संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस 1 राशि की किस्मत में लिखा है आज बड़ा बदलाव, तो इन 3 जातकों को मिलेगा उनका बिछड़ा प्यार, जानें आज का राशिफल
साल 2025 लगते ही पूरे 12 साल के बाद गुरु करेंगे मिथुन और कर्क राशि में प्रवेश, जानें कितने फायदों से भर देंगे आपका दामन?
क्या सच में यूरोपीय देशों से पहले भारत में हो चुकी थी ईसाई धर्म की शुरुआत? आखिर क्या है हिंदुस्तान के सबसे पुराने चर्च की कहानी?
साल 2025 के पहले ही दिन घर के मैन डोर पर बांध दे बस ये एक चीज, पूरा साल धन-धान्य से भर देंगी मां लक्ष्मी
फर्जी है Christmas Tree? नहीं है बाइबल से कोई कनेक्शन, सिर्फ एक छोटी सी चीज पहुंचाती है ईश्वर तक
पांडव-कौरव नहीं…ये है Mahabharat का असली पापी, छुपकर चली ऐसी चाल…भगवान कृष्ण भी नहीं पाए रोक?
India News (इंडिया न्यूज), Vastu shankh ke niyam: समुद्र मंथन से 14 रत्न प्राप्त हुए। इन्हीं रत्नों में से देवी लक्ष्मी भी समुद्र से प्रकट हुईं। देवी लक्ष्मी की तरह शंख भी समुद्र मंथन से प्राप्त हुआ था इसलिए शंख को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि शंख पर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है और अगर आप शंख को घर में रखते हैं तो आपको सौभाग्य की प्राप्ति होती है और यह आर्थिक लाभ के द्वार भी खोलता है। पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों के दौरान शंख बजाने से वातावरण शुद्ध होता है और आपके घर में सुख-समृद्धि आती है। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शंख रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, लेकिन शंख को घर में रखने का शुभ प्रभाव आपको तभी मिलेगा, जब आप घर में शंख रखने से जुड़े नियमों का पालन करेंगे। आइए जानते हैं घर में शंख रखने से जुड़े क्या नियम हैं।
शंख रखने के लिए सबसे अच्छी जगह आपके घर का पूजा कक्ष है क्योंकि पूजा कक्ष अन्य स्थानों की तुलना में साफ-सुथरा होता है। आपको पूजा घर में भी शंख को हमेशा भगवान के पास रखना चाहिए। शंख को लाल या पीले कपड़े पर रखें। साथ ही इसे ढककर भी रखें। इससे शंख में धूल नहीं जाएगी और शंख की पवित्रता बनी रहेगी। आप चाहें तो जहां पूजा सामग्री रखें वहां शंख भी रख सकते हैं।
शंख को हर बार इस्तेमाल करते समय यानी बजाने के बाद, पूजा से पहले और बाद में शुद्ध करना बहुत जरूरी है। शंख बजाने के बाद एक कटोरी में जल और गंगाजल दोनों मिला लें। – अब शंख को पानी में डुबाकर निकाल लें। इसके बाद शंख को साफ कपड़े से साफ करके सुखा लें और वापस मंदिर में रख दें। यह क्रिया हमेशा शंख बजाने के बाद करें। इससे शंख शुद्ध हो जाता है।
शंख को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इसे शंख का अपमान माना जाता है। शंख को हमेशा कपड़े पर रखना चाहिए। अगर आपको शंख को पानी से साफ करना भी पड़े तो इसे पानी से निकालकर किसी कपड़े में लपेटकर साफ कर लें। इसे कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। साथ ही साफ करने के बाद शंख को कपड़े से अच्छी तरह सुखाकर ही रखें। इस पर पानी की बूंदें नहीं रहनी चाहिए।
शंख की सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने के लिए शंख को सही ढंग से रखना बहुत जरूरी है। शंख में कभी भी पानी भरकर न रखें। शंख का मुंह ऊपर की ओर रखना चाहिए, इससे शंख से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा पूरे घर में फैलती है। शंख को हमेशा भगवान विष्णु, लक्ष्मी और भगवान कृष्ण के पास रखें। इससे शुभ प्रभाव और भी अधिक बढ़ जाता है।
शंख को घर की पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए। कोशिश करें कि आपके घर का मंदिर भी पूर्व दिशा की ओर हो। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है। पूर्व दिशा के अलावा आप उत्तर-पश्चिम दिशा में भी शंख रख सकते हैं। इससे भी मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है।
धन प्राप्ति के लिए शंख का उपाय अवश्य करना चाहिए। पूजा के बाद शंख में गंगाजल भरकर पूरे घर में छिड़कें। इसके बाद मां लक्ष्मी से धन और मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें। इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और घर में सकारात्मकता का वास होता है। इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है और धन लाभ होता है।
बहुत से लोग शंख बजाने का अभ्यास करते हैं लेकिन ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है। बिना वजह शंख नहीं बजाना चाहिए। आप पूजा से पहले और बाद में शंख बजाने का अभ्यास कर सकते हैं, लेकिन बिना वजह शंख न बजाएं। इससे घर में नकारात्मकता फैलती है। शंख बजाने से वातावरण शुद्ध होता है। शंख की ध्वनि से वातावरण में मौजूद छोटे-छोटे बैक्टीरिया मर जाते हैं, जिससे आप बीमारियों से बचे रहते हैं।
NEET UG 2024 : दिल्ली एम्स को टक्कर देता है ये मेडिकल कॉलेज, 50 रुपये है हॉस्टल की फीस-Indianews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.