Gold Jewellery bad Signs: सोना सिर्फ एक कीमती धातु नहीं है, हिंदू मान्यताओं और ज्योतिष में इसे शक्ति और खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है व इसे देवी लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है.लेकिन कभी-कभी, किसी वजह से, सोना अशुभ संकेत भी दे सकता है. अगर आपको ये संकेत दिखें, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ये संकेत आने वाली मुसीबत, पैसे का नुकसान या ग्रहों के बुरे असर की चेतावनी हो सकते हैं.
आइए जानते हैं, ज्योतिष और वास्तु के अनुसार, सोने में कौन से बदलाव अशुभ माने जाते हैं.
सोने की ज्वेलरी से मिलने वाले इन 5 संकेतों को नजरअंदाज न करें.
ज्वेलरी का टूटना
अगर आप लंबे समय से ज्वेलरी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उनका कमजोर होकर टूटना आम बात है. लेकिन, अगर ऐसा बार-बार हो, तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. खासकर अगर ब्रेसलेट, चेन, मंगलसूत्र या अंगूठी बार-बार बिना किसी वजह के टूटते हैं, तो इसे अशुभ माना जाता है. ऐसा तब होता है जब आपकी कुंडली में मंगल या राहु का बुरा असर बढ़ जाता है. ऐसी घटनाएं रिश्तों में तनाव, बड़े खर्च या किसी बुरी घटना का संकेत देती हैं. इसलिए, टूटी हुई ज्वेलरी को तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए.
सोने की ज्वेलरी का रंग बदलना
अगर आपकी सोने की ज्वेलरी अचानक फीकी पड़ जाए, काली पड़ जाए या उसकी चमक चली जाए, तो इसे सूरज की एनर्जी कम होने का संकेत माना जाता है. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, यह सेहत से जुड़ी दिक्कतों, इनकम में कमी और नेगेटिव एनर्जी की ओर इशारा करता है.
सोने की ज्वेलरी पर धब्बे और दाग
सोने की ज्वेलरी पर अनचाहे निशान, लकीरें या दाग परिवार के किसी सदस्य पर ग्रहों का दबाव बढ़ने का संकेत माने जाते हैं. ऐसे संकेत खासकर मंगल, शनि या राहु के असर में जयादा होते हैं.
सोना खोना
बहुत से लोगों की सोने की ज्वेलरी बार-बार खो जाती है. अगर सोने की ज्वेलरी एक से ज्यादा बार खो जाए, तो यह इस बात का साफ़ संकेत है कि आपकी कुंडली में सूर्य और बृहस्पति कमजोर हो रहे हैं. इसलिए, आपको सावधान रहने की जरूरत है.