संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस एक राशि के जीवन में आएगा एक नया साथी, तो वही 5 जातकों को रखना होगा अपने काम का विशेष ध्यान, जानें आज का राशिफल
Basant Panchami 2025: 2 या 3 फरवरी आखिर कब है इस साल की बसंत पंचमी, इस एक उपाय को करने से पाए पूरे साल सुख और ऐश्वर्य?
लम्बे समय से जकड़े हुई है कोई बीमारी पाना चाहते है छुटकारा, तो मंगलवार को जरूर करें ये छोटा सा काम?
इस पर्वत पर आज भी रहते हैं भगवान शिव! आती है घंटियों और डमरू बजने की आवाज? वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए रहस्य का पता
एक श्लोक में बसा है 100 करोड़ रामायण पढ़ने का फल…जानें श्री राम भद्राचार्य से कैसे करें उस मंत्र का सही उच्चारण?
गिरगिट, सांप, गधा इस जन्म में किया है जो कर्म…उसी हिसाब से तय होता है स्त्री-पुरुष के अगले जन्म से लेकर नर्क और स्वर्ग का लेखा जोखा
India News (इंडिया न्यूज), Pitru Paksha 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर साल भद्र माह की पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष की प्रारंभ होता है और समापन अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को होता है। आज से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है। पितृ पक्ष के समय में अपने पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान श्राद्ध, दान आदि करते हैं। पितरों को खुश करने के लिए ये काम करना जरूरी भी होता हैं। यदि आप पितृ पक्ष के समय में ऐसा नहीं करते हैं तो आपके पितर आपसे रुष्ठ हो सकते हैं। और पितरों के नाराज होने से घर में शांति भी भंग होती है। क्योंकि पितृ आपको श्राप देते जिससे पितृ दोष लगता है।
कहा जाता है कि पितृ पक्ष के समय में पितर पितृ लोक से आकर धरती पर निवास करते हैं। जो संतान उनको तर्पण, श्राद्ध आदि से तृप्त करती है, उनसे वे खुश होते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव के अनुसार पितरों के देवता अर्यमा होते हैं। यदि आप पितृ पक्ष के समय में उनकी पूजा करते हैं तो वे आपसे प्रसन्न होंगे। इससे आपके पितर भी खुश होंगे। इतना ही नही अगर आपके पितृ आपसे खुश रहते हैं तो पूरे परिवार की तरक्की होती है वही करोबार में वृद्धि होती है। इसके अलावा आपको पूरे पितृ पक्ष में पितृ सूक्तम् का पाठ करना चाहिए।
इन 5 कारणों से खत्म हो जाएगा श्रेयस अय्यर का करियर, BCCI के फरमान ने सबको चौंकाया
बता दें कि आपको पितृ पक्ष, अमावस्या और पूर्णिमा तिथियों पर पितृ सूक्तम् का पाठ करना चाहिए। इसके लिए आपको पितृ पक्ष के सभी दिनों में सुबह उठकर रोजमर्रा की क्रियाओं से निवृत होकर नहाना चाहिए। उसके बाद साफ सुथरे कपड़े पहनकर अपने पितरों के लिए तर्पण करना चाहिए। पितरों का आह्वान करके यह तर्पण जल, काले तिल और कुशा की मदद से करना चाहिए। फिर कुश या कंबल के आसन पर बैठकर पितृ सूक्तम् का पाठ करें. यह संस्कृत में लिखा है। इसमें उच्चारण की शुद्धता का खास ध्यान रखना चाहिए।
उदिताम् अवर उत्परास उन्मध्यमाः पितरः सोम्यासः।
असुम् यऽ ईयुर-वृका ॠतज्ञास्ते नो ऽवन्तु पितरो हवेषु॥
अंगिरसो नः पितरो नवग्वा अथर्वनो भृगवः सोम्यासः।
तेषां वयम् सुमतो यज्ञियानाम् अपि भद्रे सौमनसे स्याम्॥
ये नः पूर्वे पितरः सोम्यासो ऽनूहिरे सोमपीथं वसिष्ठाः।
तेभिर यमः सरराणो हवीष्य उशन्न उशद्भिः प्रतिकामम् अत्तु॥
त्वं सोम प्र चिकितो मनीषा त्वं रजिष्ठम् अनु नेषि पंथाम्।
तव प्रणीती पितरो न देवेषु रत्नम् अभजन्त धीराः॥
त्वया हि नः पितरः सोम पूर्वे कर्माणि चक्रुः पवमान धीराः।
वन्वन् अवातः परिधीन् ऽरपोर्णु वीरेभिः अश्वैः मघवा भवा नः॥
त्वं सोम पितृभिः संविदानो ऽनु द्यावा-पृथिवीऽ आ ततन्थ।
तस्मै तऽ इन्दो हविषा विधेम वयं स्याम पतयो रयीणाम्॥
बर्हिषदः पितरः ऊत्य-र्वागिमा वो हव्या चकृमा जुषध्वम्।
तऽ आगत अवसा शन्तमे नाथा नः शंयोर ऽरपो दधात॥
आहं पितृन्त् सुविदत्रान् ऽअवित्सि नपातं च विक्रमणं च विष्णोः।
बर्हिषदो ये स्वधया सुतस्य भजन्त पित्वः तऽ इहागमिष्ठाः॥
उपहूताः पितरः सोम्यासो बर्हिष्येषु निधिषु प्रियेषु।
तऽ आ गमन्तु तऽ इह श्रुवन्तु अधि ब्रुवन्तु ते ऽवन्तु-अस्मान्॥
आ यन्तु नः पितरः सोम्यासो ऽग्निष्वात्ताः पथिभि-र्देवयानैः।
अस्मिन् यज्ञे स्वधया मदन्तो ऽधि ब्रुवन्तु ते ऽवन्तु-अस्मान्॥
अग्निष्वात्ताः पितर एह गच्छत सदःसदः सदत सु-प्रणीतयः।
अत्ता हवींषि प्रयतानि बर्हिष्य-था रयिम् सर्व-वीरं दधातन॥
येऽ अग्निष्वात्ता येऽ अनग्निष्वात्ता मध्ये दिवः स्वधया मादयन्ते।
तेभ्यः स्वराड-सुनीतिम् एताम् यथा-वशं तन्वं कल्पयाति॥
अग्निष्वात्तान् ॠतुमतो हवामहे नाराशं-से सोमपीथं यऽ आशुः।
ते नो विप्रासः सुहवा भवन्तु वयं स्याम पतयो रयीणाम्॥
आच्या जानु दक्षिणतो निषद्य इमम् यज्ञम् अभि गृणीत विश्वे।
मा हिंसिष्ट पितरः केन चिन्नो यद्व आगः पुरूषता कराम॥
आसीनासोऽ अरूणीनाम् उपस्थे रयिम् धत्त दाशुषे मर्त्याय।
पुत्रेभ्यः पितरः तस्य वस्वः प्रयच्छत तऽ इह ऊर्जम् दधात॥
Stree 2 ने रचा इतिहास, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स, सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बनी हिंदी फिल्म
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.