संबंधित खबरें
पितरों का होता है वास, भूलकर भी कभी न लगाए इस पेड़ को अपने घर के बाहर…कंगाली से लेकर मौत तक को देता है दस्तक
मक्का से छीन ली नागरिकता फिर सात आसमानों की सैर…आखिर कैसे किया होगा पैगंबर मोहम्मद साहब ने मेराज का वो सफर तय?
किस हाथ में खुजली होने से जीवन में होती है धन की वर्षा? कैसे करें सही पहचान!
महाभारत में कौन था वो महागुनि योद्धा जिसकी परीक्षा लेने के लिए शिव जी को धरना पड़ा शिकारी का रूप, दी थी ऐसी चुनौती कि…?
कौन बना था महादेव और श्रीकृष्ण के बीच भयंकर युद्ध की वजह? कौन थी वो प्रबल स्त्री जिसने रुकवाया था ये महायुद्ध
सुंदरकांड का नाम कैसे पड़ा 'सुंदर'? हनुमान जी नहीं माता सीता से है खूबसूरत कनेक्शन
India News (इंडिया न्यूज़), Dreams: मनुष्य के द्वारा देखे गए सपनों का एक खास महत्व होता है। सनतम धर्म में सपनों के संबंध में विशेष रूप स्वप्न शास्त्र उपल्बध है। मालूम होगा कि सनातन धर्म में मनुष्य और प्राकृतिक से जुड़े शोध ऋषियों और विद्वानों के द्वारा प्रचीनकाल से होते रहे। इन शोधों को ऋषियों ने शास्त्रों के माध्य तक हम पहुचाया है।
हम सभी को सपने आते है। सपने हमारी जाग्रित अवस्था के दौरान विचार, भावना, कर्म और कल्पना का परिणाम होते हैं। हालांकि कुछ सपने ऐसे भी होते है, जिनका संबंध ईश्व के संकेत या दिव्य शक्ति से जुड़ा होता है। कई बार हम अपने सपनों में अपने मृत वजुर्ग, माता-पिता और दादी-दादा या अन्य संबंधियों को देख लेते हैं। मृत लोगों का हमारे सपने में आने का विशेष अर्थ होता है, लेकिन इस विषय में ये बात भी ध्यान रखने योग्य होती है कि ये लोग सपने में किस अवस्था में दिख रहे हैं।
अगर अपने सपने में कोई अपका संबंधी प्रसन्न दिखे तो इसका अर्थ साफ तौर पर शुभ माना जाता है। कई बार इसका अर्थ परिवार में अचानक आने वाली धन- संपत्ती या परिवार में किसी बच्चें के आने का संकेत होती है। इसके अलावा ऐसे सपने आने का अर्थ जीवन में जल्द आने वाली सफलता भी होता है।
अगर अपकों सपने में कई रोता दिखे तो इसका अर्थ है कि अपके मृज बुर्जुग आपसे किसी बात को लेकर नाराज हैं। कई बार ऐसे सपनों का मतलब ये भी माना जाता है कि अपने कोई निर्णय गलत ले लिया है जिसकी वजह से अपके परिवार में संकट आ सकता है। वहीं ऐसे में आप अपनों के लिए पूजा-पाठ भी करवा सकते है।
अगर अपके सपने में मृत संबंधी बात करता दिखे तो इसका मतलब है कि सोच समझ कर फैसले लेने पर आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। इस तरह के सपनों का अर्थ भी पॉजिटिव माना जाता है। लेकिन अपको अपने निर्णय ध्यान से लेने होंगे।
अगर आप सपने में अपने मृत माता पिता को खोज रहें है तो इसका मतलब है कि वो आपसे नाराज हैं। कई बार आप सपने में उनके पिछे भागते हैं और वो आपसे दूर होते जाते हैं, ये साफ तौर पर इस बात का संकेत है कि आप कुछ गलत कर रहें है जिसकी वजह से मृत माता पिता आपसे नाराज हैं।
ये भी पढ़ें-
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इसका इंडिया न्यूज किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। कृपया जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.