होम / Ganga Dussehra 2024: कब मनाया जाएगा गंगा दशहरा? जानें तारीख, मुहूर्त- Indianews

Ganga Dussehra 2024: कब मनाया जाएगा गंगा दशहरा? जानें तारीख, मुहूर्त- Indianews

Mahendra Pratap Singh • LAST UPDATED : May 22, 2024, 3:00 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Ganga Dussehra 2024: पंचांग के अनुसार गंगा दशहरा का त्योहार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर मां गंगा की पूजा करने और पवित्र नदी में स्नान करने की परंपरा है। मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन अन्न, जल और अन्य वस्तुओं का दान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हैं गंगा दशहरा की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।

गंगा दशहरा 2024 तारीख और शुभ समय

पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून को सुबह 02:32 बजे शुरू होगी और 17 जून को सुबह 04:43 बजे समाप्त होगी. ऐसे में गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जाएगा.

Vat Savitri Vrat 2024: इस सुहागन महिलाएं करेंगी वट सावित्री की पूजा, जानें क्या है मुहूर्त और पूजा विधि – Indianews

गंगा दशहरा पूजा विधि

  • गंगा दशहरा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर देवी-देवताओं का ध्यान करके दिन की शुरुआत करें।
  • इसके बाद पवित्र नदी में स्नान करें। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो घर पर ही नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें।
  • अब तांबे के लोटे में जल लें, उसमें गंगा जल, अक्षत और फूल डालें और सूर्य देव को अर्घ्य दें.
    साथ ही दीपदान भी करें.
  • इसके बाद गंगा आरती करें और मंत्रों का जाप करें।
  • अपनी श्रद्धा के अनुसार गरीबों को अन्न, धन और वस्त्र का दान करें।
  • नहीं मिलेगा मेहनत के मुताबिक फल, जानिए क्या कहते हैं 21 मई को जन्मे लोगों के सितारे

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT