एकादशी व्रत का महत्व
एकादशी तिथि को भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी का व्रत रखने और दान-पुण्य करने से भक्त के जीवन में सुख और समृद्धि आती है. ऐसा माना जाता है कि जो लोग सच्चे मन से एकादशी का व्रत रखते हैं, वे सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं. इस व्रत के दौरान अनाज और चावल खाना मना है. व्रत अगले दिन, द्वादशी तिथि को तोड़ा जाता है. व्रत को सही तरीके से तोड़ने से यह सुनिश्चित होता है कि भक्त को व्रत का पूरा फल मिले.
जनवरी 2026
जया एकादशी – 29 जनवरी
फरवरी 2026
आमलकी एकादशी – 27 फरवरी
मार्च 2026
कामदा एकादशी – 29 मार्च
अप्रैल 2026
मोहिनी एकादशी – 27 अप्रैल
मई 2026
जून 2026
निर्जला एकादशी – 25 जून
जुलाई 2026
देवशयनी एकादशी – 25 जुलाई
अगस्त 2026
श्रावण पुत्रदा एकादशी – 23 अगस्त
सितंबर 2026
परिवर्तिनी एकादशी – 22 सितंबर
अक्टूबर 2026
पापांकुशा एकादशी – 22 अक्टूबर
नवंबर 2026
देवउठनी एकादशी – 20 नवंबर
दिसंबर 2026
मोक्षदा एकादशी – 20 दिसंबर
अधिक मास की विशेष एकादशी
परम एकादशी: जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और आध्यात्मिक उन्नति होती है.