Live
Search
Home > धर्म > Dussehra 2025: 1 या 2 आखिर किस दिन मनाया जाएगा दशहरा? पहले से ही नोट कर लें सही तारीख

Dussehra 2025: 1 या 2 आखिर किस दिन मनाया जाएगा दशहरा? पहले से ही नोट कर लें सही तारीख

Dussehra 2025 date: दशहरा का पर्व बहुत ही खुशी के साथ मनाया जाता है. इस साल दशहरा 1 या 2 कब मनाया जाएगा, इसे लेकर लोगों के मन में काफी सवाल उठ रहे हैं. आइए बताते हैं आखिर क्या है सही तारीख

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 20, 2025 08:48:19 IST

Dussehra 2025 Kab hai : हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में दशहरा (Dusshera) के पर्व का काफी ज्यादा महत्व होता है. यह दिन असत्य पर सत्य की जीत और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतिक माना जाता है. हर साल यह त्योहार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है. इसे विजयदशमी (Vijay Dashmi) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन प्रभु राम रावण का वध किया था. इसी कारण इस पर्व को रावण का दहन कर मनाया जाता है. 

बता दें कि इस पर्व को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. हर साल की तरह इस साल भी दशहरा की सही तारीख को लेकर लोगों में कंफ्यूजन बना हुआ है. आइए जानते हैं कि आखिर किस दिन यह पर्व मनाया जाना है. 

दशहरा 2025 की तारीख

दशहरा 2025 में आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार दशमी की शुरूआत 01 अक्टूबर 2025, बुधवार दोपहर 12:12 बजे से होगा और इसका अंत 02 अक्टूबर 2025, गुरुवार दोपहर 01:13 बजे होगा. इसी कारण यह पर्व 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा. 

किस समय करें दशहरा की पूजा?

विजय मुहूर्त (Shubh Muhurat for Dussehra Puja) का आरंभ 01:57 बजे दोपहर से होगा और करीब 02:44 बजे तक रहने वाला है. इस समय पूजा करने से आपको अच्छे फल की प्राप्ति होगी.

दशहरा का महत्व

असत्य पर सत्य की जीत के लिए इस दिन को मनाया जाता है. भगवान राम ने इस दिन रावण का वध कर धर्म की रक्षा की थी. वहीं नवरात्रि के बाद इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. इसी कारण हिंदू धर्म में इस दिन का इतना अधिक महत्व है. इस दिन औजारों की पूजा करना शुभ माना जाता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?