संबंधित खबरें
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
‘सपने में आते हैं मर चुके लोग…' प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्या है दिवंगत आत्माओं के सपने का अर्थ?
अगर नही किया पितरों का तर्पण तो उठाना पड़ेगा जोखिम, महाकुंभ में सुधा मूर्ति ने पूर्वजों को किया मुक्त!
शिव जी की जांघ से हुए प्रकट, रहस्यों से भरा है जीवन! जानें कौन है जंगम साधु?
धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!
बन रहा महासंयोग, शुक्र-शनि मिल कर बना रहे हैं शश राजयोग, इन रेशियों की खुलेगी किस्मत की चाभी!
India News (इंडिया न्यूज़), Eid-ul-Fitr 2024, दिल्ली: रमजान का पाक महीना चल रहा है और इस्लामिक कैलेंडर का नवा महीना भी इस महीने को ‘महा-ए-रमजान’ भी कहा जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग इस दौरान रोजा रखते हैं और रोज खत्म होने के बाद ईद मनाई जाती है। सुबह के दौरान सहरी होती है और शाम सूरज ढलने के बाद इफ्तारी करते हुए उपवास को तोड़ा जाता है। वही ऐसे में इस साल ‘ईद-उल-फितर’ मनाई जा रही है। पूरे महीने के इंतजार के बाद चांद रात का इंतजार हर कोई कर रहा है। वहीं बता दे कि सऊदी अरब में सबसे पहले ईद की तारीख का ऐलान किया जाता है। जिसके बाद भारत में ईद मनाई जाती है।
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार देखा जाए तो ईद 10वें महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है। जो इस साल 10 अप्रैल को पड़ रही है, लेकिन इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग अपना त्यौहार चांद को देखकर ही मानते हैं ऐसे में ईद का चांद नजर आने के बाद ही ‘ईद-उल-फितर’ की सही तारीख को ऐलान किया जाएगा। फिलहाल 10 या 11 अप्रैल को ईद मनाने की उम्मीद लगाई जा रही है।
Dunki के गाने से करना चाहते थे कमबैक, फिल्म से रिमूव होने के बाद Shaan ने तोड़ी चुप्पी
इस्लाम को मानने वाले लोगों के लिए ईद का त्योहार बहुत खास होता है। यह अल्लाह को शुक्रिया करने का दिन भी माना जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन खुशी और जश्न बनाते हैं। ऐसे में ‘ईद-उल-फितर’ को छोटी ईद और मीठी ईद भी कहा जाता है। इस्लामिक कैलेंडर में रमजान का नौवां महीना चल रहा है। वही दसवें महीने की शुरुआत में ‘ईद-उल-फितर’ यानी ईद मनाई जाती है। इस दिन एक महीने तक रोजा रखने के बाद उपवास को तोड़ते हुए चश्मा मनाया जाता है।
मुझे खरीदने के लिए इतने अमीर नहीं हैं, BJP में जॉइन करने पर ये क्या बोल गए Prakash Raj
‘ईद-उल-फितर’ के दिन सबसे पहले सुबह नमाज अदा की जाती है। इसके बाद खजूर या फिर कुछ भी मीठा खाकर रोजा खोला जाता है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिद में नमाज अदा करने जाते हैं। साथ ही एक दूसरे को गले भी लगते हैं। सभी रिश्तेदार और दोस्त एक दूसरे के घर दावत पर जाते हैं और ईद मुबारक कहते हैं। साथ ही घरों में तरह-तरह की व्यंजन भी बनाए जाते हैं। जिसमें मीठी सेवइयां सबसे अहम होती है।
इस खास दिन के इतिहास की बात की जाए तो सबसे पहले ईद सन 624 ईस्वी में पैगंबर मोहम्मद ने बनाई थी। इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने बद्र के युद्ध से जीत हासिल की थी। मोहम्मद साहब ने कुरान में दो पवित्र दोनों को ईद के लिए चुना है। इस साल भी दो बार ईद मनाई जाएगी। जिसमें ‘ईद-उल-फितर’ और ‘ईद-उल-अजहा’ शामिल है। वही इस्लामी प्रथा के अनुसार यह भी कहा जाता है। ईद की नमाज अदा करने से पहले हर एक मुसलमान व्यक्ति को दान करना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.