संबंधित खबरें
Today Horoscope: साल 2025 का पहला दिन और बुधवार का शुभ संयोग, इन 5 राशियों के लिए गुड लक लेकर आया है साल, जानें आज का राशिफल आप!
January Rashifal 2025: मेष से लेकर मीन तक कैसा रहेगा आपके लिए ये जनवरी का महीना…धन, संपत्ति और प्रेम किसके हिस्से आएगा क्या?
क्या कभी देखा है बाल नागा साधु? 8 साल का ये बच्चा साधुओं की नगरी में है इतना खूंखार, जिसे देखकर भी बड़े-बड़ो की होती है हालत खराब
कौन थे काक भुशुण्डी? जिन्होंने पहले पाया शिव से श्राप फिर ऋषियों को भी किया घोर अपमान, फिर भी कहलाए इतने बड़े राम भक्त
कैसा रहेगा आपका साल 2025 वार्षिक राशिफल? मेष से लेकर मीन तक जानें सभी अपने ग्रहों की चाल और दशा?
रात में सोने से पहले इन 2 चीजों से कर लें ये उपाय, बेकाबू हो उठेगा बैंक बैलेंस, खुल जाएगा आपका भाग्य!
India News (इंडिया न्यूज़), Fruit Tree: घर के हर वस्तु का एक अलग ही महत्व होता है वहीं, वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि, घर में पेड़ पौधे जरूर आपको लगाने चाहिए। पेड़ पौधे घर में सकारात्मकता का संचार फैलाते हैं। यह घर में वास्तु दोष को दूर कर देते हैं। इसके साथ ही हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि, सभी पेड़ पौधे घर के लिए सही नहीं रहते हैं। अगर आप कभी भी घर में पेड़ पौधों को लगाने की सोचते हैं तो कई लोग फलदार पेड़ को ही चुनते हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हर फलदार पेड़ घर के लिए शुभ नहीं होता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने इसको लेकर विस्तार से बताया है कि कौन से पेड़ लगाने चाहिए और कौन से नहीं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी…
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि, घर में फलदार पेड़ जरूर लगाने चाहिए। घर में फलदार वृक्ष के लगने से नकारात्मकता संचार नहीं होता है और जीवन में खुशहाली आती है। घर में परिवार का कोई भी सदस्य नजर लगने की वजह से परेशान है, तो वह उतर जाती है। वहीं, कुछ फलदार पेड़ के लगने से भर से घरों की कायाकल्प हो जाती है। इसके प्रभाव से घर का वास्तु दोष खत्म हो जाता है। परिवार के सदस्यों को आर्थिक लाभ होता है। घर का कोई भी सदस्य लंबे समय से बीमार हो तो वह ठीक हो जाता है। इससे फलदार पेड़ के लगने से घर की उन्नति हो जाती है।
घर में फलदार पेड़ को लगाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसकी दिशा वास्तु के हिसाब से हो। पूर्व दिशा या फिर उत्तर-पूर्व की ओर फलदार वृक्ष को लगाएंगे, तो बहुत ही शुभ होगा। यह ध्यान भी रखें कि यह पेड़ कभी भी सूख न पाए।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.