India News (इंडिया न्यूज), Diwali Puja Muhurat:  प्रकाश का पर्व कहा जाने वाला दिवाली हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। इस दिन धन की अधिष्ठात्री मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा होती है। उनके निमित्त लक्ष्मी पूजन समाप्त होने तक व्रत भी रखा जाता है। वहीं अगर ज्योतिषियों की मानें तो दिवाली के दिन प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। हालांकि, अलग-अलग शहरों में पूजन का समय में मामूली सा अंतर भी होता है। इसके लिए लोग लक्ष्मी पूजन के समय को लेकर अक्सर दुविधा में रहते हैं। अगर आप भी इस पूजन समय (Diwali Puja Muhurat) को लेकर दुविधाओं में हैं तो ये खबर आपके लिए खास है आज इसी बात पर चर्चा करेंगे।

दिल्ली समेत इन शहरों में रहने वाले लोग इस समय के अनुसार दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजा कर सकते हैं-

  • दिल्ली में लक्ष्मी पूजन का शाम 05 बजकर 39 मिनट से लेकर संध्याकाल 07 बजकर 34 मिनट तक है।
  • दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पूजन का समय शाम 05 बजकर 40 मिनट से लेकर 07 बजकर 35 मिनट तक है।
  • नोएडा में लक्ष्मी पूजन का सही समय शाम 05 बजकर 39 मिनट से लेकर संध्याकाल 07 बजकर 35 मिनट तक है।
  • मुंबई में में लक्ष्मी पूजन का सही समय, शाम 06 बजकर 12 मिनट से लेकर शाम 08 बजकर 12 मिनट तक है।
  • पुणे में दिवाली के दिन पूजन का समय संध्याकाल 06 बजकर 09 मिनट से लेकर 08 बजकर 09 मिनट तक है।
  • सिलिकॉन वैली या आईटी कैपिटल बेंगलुरु में लक्ष्मी पूजन का सही समय शाम को 06 बजकर 03 मिनट से लेकर 08 बजकर 05 मिनट तक है।
  • कोलकाता में पूजा का सही समय शाम 05 बजकर 05 मिनट से लेकर 07 बजकर 03 मिनट तक है।
  • जयपुर में शाम 05 बजकर 48 मिनट से लेकर 07 बजकर 44 मिनट तक है।
  • चंडीगढ़ में पूजन का समय 05 बजकर 37 मिनट से लेकर 07 बजकर 32 मिनट तक है।
  • हैदराबाद में पूजा का सही समय शाम 05 बजकर 52 मिनट से लेकर 07 बजकर 52 मिनट तक है।
  • चेन्नई में लक्ष्मी पूजन का समय शाम 05 बजकर 52 मिनट से लेकर 07 बजकर 53 मिनट तक है।
  • अहमदाबाद में लक्ष्मी पूजा का समय 06 बजकर 06 मिनट से लेकर 07 बजकर 02 मिनट तक है।

ये भी पढ़ें-