India News (इंडिया न्यूज), Jagannath Rath Yatra: नाथों के भगवान, भगवान जगन्नाथ, चार दिनों के बाद गर्भगृह में लौट आए हैं। अब भक्त 350 दिनों तक भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र के दर्शन कर सकेंगे। रविवार को भगवान के मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना के साथ-साथ दैनिक अनुष्ठान, आरती व भोग का भी आयोजन किया गया। वहीं आपको बता दें कि उससे पहले कई जगहों पर भगवान की रथ यात्रा निकाली गई। बात करें दिल्ली की तो भगवान् श्री जगन्नाथजी की कृपा से इस्कॉन मंदिर ग़ज़ियाबाद के द्वारा राज नगर एक्सटेंशन में दूसरी बार भगवान श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन 9 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को बड़ी धूमधाम से किया गया। आपको दिखाते हैं इससे जुड़ी कुछ भव्य तस्वीरे।
इसमें हजारों भक्तों ने रोक बैंड के साथ हरिनाम संकीर्तन एवं नृत्य किया गया एवं क्रेन के द्वारा तीन बार 351 से ज्यादा प्रकार के भोग भगवान को अर्पित किये गए।
सुंदर गोपाल प्रभुजी (इस्कॉन मंदिर के जोनल सुपरवाइजर-वेस्ट यूपी एवं बिहार), मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता प्रभु एवं हमारे विशेष सहयोग KW मॉल के डायरेक्टर पंकज कुमार जैन, सविता केसरवानी ने मिलकर नारियल, कपूर भगवान के रथ का आरती एवं पूजन किया गया।
भक्तों के लिए पूरी सुविधा
यात्रा मार्ग के अनेक स्थलों पर पुलिस प्रशासन के सहयोग के साथ भक्तो के लिए जलपान की व्यवस्था हो रही थी , इस्कॉन के फ़ूड फ़ॉर लाइफ के माध्यम से स्वादिष्ट खिचडी एवम फलों प्रसाद का वितरण किया गया।
Surya Gochar 2024: सूर्य करेगा इस राशि में गोचर, 16 जुलाई से 16 अगस्त तक ये राशियां होगी मालामाल
बच्चों द्वारा रथयात्रा के आरंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। सुंदर गोपाल प्रभु जी (इस्कॉन मंदिर के जोनल सुपरवाइजर-वेस्ट यूपी एवं बिहार) ने श्री जगन्नाथ भगवान की कथा एवं अपने सुमधुर कीर्तन से सबको वृन्दावन की याद दिलवाई। कार्यक्रम के आरम्भ तथा अंत में सभी के लिए प्रसादम की भी व्यवस्था की गई। यात्रा को ड्रोन कैमरे से भी रिकॉर्ड किया गया।
रावण ने की थी कांवड़ की शुरूआत, भगवान शिव के लिए किया अखंड तप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.