Vastu Tips  हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर (Home) हो। जिसके लिए वह सारी जिंदगी मेहनत करता है। उसके बावजूद भी कई बार ऐसी समस्याएं आ जाती है कि उनका सपना पूरा नहीं हो पाता। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके घर बनाने की रूकावटों को दूर करेंगे। जैसे कि नीम की लकड़ी का छोटा घर बनाएं, हर मंगलवार मसूर की दाल का दान करें, 5 मंगलवार गणपति जी के मंदिर में गेहूं ओर गुड़ चढ़ाएं।

ज्योतिष विज्ञान आपकों कष्टों से तो दूर रखता है उसके साथ ही आपकी कई इच्छाएं पूरी करने में भी सहायक है। रोटी, कपड़ा, मकान सबका सपना और बुनियादी जरूरत है। इसके लिए ज्योतिष विज्ञान में कई ऐसे उपाय हैं जो आपके सपने को पूरा करने में कारगर हैं। मन में श्रद्धा लेकर इन उपायों को आजमाएं तो आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी। आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है वे अचूक उपाय (Vastu tips for Home)

1. पांच मंगलवार लगातार गणपति जी के मंदिर में गेहूं ओर गुड़ चढ़ाएं। इससे आपका अपना घर (Home) बनाने का सपना जरूर पूरा होगा।

2. इसके साथ ही गाय और सफेद बछड़े को अपने हाथों से हर मंगलवार मसुर की दाल व गुड़ खिलाएं।

3. अपना घर बनाने से पहले नीम की लकड़ी से एक छोटा घर बनाकर किसी भी मंदिर में दान करें।

4. 21 दिनों के लिए रोजाना सुबह रोज स्नान करने के बाद भगवान गणपति को दूर्वा और लाल पुष्प अर्पित करें। यदि आप मंदिर न जा सकें तो घर पर ही यह सब करें।

5.आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कौए को दूध में भीगी रोटी और तोते को सप्तधान खिलाएं। इससे आपके सभी सपने पूरे होंगे।
6. अपने घर के पूजा स्थल में एक मिट्टी का छोटा घर स्थापित करें। हर रविवार इसमें तेल का दीपक जलाएं और दीपक बुझने के बाद कपूर जला दें। आपके ग्रह निर्माण में आने वाली बाधाएं इससे दूर होंगी।

7. हर मंगलवार लाल मसूर की दाल करें। बाजार से दाल खरीदते समय यह सोचकर खरीदें की इसे आपको अपने घर के लिए दान करना है।

8. नवरात्र के किसी भी दिन या शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को एक रंग की पोटली में छ: चुटकी कुमकुम, छ: लौंग, नौ बिंदिया, नौ मुट्ठी साफ मिट्टी और छ: कौड़ियाँ लपेटकर बहते जल में प्रवाहित कर दें।

Connect Us : Twitter Facebook