होम / Sawan Mahima: सबको मिला अमृत, महादेव ने पिया विष इसी से सावन बना पवित्र

Sawan Mahima: सबको मिला अमृत, महादेव ने पिया विष इसी से सावन बना पवित्र

Simran Singh • LAST UPDATED : August 15, 2023, 3:04 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Sawan Mahima, दिल्लीआखिर क्यों महादेव को पसंद है सावन ?

सावन का महीना महादेव के सर्वहितकारी रूप के प्रकट होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। ऐसा इसलिए है क्युकी इसी महीने में परमपिता शिव जी ने अपनी सृष्टि की सुरक्षा करने के लिए , समुद्र मंथन के वक्त निकले विष को हलाहल पी लिया था।

परन्तु आदिशक्ति माता जगदम्बा ने इस विष के ज़हरीले प्रभाव को अपने पति परमेश्वर के कंठ तक आ जाने पर ही रोक दिए था। यही कारण है की उन्हें नील कंठ के नाम से जाना जाता है। सतयुग के वक्त अनमोल निधियों की प्राप्ति के लिए मतलब ज्यादा से ज्यादा सुख और समृद्धि हासिल करने हेतु दानवो और देवताओं ने समुन्द्र का मंथन किया। इसका मतलब है की ईश्वर की बनाई दो बहुत शक्तिशाली लेकिन एक दूसरे के विपरीत सोच रखने वाली प्रजातियों ने प्राकृत संम्पत्ति जैसे समुद्र का ज्यादा से ज्यादा दोहन किआ।

इस समुद्र मंथन का माध्यम बने बाबा नागेश्वर के गले में रहने वाले नागो के नाग, महा नाग वासुकि। उनकी कुंडली में मंदराचल पर्वत को लपेटकर समुद्र का मंथन किया गया था। महानाग वासुकि का मुँह दानवो की तरफ था , उनकी पंच देवताओं की और थी। पर्वत के नीचेसे भगवान विष्णु कछुए के रूप में विराजित थे।
विष की ज्वाला जब समाप्त हुई , तब समुद्र मान्त्यं हुआ और उसमें से लक्ष्मी, शंख, कौस्तुभ मणि, ऐरावत हाथी, पारिजात का पेड़, उच्चैःश्रवा घोड़ा, कामधेनु गाय, रम्भा और उर्वशी जैसी अप्सराएं, समस्त औषधियों के साथ वैद्यराज धनवन्तरि, चंद्रमा, कल्पवृक्ष, वारुणी मदिरा और अमृत निकला.

भगवान् विष्णु ने लक्ष्मी को ग्रहण किया था। देवताओं को मिला जक्लपवृक्षा , अप्सराएं और हाथी घोड़े। धन्वंतरि का पेड़ मिला इंसानो को जो की प्राणदायक आयुर्वेदिक ज्ञान माना जाता है। वारुणी मदिरा प्राप्त की दानवो ने। अमृत के लिए जो संघर्ष हुआ , उसमें मोहिनी बनकर भगवान विष्णु ने दानवो को धोखे में रख कर वारुणी मदिरा देते हुए देवताओं को संपूर्ण अमृत पीला दिया।

इसी विष की अग्नि को शांत करने के लिए परम पिता परमश्वर शिव भगवन पर ठन्डे गंगाजल की धरा अर्पित की जाती है। सावन के वक्त आकाश में रिमझिम फुहारों की वर्षा करके देवता भी शिव जी का अभिषेक करते हैं।

 

ये भी पढे़: प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन का जीवन परिचय जान आप रह जाएंगे हैरान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Char Dham Yatra: चार धाम तीर्थयात्रा पर विशेषज्ञों ने जारी किया बयान, इस बात को लेकर जताई चिंता-Indianews
Cannes Film Festival 2024 का हिस्सा बनेंगी Kiara Advani, भारत को करेंगी रिप्रजेंट
Babil Khan ने मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की तस्वीर, इस वजह से फैंस को हुई चिंता – Indianews
PM Modi Nomination: शुभ समय का संकेत, जानें क्यों पीएम मोदी सुबह 11:40 बजे के आसपास करेंगे नामांकन दाखिल-Indianews
Ankita Lokhande मुंबई के मौसम से हुई हैरान, देखें खूबसूरत वीडियो – Indianews
PM Modi Nomination: मां गंगा ने मुझे गोद लिया है…, वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले बोले पीएम मोदी-Indianews
Narendra Modi Nomination LIVE Updates: आज वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काल भैरव का आशिर्वाद लेकर करेंगे नामांकन दाखिल-Indianews
ADVERTISEMENT