संबंधित खबरें
क्यों दुर्योधन की जांघ तोड़कर ही भीम ने उतारा था उसे मौत के घाट, पैर में छिपा था ऐसा कौन-सा जीवन का राज?
जो लोग छिपा लेते हैं दूसरों से ये 7 राज…माँ लक्ष्मी का रहता है उस घर में सदैव वास, खुशियों से भरी रहती है झोली
इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन
देवो के देव महादेव के माता-पिता है कौन? शिव परिवार में क्यों नहीं दिया जाता पूजा स्थान
नए साल पर गलती से भी न करें ये काम, अगर कर दिया ऐसा तो मां लक्ष्मी देंगी ऐसी सजा जो सोच भी नहीं पाएंगे आप
दान में जो दे दिए इतने मुट्ठी चावल तो दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे आपके अच्छे दिन, जानें सही तरीका और नियम?
India News (इंडिया न्यूज), 6 Things Never Share With Anyone: हर इंसान के अंदर अपनी एक ऊर्जा होती है। यह ऊर्जा हमारे आस-पास की चीजों और हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को प्रभावित करती है। ऐसे में दूसरे लोगों की चीजों का इस्तेमाल करना हमारे लिए दुर्भाग्य और आर्थिक समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए हमें अपने दैनिक जीवन में सावधानी बरतनी चाहिए और दूसरों की इन 6 चीजों का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
ये सभी चीजें ऐसी हैं जिनका इस्तेमाल हर कोई दिन-रात करता है। इसकी सारी सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा इसमें आ जाती है। इसलिए जब कोई दूसरा व्यक्ति इन चीजों का इस्तेमाल करता है तो वह ऊर्जा उस पर भी असर डालती है। बोलचाल की भाषा में इसे पनौती या बैड लक कहते हैं। जब हम किसी की चीजें मांगकर इस्तेमाल करते हैं तो उसकी नकारात्मकता और दुर्भाग्य भी हमारे पास आ जाता है।
1. कपड़े: कभी भी किसी दूसरे के कपड़े न पहनें। वास्तु के अनुसार दूसरे लोगों के कपड़े पहनने से उनकी नकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर आ जाती है। इसलिए हमारी सलाह यही होगी कि आपको दूसरे लोगों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
2. रूमाल: किसी दूसरे का रूमाल इस्तेमाल करने से उन दो व्यक्तियों के बीच लड़ाई और तनाव होता है। इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे का रुमाल उधार लेते हैं तो आपको पैसों का भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
3. घड़ी: हाथ में पहनी जाने वाली घड़ी भी व्यक्ति के जीवन पर अच्छा-बुरा असर डालती है। किसी दूसरे की कलाई घड़ी उधार लेने से उस व्यक्ति की ऊर्जा हमारे पास आती है, जिसके कारण हमें आर्थिक तंगी, नुकसान या असफलता का सामना करना पड़ सकता है।
4. बिस्तर: कभी भी किसी दूसरे के बेडरूम या बिस्तर का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से वास्तु दोष बढ़ता है। साथ ही ऐसा करने से आपके घर में बरकत कम होती है।
5. उधार लिया हुआ पैसा: कभी भी किसी से उधार न मांगें। अगर आपको किसी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो उधार लेने के बाद उसे जल्द से जल्द लौटा दें, नहीं तो यह आपके लिए दुर्भाग्य लेकर आएगा। वास्तु में भी किसी दूसरे के पैसे को गलत तरीके से हड़पना नकारात्मक श्रेणी में रखा गया है। इसलिए पैसों की चोरी या धोखाधड़ी से बचें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.