ADVERTISEMENT
होम / धर्म / Karwa Chauth 2022: करवा चौथ वाले दिन गलती से भी न करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ वाले दिन गलती से भी न करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : October 8, 2022, 3:39 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ वाले दिन गलती से भी न करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान

Do not do this work even by mistake on the day of Karva Chauth.

(इंडिया न्यूज़,Do not do this work even by mistake on the day of Karva Chauth): करवा चौथ व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए एक बेहद ही खास त्योहार है। इस व्रत को महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है। ये व्रत भारत में खासकर पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा मनाया जाता है।

करवा चौथ पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला व्रत है। लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें किसी भी सुहागन महिला को बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए। क्योंकि इन कामों को करने से न केवल पति की उम्र कम होती है बल्कि आपके वैवाहिक जीवन पर भी इसका असर पड़ता है तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो काम जो सुहागन महिलाओं को करवा चौथ के दिन नहीं करने चाहिए।

करवा चौथ पर न करें ये काम

  • करवा चौथ के दिन अगर कोई घर का कोई सदस्य सो रहा है तो उसे बिल्कुल भी उठाए। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ के दिन किसी को सोते से उठाना अशुभ माना गया है।
  • करवा चौथ की कथा सुनने के बाद कीर्तन अवश्य करें। इस दिन किसी की चुगली, निदां या किसी को अपशब्द न कहें।
  • करवा चौथ के दिन कैंची का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। क्योंकि इस दिन कैंची चलाना अशुभ माना जाता है।
    करवा चौथ के दिन मां, सास, किसी बड़े बुजुर्ग का अपमान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि व्रत के दिन ऐसा करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता और न हीं बड़ो का आर्शीवाद भी प्राप्त नहीं होता।
  • करवा चौथ के दिन सुहाग के समान को घर से बाहर न फेंके क्योंकि करवा चौथ के दिन इन सभी चीजों का अत्याधिक महत्व होता है।
  • करवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिला को सोना नहीं चाहिए। क्योंकि व्रत में सोने को अशुभ माना जाता है।
    करवा चौथ के दिन पति से न झगड़े अगर आप ऐसा करती हैं तो आपको करवा चौथ के व्रत फल नहीं मिलेगा और आप पाप की भागीदार बनेंगी।
  • करवा चौथ के दिन अपने पति की सभी आज्ञा का पालन करें। क्योंकि इस दिन पति की आज्ञा को मानना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है।
  • करवा चौथ के दिन श्रृंगार का समान किसी को भी न तो दान में दे और न ही किसी से दान में लें।

Tags:

"Karwa Chauth 2022festival karwa chauthKarwa Chauth

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT