Falgun Month 2026 Vrat Tyohar List In Hindi: माघ माह जल्द खत्म होने वाला है और फाल्गुन मास की शुरूआत होने वाली है. फाल्गुन का माह हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का 12वां और अंतिम महीना माना जाता है. फाल्गुन माह बेहद खास होता है, क्योंकि इस माह में ही महाशिवरात्रि और होली का त्योहार आता है. महाशिवरात्रि शिव भक्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व होता है और होली के त्योहार का तो हर किसी को पूरे साल ही इंतेजार रहता है. इसके अलावा फाल्गुन महीने में आने वाली एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या, प्रदोष व्रत भी बेहद खास होते है और फलदायी माने जाते हैं. आइए जानते हैं कि फाल्गुन माह कब से शुरू हो रहा है? इस माह में आने वाले व्रत और त्योहारों की सही तिथि क्या है?
कब शुरू है फाल्गुन माह?
पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह का प्रारंभ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है और इस साल फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा तिथि 2 फरवरी, सोमवार के दिन सुबह 3 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रही है. इस तिथि का समापन 3 फरवरी को देर रात 01 बजकर 52 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार फाल्गुन माहकी शुरूआत 2 फरवरी सोमवार से होने जा रही है. पूर्णिमा का दिन महीने का समापन माना जाता है और पंचांग के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 2 मार्च के दिन सुबह 05 बजकर 55 मिनट पर शुरू हो रही है, जो 3 मार्च को 05 बजकर 07 मिनट पर होगा. ऐसे में फाल्गुन माह का समापन 3 मार्च 2026 को होगा.
फाल्गुन के व्रत और त्योहार
- द्विजप्रिय संकष्टी: 5 फरवरी, दिन बृहस्पतिवार
- यशोदा जयंती: 7 फरवरी, दिन शनिवार
- भानु सप्तमी, शबरी जयंती: 8 फरवरी, दिन रविवार
- जानकी जयंती, कालाष्टमी: 9 फरवरी, दिन सोमवार
- महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती: 12 फरवरी, दिन गुरुवार
- विजया एकादशी, कुंभ संक्रांति: 13 फरवरी, दिन शुक्रवार
- शनि प्रदोष व्रत, विजया एकादशी पारण: 14 फरवरी, दिन शनिवार
- महाशिवरात्रि, फाल्गुन मासिक शिवरात्रि: 15 फरवरी, दिन रविवार
- दर्श अमावस्या, फाल्गुन अमावस्या, पहली भौमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण: 17 फरवरी, दिन मंगलवार
- फुलैरा दूज, रामकृष्ण जयंती: 19 फरवरी, दिन गुरुवार
- ढुण्ढिराज चतुर्थी: 21 फरवरी, दिन शनिवार
- स्कंद षष्ठी: 22 फरवरी, दिन रविवार
- होलाष्टक का प्रारंभ: 24 फरवरी, दिन मंगलवार
- आमलकी एकादशी: 27 फरवरी, दिन शुक्रवार
- आमलकी एकादशी पारण: 28 फरवरी, दिन शनिवार
- रवि प्रदोष व्रत: 1 मार्च, दिन रविवार
- फाल्गुन पूर्णिमा व्रत: 2 मार्च, दिन सोमवार
- होलिक दहन, फाल्गुन पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण: 3 मार्च, दिन मंगलवार
- होली: 4 मार्च, दिन बुधवार
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.