों का त्योहार भी कहते हैं पूरे भारतवर्ष में मनाया जाने वाला एक पावन और बड़ा पर्व है। दिवाली का त्योहार दशहरे के 20 दिन बाद अक्टूबर या नवंबर के महीने में पड़ता है। मान्यता है कि प्रभु राम लंका पर विजय प्राप्ति के बाद कार्तिक अमावस्या तिथि पर अयोध्या वापस आए थे जिसकी खुशी में लोग अपने-अपने घरों को दीपक से रोशन कर खुशी मनाई थी। है। दिवाली पर माता लक्ष्मी, मां सरस्वती और भगवान श्री गणेश की पूजा होती है।

दिवाली की शाम को लोग अपने-अपने घरों में प्रदोष काल के समय मां लक्ष्मी की विशेष पूजा आराधना करते हैं। मान्यता है कि मां लक्ष्मी दिवाली की रात को सभी घरों में विचरण करती हैं और जहां साफ-सफाई और विधिवत रूप से उनकी पूजा-आराधना होती हैं वहां पर मां लक्ष्मी निवास करने लगती हैं।

दिवाली पर कब करें लक्ष्मी पूजन Diwali 2021 Laxmi Pooja

दिवाली की शाम को मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो जाती हैं। मुहूर्त शास्त्र में बताया गया है कि दिवाली की शाम देवी लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। प्रदोष काल के दौरान जब स्थिर लग्न हो तो पूजा और भी लाभकारी सिद्ध होती है। दिवाली कार्तिक अमावस्या तिथि पर मनाई जाती है। इस वर्ष दिवाली 04 नवंबर को मनाई जाएगी, दिवाली की शाम को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 10 मिनट से शुरू होेकर रात 08 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।

लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त Diwali 2021 Laxmi Pooja

लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 06:10 PM से लेकर 08:06 PM तक है। लक्ष्मी पूजा के लिए प्रदोष काल मुहूर्त 05:35 PM से 08: 10 PM तक है। लक्ष्मी पूजा के लिए निशिता काल मुहूर्त 11:38 PM से 12:30 AM तक है। अमावस्या तिथि का प्रारम्भ नवम्बर 04, 2021 को 06:03 AM बजे से नवम्बर 05, 2021 को 02:44 AM बजे तक रहेगी।

लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त Diwali 2021 Laxmi Pooja

प्रात: मुहूर्त (शुभ) – 06:35 AM से 07:58 AM
प्रात: मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 10:42 AM से 02:49 PM
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 04:11 PM से 05:34 PM
शाम का मुहूर्त (अमृत, चर) – 05:34 PM से 08:49 PM
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 12:05 AM से 01:43 AM

राज्यों के लिए लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त Diwali 2021 Laxmi Pooja

दिल्ली
06 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 06 मिनट तक

उत्तर प्रदेश
लखनऊ    05 बजकर 58 मिनट – 07 बजकर 55 मिनट तक
नोएडा      06 बजकर 10 मिनट – 08 बजकर 06 मिनट तक
मेरठ       06 बजकर 07 मिनट – 08 बजकर 03 मिनट तक
कानपुर    06 बजकर 01 मिनट – 07 बजकर 88 मिनट तक

उत्तराखंड
देहरादून    06 बजकर 04 मिनट – 07 बजकर 59 मिनट तक
नैनीताल    06 बजकर 01 मिनट – 07 बजकर 55 मिनट तक
अल्मोड़ा    05 बजकर 58 मिनट – 07 बजकर 54 मिनट तक
ऋषिकेश   06 बजकर 03 मिनट – 07 बजकर 58 मिनट तक
हरिद्वार     06 बजकर 04 मिनट – 07 बजकर 59 मिनट तक

Read More: काशी के 84 घाट सात लाख दीयों से होंगे जगमग

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT