संबंधित खबरें
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
‘सपने में आते हैं मर चुके लोग…' प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्या है दिवंगत आत्माओं के सपने का अर्थ?
अगर नही किया पितरों का तर्पण तो उठाना पड़ेगा जोखिम, महाकुंभ में सुधा मूर्ति ने पूर्वजों को किया मुक्त!
शिव जी की जांघ से हुए प्रकट, रहस्यों से भरा है जीवन! जानें कौन है जंगम साधु?
धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!
बन रहा महासंयोग, शुक्र-शनि मिल कर बना रहे हैं शश राजयोग, इन रेशियों की खुलेगी किस्मत की चाभी!
Flower Phoolon Ki Holi Message Wishes Vrindavan 2022: Celebrate this festival of colors with warmth, love and custom Holi greeting card messages that make a wonderful share. Send custom Holi wishes to your family and friends to make this beautiful festival all the more colorful and cheerful for all.
फूलों की बगिया, खुशबू की बहार,
आपका प्यार, हमारा इजहार,
आप के रंग में रंग जाए हमारा हर पल,
ऐसा हो होली का त्यौहार!!!
Happy Holi
प्यार की रंगोली, बरसाने की होली,
राधा संग कान्हा की होली,
खुशियों के संग आपकी झोली!!!
रंगो के त्योहार पर प्रेम का संदेश भेजा है,
भुला कर सारे गिले-शिकवे अपना लो,
बना लो अपना, खुशियों की भर दो रंग!!!
Happy Holi
समोसे के बिना आलू नहीं,
आलू के बिना समोसा नहीं,
रंगो की बिना होली नहीं,
होली के बिना रंग नहीं,
और आपके बिना हम नहीं!!!
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार…!
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक।
तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में।
हैपी होली
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,खुशियों से भर जाए आपकी झोली,आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली।
खुदा करे हर साल चांद बनके आये,दिन का उजाला शान बनके आये,कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,यह होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बनके आए।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,मुबारक हो आपको होली का त्योहार,हमने तह दिल से यह पैगाम भेजा है।
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,सूरज की किरणें खुशियों की बौछार,चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,ये है मौका अपनों को गले से लगाने का,तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
गुलजार खिले हो परियों के,और मंजिल की तैयारी हो,कपड़ों पर रंग के छीटों से,खुशरंग अजब गुलकारी हो।
मक्के की रोटी नींबू का अचार,सूरज की किरणें खुशियों की बहार,चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
गलियों में निकलो बना के टोली,हर लड़की की भीगा दो चोली,जो मुस्कुराएँ उसे बाँहों में भर लो,वरना रंग लगाकर निकल लो कह के हैप्पी होली।
रंगो से भी रंगीन जिंदगी हमारी,रंगीली रहे ये बंदगी है हमारी,कभी ने बिगड़े ये प्यार की रंगोली,ए मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली।
ये रंगो का त्यौहार है,साथ अपने खुशियां लाया है,हमसे पहले कोई रंग ना दे आपको,इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,सबसे पहले भिजवाया है।
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,रंगो की ये बरसात याद रहेगी,आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।
सोचा किसी अपने को याद करें,अपने किसी खास को याद करें,किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का,दिल ने कहा क्यूँ ना शुरूआत आपसे करें।
प्यार के रंगों का है ये त्यौहार,अपनों को रंगने का है ये त्यौहार,रंग दो दुनिया को प्यार के रंगों से,आप सभी को मुबारक हो होली का त्यौहार।
दिलों को मिलाने का मौसम है,दूरियां मिटाने का मौसम है,होली का त्यौहार ही ऐसा है,रंगों में डूब जाने का मौसम है।
रंगों की बौछार नहीं, नजरों की इनायत ही काफी है,तुम सामने होते हो तो, चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता हैं।
रंगों से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली,गिले शिकव भुलाकर खुशियाँ मनाने का त्यौहार है होली,रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली,हर तरफ यही धूम है मची “बुरा ना मनो होली है होली।”
कुछ रंग बिखरे है अल्फाजों में,कुछ रंग उड़ रहे एहसासों में,हर रंग आज छू कर तुम्हें,घुल के समां रहे है मेरी साँसों में,होली मुबारक हो।
रंगो के रंग मुबारक हो,फूलों की खुशबू मुबारक हो,हमारी ओर से आपको होली मुबारक हो।
मछली को इंग्लिश में कहते हैं फिश,हम आपको बहुत करते हैं मिस,हमसे पहले कोई न कर दे आपको विश,इसलिए एक दिन पहले ही कर रहे है विश।
पूर्णिमा का चांद रंगों की डोली,चांद से उसकी चांदनी बोली,खुशियों से भरे आपकी झोली,मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।
रंगों का त्योहार मुबारक हो,खुशियों की फुहार मुबारक हो,सात रंग से सजे आपका जीवन,एक नहीं दो नहीं सौ सौ बार मुबारक।
ऐ भगवान ! आज तो रहम कर दे…मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग,कसम से, फिर ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे…Happy Holi
अर्ज़ है… सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… ?वाह… वाह… सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… ?वाह… वाह… मुबारक हो आपको हैप्पी होली…
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,खुद को करके काला पीला,तेरी गली पहुँच जाऊँगा…☺️तू सोचती रह जाएगी,और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा… Happy Holi
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,ख्वाइशों से भरा हो हर पल… दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे…आपको आनेवाला हर पल…
इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है,तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है,तुझे अपनी बाहों में उठा के,मेरे होंठो को तेरे होंठो से मिलाना है…
तुम जो साथ हो हर दिन मेरी तो होली है, सात रंगों से भरी दुनिया मुझे लगती है, तेरे प्यार के रंग में डूबके मुझको, हसीं रंग भरी दुनिया की हर शाम लगती है…
ऐसे मनाना होली का त्योंहार,पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार…यहीं मौसम है अपनो से गले मिलने का,तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार…
त्यौहार ये रंग का,त्यौहार ये भंग का,मस्ती में मस्त हो जाओ आज,होली में दुगना मज़ा है यार के संग का !होली मुबारक हो…
दिल ने एक बार और हमारा कहना माना है…इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है…
दिलों को मिलाने का मौसम है,दूरीयाँ मिटाने का मौसम है,होली का त्यौहार ही ऐसा है,रँगों में डूब जाने का मौसम है…HAPPY HOLI
निकलो गलियों में बना कर टोली,भिगा दो आज हर एक की झोली,कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
पिचकारी की धार,गुलाल की बौछार,अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार।
पूनम का चाँद, रंगों की डोली,चाँद से उसकी चांदनी बोली,खुशियों से भर दे सबकी झोली… मुबारक हो आपको ये होली।
दिल सपनों से houseful है,पूरे होंगे वो doubtful है,इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है…Happy Holi
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
मेशा मीठी रहे आपकी बोली,खुशियों से भर जाये आपकी झोली,आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली…
होली के दिन की मुलाकात याद रहेगीरंगों कि ये बरसात याद रहेगीआपको मिले रंगीन दुनिया हमेशाये मेरी दिल की दुआ रहेगीहोली कि शुभकामनाएँ!
ये रंगो का त्यौहार आया है,साथ अपने खुशियाँ लाया है,हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,सबसे पहले भिजवाया है…
ऐसे मनाना होली का त्योहार,पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार…
खा के गुजिया, पी के भंग,लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग,बजा के ढोलक और मृदंग,खेलें होली हम तेरे संग…!
वो गुलाल की ठंडक,वो शाम की रोनक,वो लोगों का गाना,वो गलियों का चमकना,वो दिन में मस्ती,वो रंगों की धूम,होली आ गई है… होली है…!
सतरंग रंग लिए आए होली,गॉव शहर में छाई होली,रंगों में दुबे साथी सजनी,होली है और धूम मची है,भांग की खुमारी छाई है,तन में मस्ती मन में मस्ती,होली की मस्ती सब और छाई है…!
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,और हम वो हैं जो “Happy-Holi” कहने के लिए,मार्च का इंतज़ार नहीं करते…
भीगा के तुझे पानी में, तेरे साथ भीग जाना है ।होकर रंगों से रंगीन आज, अपने गालों से रंग तेरे गालों पर लगाना है ।।
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार, वृन्दाबन की सुगंध ,बरसाने की फुहार ! राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!
रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला हर्ष का हरा, लावण्य कि लाली, प्रेम के जल में हमने मिला ली, उस रंग से मै खुद को रंग दूँ इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ सभी प्रियजन जो मेरी ओर से होली की हार्दिक शुभकामनायें….
होलिका दहन क साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों, अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले नववर्ष में प्रेम, उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें । होली की हार्दिक शुभकामनायें।
राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो सबको रंगों की होली
त्यौहार है ये रंग का; त्यौहार ये भंग का; मस्ती में मस्त हो जाओ आज; होली में दुगना मज़ा है यार के संग का!सभी मित्रों को मेरी ओर से होली मुबारक हो!
अपनी गृहस्थी को कुछ इस तरह बचा लिया करो,कभी आँखें दिखा दी कभी सर झुका लिया करो ।।आपसी नार…
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली,चाँद से उसकी, चांदनी बोली,खुशियों से भरे, आपकी झोली,मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली !!
होली कब है ,कब है होली …कहते कहतेआ गयी होली…‘गब्बर सिंह’ जी घूम रहे हैं ,भांग को खाके झूम रहे हैं..
उनका ठिकाना तो दिल में थाहमारे पर उनसे दो क़दम आया ना गयाहमने रो कर पूछा क्यों तोड़ दिया प्यार का वादाउसने हस कर कहा , बस निभाया ना गया.
फूलों ने खिलना छोड़ दियातारों ने चमकना छोड़ दियाहोली में बाकी हैं अभी से दो दिनफिर आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया?शुभ होली
तुम्हारी याद में आंसू …….. बहाना यूँ जरूरी हैरुके दरिया के पानी को तो प्यासा भी नहीं छूता
हमद’ जी , ‘सुरमा भोपाली’, देखो जी ‘मौसी’ भी आली. नाच रहे ‘चाचा इमाम’ जी,’राधा’ भी करती सलाम जी..
तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,जो भी कमाया यही रह जाना है ! कर ले कुछ अच्छे कर्म, …
जीवन के हर रंग दोस्तों से है,कोई लाल, कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,पर जब भी आपको देखते है,दिल बस यही पूछता है,यह नया रंग कोनसा है…Happy Holi
सारे मिल के ख़ुशी मनाएं , एक दूजे पे रंग बरसायें..पढ़ें और सबको समझाएं, ये है अपनी “हास्य कविताएँ”..
सताने को तुम्हे अक्सर हमारा जी किया हैपर तुम्हारी मुस्कराहट …. लुत्फ़ ये लेने नहीं देती
ये जो रंगों का त्यौहार है, इस दिन ना हुए लाल पिले तो ज़िन्दगी बेकार है, रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है.
प्यार, स्नेह, समर्पण, दुलार, महोब्बत, सदभावना, सद्विचार, इन् सात रंगों की रहे बौछार, आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार.
आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, हार्दिक शुभकामनाये!
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी, खुशियों के रंगो से भरी हो, मेरी यही कामना है…
आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर मेरे और मेरे परिवार की तरफ से, हार्दिक शुभकामनाये!
होली के रंगो की तरह आपकी जिंदगी भी, खुशियों के रंगो से भरी हो, मेरी यही कामना है…
“पड़ोसन” के साथ “होली” खेलते वक्त, ध्यान रखे वरना, बगैर रंग डाले पत्नी आपका,गाल” “लाल” कर सकती है… “जनहित में जारी” Happy Holi!
होली के खूबसूरत रंगों की तरह, आपको और आपके पुरे परिवार को, हमारी तरफ से बहुत-बहुत, रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये…!
बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने की, कौन सा रंग लगाऊ तुम्हे, मैंने भी कह दिया की, मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है…!
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाये आपकी झोली, आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली…
ये लो, होली का गिफ्ट “पिचकारी” अब मम्मी को तंग मत करना, ओके. “HAPPY HOLI” In Advance To U & Ur Family.
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत; रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल; दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली; मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी , प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी , ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
ये रंगो का त्यौहार आया है,साथ अपने खुशियाँ लाया है,हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,सबसे पहले भिजवाया है…**हैप्पी होली**
तुम भी झूमे मस्ती में,हम भी झूमे मस्ती में,शोर हुआ सारी बस्ती में,झूमे सब होली की मस्ती में… हैप्पी होली
निकलो गलियों में बना कर टोली,भिगा दो आज हर एक की झोली,कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली..!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली..!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
Also Read: Top 20 Best Wishes for Holi 2022
Read Also: Happy Holi 2022 Wishes for Corporate
Read Also: Happy Holi 2022 Wishes to Uncle
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.